आप सोच रहे होंगे SARAL APP क्या है और इसका प्रयोग कहाँ किया जाएगा ? आपने पूर्व शैक्षिक सत्रों में आयोजित SAT -1 और SAT -2 परीक्षा संपन्न कराई होंगी | जिसमें परीक्षा समाप्त होने पर उत्तर पुस्तिकाओं को ब्लाक मुख्यालय पर जमा करना, फिर कई महीने इंतज़ार के बाद परीक्षाफल का घोषित होना और परीक्षाफल का पीडीऍफ़ निकलवाने में मशक्कत करना आदि शामिल है | इतने सारे प्रयास के बावजूद परीक्षाफल में बहुत सारी त्रुटियाँ पायी गईं |
इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक नया एप लांच किया गया है , जिसकी सहायता से ये सारे कार्य कुछ ही मिनटों में संपन्न किये जा सकेंगे |
सरल ऐप (SARAL APP) क्या है ?
कोविड-19 के कारण पिछले तीन वर्षों के दौरान बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार प्रयासरत है | इस दौरान समय-समय पर रणनीतियों में कई बार बदलाव भी करना पड़ा | उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा पर कार्य किया जा रहा था | इसी बीच भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई | उ०प्र० सरकार ने तत्काल प्रभाव से निपुण भारत मिशन पर कार्य प्रारम्भ कर दिया | निपुण लक्ष्य की प्राप्ति की ओर कितने अग्रसर हैं इसके लिए समय-समय पर असेसमेंट के द्वारा जांचा जाएगा | ये परीक्षाएं त्रैमासिक आयोजित की जायेंगी | पहली त्रैमासिक परीक्षा लखनऊ और अयोध्या मण्डल में अक्टूबर 2022 में प्रस्तावित है |
इस एप्लीकेशन के नाम से ही स्पष्ट है कि यह किसी कार्यक्रम को सरल तरीके से संपन्न कराने के लिए बनाई गई है| आप जानते हैं कि किसी भी परीक्षा को संपन्न कराने के बाद सबसे अधिक समय उसके मूल्यांकन में लगता है| उससे ज्यादा समय उस परीक्षाफल को पोर्टल पर फीड करने में लगता है|
त्रैमासिक निपुण लक्ष्यों पर आधारित आकलन परीक्षाओं में बेसिक शिक्षा विभाग नया प्रयोग करने जा रहा है| इस बार प्रश्नपत्रों के साथ-साथ पृथक से OMR SHEET भी उपलब्ध कराई जायेगी| शिक्षक एप को इंस्टाल करके लॉग इन करेंगे | अब एप में दिए गए स्कैनर द्वारा ओएमआर शीट को स्कैन किया जाएगा| वैसे ही लर्निंग आउटकम पर आधारित परीक्षाफल पोर्टल पर स्वतः फीड हो जाएगा |
इस प्रक्रिया को अपनाने से जहाँ समय की बचत होगी , वहीं परीक्षाफल में भी शत-प्रतिशत शुद्धता रहेगी| सरल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है |
HOW TO DOWNLOAD SARAL APP
सरल ऐप को Google Play Store पर निःशुल्क उपलब्ध है, इस ऐप को जब चाहें डाउनलोड कर सकते हैं | नीचे दिए गए लिंक से भी सरल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं –
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और SARAL APP खोजें | आपको लिस्ट में से एप्प को खोजना है | इस एप्लीकेशन को इसके आइकॉन से पहचान सकते हैं जो इस प्रकार का है –
लिस्ट में दिख रहीं ऐप में इसको पढ़कर उस पर क्लिक करें | क्लिक करने पर इस प्रकार की विंडो खुलेगी |
INSTALL पर क्लिक करें , डाउनलोड होने के उपरान्त स्वतः इनस्टॉल हो जायेगी |
सरल ऐप पर लॉग इन करने के उपरान्त ही कार्य किया जा सकेगा | लॉग इन और पासवर्ड (राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा लखनऊ और अयोध्या मण्डल के सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया जा चुका है) के लिए ब्लाक एमआईएस कोऑर्डिनेटर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है | यह ऐप OCR तकनीक पर कार्य करती है |
Saral App की सहायता से OMR शीट कैसे स्कैन करें
सरल एप की सहायता से निपुण असेसमेंट टेस्ट की OMR Sheet को स्कैन किया जाएगा | यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि एप द्वारा स्कैन करने पर सही परिणाम तभी प्राप्त होगा जब ओ एम आर शीट सही ढंग से भरी गयी हो | ओएमआर शीट को कैसे भरें और सरल ऐप से स्कैन करने की सही प्रक्रिया क्या होगी जानने के लिए Read More ऑप्शन पर क्लिक करें |
MasterJEE online solutions for SARAL APP , How to install Saral App in hindi. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.