Saral App की सहायता से OMR शीट कैसे स्कैन करें

सरल एप की सहायता से निपुण असेसमेंट टेस्ट की OMR Sheet को स्कैन किया जाएगा | महत्वपूर्ण बात है कि एप द्वारा स्कैन करने पर सही परिणाम तभी प्राप्त होगा जब ओ एम आर शीट सही ढंग से भरी गयी हो | ओएमआर शीट को कैसे भरें और सरल ऐप से स्कैन करने की सही प्रक्रिया क्या होगी |

निपुण असेसमेंट टेस्ट (Nipun Assessment Test)

विशेष : निपुण असेसमेंट टेस्ट से पहले सभी छात्र-छात्राओं का डिटेल चेक कर लें, यदि कोई संशोधन आवश्यक है तो उसे प्रेरणा पोर्टल पर जाकर 08 सितम्बर 23 से पूर्व अवश्य सही कर लें | 08 सितम्बर 23 के पश्चात किया गया संशोधन सरल एप पर प्रदर्शित नहीं होगा |

निपुण लक्ष्य की प्रगति जानने के लिए त्रैमासिक निपुण लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं | बच्चों के अधिगम स्तर का सही आकलन करने के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट समय-समय पर आयोजित किया जाएगा | इस आकलन में प्रत्येक बच्चे का व्यक्तिगत आकलन किया जाएगा |

इससे हम प्रत्येक बच्चे के अधिगम स्तर की प्रगति समझ पायेंगे और अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेंगे | जिन विद्यार्थियों को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है ऐसे बच्चों की पहचान भी हो सकेगी | इस त्रैमासिक आकलन के लिए तीन महत्त्वपूर्ण साधनों की आवश्यकता पड़ेगी |

सरल ऐप से स्कैन करने की सही प्रक्रिया

कक्षा 1 से 3 तक के लिए प्रत्येक बच्चे के लिए अलग-अलग OMR शीट नहीं मिलेगी, बल्कि एक ओएमआर शीट 8 बच्चों के लिए प्रयोग में लायी जायेगी |

सबसे पहले छात्र/छात्रा की 9 अंकों की ID भरें | Id भरते समय ध्यान रखें की केवल मानक अंकों का प्रयोग किया जाय |

शिक्षक केवल उन्ही प्रश्नों के नीचे दिए गए गोलों को काला करेंगे, जिनका छात्र/छात्रा ने सही उत्तर दिया है | गलत उत्तर की दशा में गोले को खाली छोड़ दें |

सरल ऐप स्कैन प्रक्रिया
सरल ऐप स्कैन प्रक्रिया

कक्षा 4 से 8 के लिए सभी छात्र/छात्राओं को ओएमआर शीट भरने से सम्बंधित सावधानियाँ पहले से ही बताया जाना आवश्यक है, इससे त्रुटि होने की संभावना कम हो जायेगी | छात्र/छाराओं का नाम अंग्रेजी के Capital Letters में ही भरें |

सरल ऐप स्कैन प्रक्रिया
सरल ऐप स्कैन प्रक्रिया

MasterJEE online solutions for SARAL APP scanning process. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

Contact Us :
Important Links :
error: Content is protected !!