विद्युत धारा : कक्षा 8 विज्ञान पाठ 13

Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती III ) कक्षा 8 पाठ 13 विद्युत धारा solution pdf. If you have query regarding Class 8 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti III chapter 13 Vidyut Dhara, please drop a comment below.

विद्युत धारा

Exercise ( अभ्यास )

1- निम्नलिखित में सही विकल्प चुनकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –

क. अमीटर द्वारा मापा जाता है –
अ. विद्युत धारा (✔)
ब. विभवांतर
स. आवेश
द. विद्युत ऊर्जा

ख. किस सेल को पुनः आवेशित किया जा सकता है –
अ. शुष्क सेल
ब. डेनियल सेल
स. सीसा संचायक सेल (✔)
द. वोल्टीय सेल

ग. विद्युत विभवांतर का मात्रक है –
अ. कूलॉम
ब. ऐम्पियर
स. सेकेंड
द. बोल्ट (✔)

घ. ~~~ प्रतीक है –
अ. प्रतिरोधक का (✔)
ब. सेल का
स. वोल्टमीटर का
द. अमीटर का

ड. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है –
अ. I = Q × t
ब. I = Q / t (✔)
स . I = i / t
द. t = I × Q

2- निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

क. विद्युत धारा का मात्रक — ऐंपियर — होता है l
ख. प्रतिरोधक का मात्रा – ओम — होता है l
ग. रासायनिक ऊर्जा को — शुष्क सेल — द्वारा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है l
घ. लकड़ी — विद्युत रोधी –पदार्थ होता है l

3- निम्नलिखित कथनों में से सही कथन पर सही (✔) और गलत कथन पर गलत (❌) का चिन्ह लगाइए –

क. वोल्ट मीटर को परिपथ में श्रेणीक्रम में लगाते हैं l (❌)
ख. विद्युत बल्ब धारा के चुंबकीय प्रभाव पर कार्य करता है l (❌)
ग. तांबा विद्युत चालक पदार्थ है l (✔)
घ. विद्युत धारा का मापन बोल्ट मीटर से किया जाता है l (❌)

4- स्तंभ ( क ) का स्तंभ ( ख ) से मिलान कीजिए –

       स्तंभ ( क )       स्तंभ  (ख )

 क. अमीटर को जोड़ते हैं   --- --  स. श्रेणीक्रम में      
 ख.पुन :आवेशित नहीं हो सकता ---- अ. शुष्क सेल से
 ग. वोल्ट मीटर से नापते हैं ----  ब. विभवांतर
 घ. प्रतिरोधक ---------   य.   ओम
 ड.  मेंस से प्राप्त धारा -----  द. प्रत्यावर्ती

5- निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए –

प्रश्न 5 ( क.) विद्युत वाहक बल तथा विभवांतर

विद्युत वाहक बल –

  1. विद्युत सेल के दोनों ध्रुवों को संयोजकता द्वारा किसी विद्युत परिपथ में जोड़ने पर परिपथ में (सेल सहित ) विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है l
  2. विद्युत आवेश का प्रवाह के लिए आवश्यक ऊर्जा विद्युत सेल से प्राप्त होती है l
  3. इसका मात्रक जूल / कूलाम या बोल्ट होता है l
  4. जिसे सेल का विद्युत वाहक बल कहते हैं l विभवांतर –
  5. विद्युत सेल के दोनों धर्मों को संयोजकता द्वारा जोड़ने पर चालक में विद्युत धारा सेल के धन ध्रुव से ऋण ध्रुव की ओर प्रवाहित होने लगती है l
  6. आवेश प्रवाह के लिए आवश्यक ऊर्जा सेल द्वारा प्राप्त होती है l
  7. इसका मात्रक जूल / कूलॉम या बोल्ट होता है l
  8. एकांक आवेश को चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित होने में व्यय ऊर्जा को चालक के सिरों का विभवांतर कहते हैं l

प्रश्न-5 (ख. ) प्राथमिक तथा द्वितीयक सेल

प्राथमिक सेल –

  1. इसका आंतरिक प्रतिरोध अधिक होता है l
  2. इसको पुन :आवेशित नहीं किया जा सकता l
  3. इसका उपयोग घड़ी, टार्च , रिमोट आदि होता है l

द्वितीयक सेल –

  1. इसका आंतरिक प्रतिरोध कम होता है l
  2. इसको पुन : आवेशित किया जा सकता है l
  3. इसका उपयोग कार, ट्रक , इनवर्टर आदि होता है l

प्रश्न 5. (ग )- अमीटर तथा वोल्टमीटर

अमीटर

  1. विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मापन मीटर द्वारा किया जाता है l
  2. इसके परिपथ में श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है l
  3. आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य होता है l
  4. अमीटर का प्रतिरोध बहुत कम होता है

वोल्टमीटर –

  1. चालक के सिरों के बीच विभवांतर ज्ञात करने के लिए बोल्ट मीटर का प्रयोग किया जाता है l
  2. बोल्ट मीटर को उन बिंदुओं के मध्य समांतर क्रम में जोड़ा जाता है l
  3. आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है l
  4. वोल्टमीटर का प्रतिरोध एक बहुत अधिक होता है l

प्रश्न 6. निम्नलिखित किस भौतिक राशि का मात्रक है –

कूलॉम = आवेश
ऐंपियर = विद्युत धारा
वोल्ट = विभवांतर
जूल = ऊर्जा
ओम = प्रतिरोध

प्रश्न 7. धारा के निम्नलिखित प्रभाव पर आधारित एक एक उपकरण का नाम तथा उपयोग लिखिए –

( क. ) चुंबकीय प्रभाव – अमीटर एवं बोल्ट मीटर
( ख. ) ऊष्मीय प्रभाव -बल्ब, हीटर
( ग.) रासायनिक प्रभाव – विद्युत लेपन

प्रश्न -8. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

( अ.) फ्यूज तार क्या है इसका क्या उपयोग होता है यह किस मिश्रधातु से बना होता है l

उत्तर – यह सीसे और टिन से बनी मिश्र धातु का गलनांक वाला एक पतला तार होता है l जो विद्युत परिपथ में शॉर्ट सर्किट से होने वाली हानि से हमें बचाता है l

( ब.) 3 घरेलू उपकरण का नाम लिखिए l यह मेंस के साथ कैसे जोड़े जाते हैं l

उत्तर – घरेलू उपकरण बल्ब, पंखा , फ्रिज आदि l
घरों दुकानों तथा कारखानों में विभिन्न विद्युत उपकरणों को चलाने के लिए विद्युत लाइन बिछाई जाती है और इन विद्युत लाइनों में मेंस के द्वारा विभिन्न परिपथ को विद्युत धारा का प्रेषण किया जाता है मेंस में एक स्विच होता है जिसके द्वारा विद्युत धारा का प्रवाह परिपथ में किया जा सकता है या रोका जा सकता है l

प्रश्न 8. ( स. ) घरेलू विद्युत उपकरणों के प्रयोग में क्या सावधानियां रखनी चाहिए |

उत्तर – घरेलू विद्युत उपकरणों के प्रयोग में निम्न सावधानियां रखनी चाहिए –

  • विद्युत धारा के खुले तार को नहीं छूना चाहिए l
  • भीगे हाथों से स्विच को नहीं छूना चाहिए l
  • घरों में अच्छे विद्युत रोधी लेप वाले संयोजक तार लगाए जाएं l
  • विद्युत उपकरण मानक स्तर ( आई 0 एस 0 आई0) के ही प्रयोग में लाए जाएँ l
  • घरों में वायरिंग कराते समय उदासीन तार का संबंध पृथ्वी ( अर्थिंग ) से अवश्य किया जाए l
  • विद्युत परिपथ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा फ्यूज का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए l

प्रश्न 9. निम्नलिखित संख्यात्मक प्रश्नों को हल कीजिए –

प्रश्न 9.(अ. ) एक चालक तार का प्रतिरोध 3.0 ओम है l तार के सिरों के बीच 1.5 वोल्ट का विभवांतर है l तार में बहने वाली विद्युत धारा का मान ज्ञात कीजिए |

उत्तर - चालक तार का प्रतिरोध (R) = 3.0 ओम
तारों के सिरों के बीच विभवांतर (V) = 1.5 बोल्ट तार में बहने वाली विद्युत धारा (I)
                             = विभवांतर (V)/प्रतिरोध (R)
                          = 1. 5 / 3. 0
                          = 0.5 ऐंपियर 

प्रश्न – 9 (ब.) एक चालक में 40 कूलाम विद्युत आवेश 8 सेकेंड तक प्रवाहित किया जाता है l चालक में प्रवाहित विद्युत धारा का मान ज्ञात कीजिए l

उत्तर - चालक में विद्युत आवेश (q) = 40 कूलॉम समय (t) = 8 सेकेंड 
चालक में प्रवाहित धारा (I) = प्रवाहित आवेश / समय 
= 40 / 8 
= 5 ऐंपियर

MasterJEE Online Solutions for Class-8 Science Chapter 13 विद्युतधारा. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
error: Content is protected !!