निपुण भारत लक्ष्य पीडीऍफ़

उ०प्र० के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्रों के सीखने के परिणामों में सुधार के लिए, मार्च 2022 तक कक्षा 1-5 में सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्राप्त करना लक्ष्य निर्धारित किया गया था | इसी बीच भारत सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति NEP 2020 लागू की गई | इसके अंतर्गत निपुण भारत मिशन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है | सुधार के स्तर को मापने के लिए न्यूनतम दक्षताएं निर्धारित की गई हैं | इस पोस्ट में हम जानेंगे निपुण भारत लक्ष्य / प्रेरणा लक्ष्य (Nipun Bharat Prerna Lakshya) क्या है ? Free pdf download.

निपुण भारत लक्ष्य / प्रेरणा लक्ष्य (Nipun Bharat Lakshya)

मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए बुनियादी कौशलों जैसे – बच्चों की समझ के साथ पढ़ने और बुनियादी गणित की गणना करने क्षमता पर आधारित भाषा और गणित की कुछ न्यूनतम दक्षताएं निर्धारित की गयी थीं | जिन्हें प्रेरणा लक्ष्य नाम दिया गया था |

जबकि निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्यों में परिवर्तन करते हुए नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है | जिसे निपुण लक्ष्य ( Nipun Bharat Lakshya ) नाम दिया गया है | इन दक्षताओं को प्राप्त करने की समय सीमा 2025-26 निर्धारित की गई है |

निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के साधन के रूप में आधारशिला मॉड्यूल , ध्यानाकर्षण मॉड्यूल और शिक्षण संग्रह मॉड्यूल का निर्माण किया गया है | इन मॉड्यूलों में वे सभी शिक्षण तरीके और तकनीकियाँ शामिल हैं , जिनका कक्षा-शिक्षण के दौरान समुचित प्रयोग करके आसानी से प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है |

कोविड-19 महामारी के कारण सत्र : 2019-20 आधा और सत्र 2020-21 पूरा प्रभावित रहा है | ऐसे में सबसे महत्त्वपूर्ण है कि कैसे बच्चों को मुख्य धारा में लाया जाय | जब से विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित हुआ है | बच्चों के अधिगम स्तर में अप्रत्याशित गिरावट देखने में आई है |

अब इस अधिगम स्तर के अंतर को दूर करना सबसे बड़ा चैलेन्ज होगा | निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने की जो गति पहले दिख रही थी , कहीं न कहीं प्रभावित हुई है |

भाषा के निपुण लक्ष्य –

कक्षा-1 से 3 के बच्चों के अधिगम स्तर के मूल्यांकन हेतु निपुण लक्ष्य निम्नवत हैं –

निपुण लक्ष्य भाषा
बालवाटिकानिर्धारित सूची में से 2 अक्षर वाले 5 शब्दों को सही से पढ़ लेते हैं |
कक्षा 15 सरल शब्दों (2 अक्षर) से बने वाक्य पढ़ लेते हैं |
कक्षा 2अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं |
अनुच्छेद को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं |
कक्षा 3अनुच्छेद को 60 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं |
अनुच्छेद को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं |
निपुण लक्ष्य गणित
बालवाटिका10 तक की संख्याएं पढ़ लेते हैं |
दी गयी संख्याओं, वस्तुओं, आकृतियों एवं घटनाओं को क्रम में व्यवस्थित कर लेते हैं |
कक्षा 1एक अंकीय जोड़ एवं घटाव के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं |
कक्षा 2जोड़ (योग 99 तक) एवं घटाव (दो अंकीय) के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं |
कक्षा 3जोड़ (योग 999 तक) एवं घटाव (तीन अंकीय) के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं |
2 से 10 तक अंकों का गुना (गुणनफल 100 तक) के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं |

Nipun Bharat Lakshya Pdf Download

निपुण भारत लक्ष्य पीडीऍफ़ डाउनलोड करें –

Mission Prerna Lakshya pdf download

प्रेरणा लक्ष्य को पी डी एफ के रूप में यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है | अभी डाउनलोड करें –

मिशन प्रेरणा के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कुछ साधन (TOOLS) भी तैयार किये गए हैं | जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं | आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं |

Related posts :

You have just read Nipun Bharat Lakshya and pdf download . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

Contact Us :
Important Links :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!