दिव्यांगता : कक्षा 8 विज्ञान भारती पाठ 9

Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती III ) कक्षा 8 पाठ 9 दिव्यांगता solution pdf. If you have query regarding Class 8 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti III chapter 9 Divyangata, please drop a comment below.

दिव्यांगता

Exercise ( अभ्यास )

1- दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए –

क. श्रवण दिव्यांग असक्षम होते हैं –
1. सुनने में
2. बोलने में
3. सुनने एवं बोलने में (✔️ )
4. देखने में

ख. हड्डियों, जोड़ो या मांसपेशियों की अक्षमता को कहते हैं l
1. डिस्प्लेकिस्या
2. दृष्टिबाधिता
3. डिसग्राफिया
4. लोकोमोटर दिव्यांगता (✔️)

ग. विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है l
1. 3 जनवरी को
2. 3जून को
3. 3 दिसंबर को (✔️)
4. 3 अगस्त को

2- निम्नलिखित कथनों में से सही कथन पर सही(✔️) का और गलत कथन पर गलत (❌️) का चिन्ह लगाइए –

क. प्राथमिक उपचार पेटी में मलहम एवं कुछ दवाऐ होनी चाहिए l (✔️)
ख. एंटीसेप्टिक क्रीम संक्रमण से बचाने के लिए उपयोग की जाती है l (✔️)
ग. अंतिम दिनांक वाली दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए (✔️)
घ. डिसग्राफिया सुसंगत ढंग से ना लिख पाने की अक्षमता है l (✔️)
ड. दिव्यांग साथियों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व नहीं है l (❌️)

3- रिक्त स्थानों की पूर्ति करिए –

क. मानसिक दिव्यांगता से पीड़ित व्यक्तियों की वृद्धि लब्धि सामान्य से काफी — मंद — होती है l
ख. डिस्लेक्सिया कोई — मानसिक — बीमारी नहीं है l
ग. प्राथमिक उपचार के लिए उपयोगी दवाइयों को जिस बॉक्स में रखा जाता है उसे — प्राथमिक उपचार पेटी — कहते हैं l
घ. पहला पैरा – ओलंपिक खेल का आयोजन सन — 1960— में — रोम — में किया गया थाl

4- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी कार्य पुस्तिका में लिखिए –

प्रश्न क. प्राथमिक उपचार से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – प्राथमिक उपचार से यह तात्पर्य है कि चोट लगने पर यदि पीड़ित को तुरंत उपचार ना दिया जाए तो उसकी स्थिति और भी बिगड़ सकती है इसलिए चोट लगने पर या बीमार होने पर तुरंत उपचार दिये जाने वाले उपचार को प्राथमिक उपचार कहते हैं l

प्रश्न ख. दिव्यांगता से आप क्या समझते हैं श्रवण दिव्यांगता के बारे में बताइए –

उत्तर – दिव्यांगता – दिव्यांगता एक व्यापक शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ शरीर के किसी अंग की बनावट में कमी होना l विश्व स्वास्थ्य संगठन (W. H. O.)के अनुसार अक्षमता किसी व्यक्ति को अलग-अलग तरह से प्रभावित करती है जिससे दिन प्रतिदिन की क्रिया प्रभावित होती है उसे दिव्यांगता कहते हैं l
श्रवण दिव्यांगता – किसी व्यक्ति का पूरी तरह से ध्वनि सुनने में असक्षम होना श्रवण दिव्यांगता कहलाता है या कान के पूर्ण विकास के अभाव या कान के बीमारी या चोट लगने की वजह से हो सकता है श्रवण बाधिता के कारण बच्चा बोलने में सक्षम नहीं हो पाता है l

प्रश्न ग. प्राथमिक उपचार पेटी में कौन-कौन सी वस्तुएं होनी चाहिए –

उत्तर- प्राथमिक उपचार पेटी में निम्नलिखित वस्तुएं होती हैं –

  1. अस्पताल में उपयोग की जाने वाली रूई, पट्टियां, पिन, कैची, डॉक्टरी थर्मामीटर, चम्मच,ग्लास,साबुन, तौलिया ( छोटा ), माचिस, टॉर्च आदि l
  2. कुछ दवाइयां होनी चाहिए जैसे पैरासिटामॉल , डिटॉल, टिचंर, ग्लूकोस ओ.आर. एस.का पैकेट, पेन बॉम, एंटीसेप्टिक, क्रीम, नमक, शक्कर आदि होनी चाहिए |

प्रश्न घ. दिव्यांगजनों के प्रति हमारा क्या सामाजिक दायित्व है ?

उत्तर – हमारा दायित्व है कि हम दिव्यांगों की शरीर स्थिति को नजरअंदाज करते हुए उनके आत्मविश्वास एवं मनोबल को बढ़ाएं और उनके कार्य क्षमताओं को देखते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें l दिव्यांग -साथियों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करें उन्हें सामान्य जीवन व्यतीत करने में मदद करें ताकि हमारे दिव्यांग-साथी अन्य लोगों के सामान पूरी आत्मसम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सके l

प्रश्न ड. डिस्लेक्सिया एवं डिसग्रफिया से आप क्या समझते हैं l

उत्तर – डिस्लेक्सिया – डिस्लेक्सिया पढ़ने लिखने से संबंधित विकार है जिसमें बच्चों को शब्द पहचान ने पढ़ने, याद करने और बोलने में परेशानी होती है इनकी उच्चारण क्षमता सामान बच्चों की अपेक्षा काफी कम होती है या 3- 15 साल के बच्चों में सामान्यत : पाया जाता है l डिस्लेक्सिया कोई मानसिक रोग नहीं है l

डिसग्राफिया – डिसग्राफिया सुसंगत (अच्छे ढंग से ) रूप से न लिख पाने की एक अक्षमता है यह एक दिमाग की बीमारी की पहचान के रूप में चिन्हित है डिसग्राफिया एक प्रकार का लेखन विकार है जो लेखन के कौशल पर असर डालती है डिसग्राफिया से पीड़ित बच्चों को सही रूप में लिखने पढ़ने में कठिनाई होती है तथा इनकी लिखने की गति धीमी होती है l

MasterJEE Online Solutions for Class-8 Science Chapter 9 दिव्यांगता. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
error: Content is protected !!