22 सप्ताह की आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका 2022-23 (Adharshila Kriyanvayan Sandarshika Bhasha Ganit) आधारित शिक्षण योजना द्वारा कक्षा 1 से 3 तक की कक्षाओं में 1 अगस्त 2022 से शिक्षण किया जा रहा है | कक्षा 1. कक्षा 2 एवं कक्षा 3 में भाषा के तीन कालांश निर्धारित हैं | निपुण भारत संदर्शिका में प्रत्येक कालांश के लिए अलग-अलग कार्य भी निर्धारित किए गए हैं |
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका भाषा (Adharshila Kriyanvayan Sandarshika bhasha)
कक्षा 1 से 3 तक की कक्षाओं के प्रथम 3 कालांश भाषा शिक्षण के लिए रखे गए हैं | प्रथम कालांश में मौखिक भाषा विकास और सम्बंधित लेखन, द्वितीय कालांश में डिकोडिंग और कार्यपत्रक पर कार्य तथा तृतीय कालांश में पठन पर कार्य किया जाएगा |
भाषा की साप्ताहिक एवं दैनिक योजना
कक्षा 1,2 एवं 3 भाषा की आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका की रूपरेखा
सप्ताह के प्रथम चार दिन
सप्ताह के प्रथम चार दिन अलग-अलग शिक्षण उद्देश्यों पर आधारित शिक्षण योजनाओं पर कार्य किया जाएगा | कक्षा 1,2 और 3 में भाषा शिक्षण के लिए तीन कालांश होंगे | प्रथम कालांश 40 मिनट का होगा, जिसमें मौखिक भाषा विकास एवं सम्बंधित लेखन पर कार्य किया जाएगा | द्वितीय कालांश 60 मिनट, जिसमें डिकोडिंग एवं कार्यपत्रकों पर कार्य होगा | तृतीय कालांश 20 मिनट, जिसमें पठन पर कार्य किया जाएगा |
कालांश 1 एवं 3 में शिक्षण योजना के अनुसार कार्य किया जाएगा | कालांश 2 में शिक्षण योजना के अनुसार डिकोडिंग पर कार्य एवं उसके उपरान्त कार्यपुस्तिका में सम्बंधित दिवस के लिए निर्धारित कार्यपत्रक पर कार्य करेंगे | तत्पश्चात ट्रेकर में चिन्हित करेंगे |
सप्ताह का पांचवा दिन
पांचवे दिन पुनरावृत्ति पर कार्य होगा, जिसमें सप्ताह के प्रथम चार दिवसों में सीखी गई दक्षताओं पर पूरी कक्षा के साथ पुनरावृत्ति की जाएगी | कालांश 1 एवं 3 में शिक्षण योजना के अनुसार कार्य किया जाएगा | कालांश 2 में पहले चार दिन सीखी गई दक्षता पर आधारित पुनरावृत्ति शिक्षण योजना के अनुरूप कार्य करेंगे | तत्पश्चात ट्रेकर में चिन्हित करेंगे |
सप्ताह का छठा दिन
छठे दिन साप्ताहिक आकलन किया जाएगा | प्रथम कालांश में शिक्षण योजना के अनुसार मौखिक भाषा विकास पर कार्य एवं दूसरे तथा तीसरे कालांश में साप्ताहिक आकलन करेंगे उसके बाद आकलन के आधार पर रेमिडियल/पुनरावृत्ति पर कार्य करेंगे | तत्पश्चात ट्रेकर में चिन्हित करेंगे |
साप्ताहिक आकलन में जो बच्चे 50% से कम अंक प्राप्त करेंगे उनको समूह 1 में रखेंगे और उनके साथ रेमेडिअल कार्य होगा | जो बच्चे 50% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उनको समूह 2 में रखेंगे और उनके साथ उस सप्ताह सिखाई गई दक्षताओं पर पुनरावृत्ति अभ्यास किया जाएगा |
हर सप्ताह के अंत में प्रत्येक बच्चे की प्रगति समझने के लिए गृह कार्य हेतु एक कार्यपत्रक दिया गया है |
सावधिक आकलन (Adharshila Kriyanvayan Sandarshika bhasha)
भाषा में सभी बच्चों का सावधिक आकलन सप्ताह 9 और सप्ताह 18 में किया जाएगा | कार्यपुस्तिका में सावधिक आकलन प्रपत्र के माध्यम से सभी बच्चों के साथ पहले दो दिनों के तीनों कालांशो में सावधिक आकलन किया जाएगा |
आकलन से प्राप्त परिणामों को शिक्षक संदर्शिका के सावधिक आकलन ट्रेकर-1 के डिकोडिंग वाले कॉलम में भरें और समूह निर्धारण करें | समूह-1 के बच्चों के नाम पर गोला लगाएं | सावधिक आकलन के बाद सावधिक पुनरावृत्ति के लिए निर्धारित पाठ (कार्यपुस्तिका में दिए गए हैं) पर कार्य करें |
डिकोडिंग से सम्बंधित पुनरावृत्ति का कार्य कर रहे होंगे उन दिनों में प्रथम कालांश में मौखिक भाषा की दक्षता का आकलन करना है | आकलन से प्राप्त परिणामों को संदर्शिका के सावधिक आकलन ट्रेकर-1 के मौखिक भाषा वाले कॉलम में भरें | जो बच्चे दक्षता प्राप्त कर लें उनके नाम के आगे सही का निशान लगाएं और जिन बच्चों ने दक्षता प्राप्त नहीं की है, उनके नाम के आगे रिक्त (-) का निशान लगाएं |
आइकन एवं रंगों के संकेतक
भाषा की आधारशिला संदर्शिका में दी गई शिक्षण योजनाओं में अलग-अलग आइकन और रंगों का संकेत के रूप में उपयोग किया गया है | जिसे आप नीचे दिए गए चित्र से समझ सकते हैं |
संदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार साप्ताहिक एवं दैनिक कार्य में प्रगति को समझने एवं दूसरों के साथ साझा करने के लिए वार्षिक ट्रैकर का उपयोग किया जाएगा |
शिक्षण योजनाओं के साथ-साथ कार्यपुस्तिकाओं पर भी कार्य किया जाना है | कार्यपुस्तिकाओं में बच्चे आसानी से समझकर कार्य कर सकें इसके लिए विभिन्न रंगों के आइकन बने हुए हैं | जो नीचे दिए गए चित्र से आप समझ सकते हैं |
स्रोत: आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका भाषा 2022-23 एवं कार्यपुस्तिका (बेसिक शिक्षा परिषद उ०प्र०)
If you have any suggestions regarding nipun bharat sandarshika hindi, please send to us as your suggestions are very important to us.