Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती III ) कक्षा 8 पाठ 6 कोशिका से अंग तंत्र तक solution pdf. If you have query regarding Class 8 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti III chapter 6 Koshika se ang tantra tak, please drop a comment below.
कोशिका से अंग तंत्र तक
Exercise ( अभ्यास )
1- निम्नलिखित के सही विकल्प चुनकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –
- एक कोशिका जीव का उदाहरण है –
अ. मनुष्य ( )
ब. हाथी ( )
स. अमीबा ( ✔️)
द. बरगद ( ) - पादप कोशिकाओं की प्रमुख विशेषताएं हैं –
अ . कोशिका भित्ति ( )
ब. हरित लवक ( )
स. बड़ी रित्तिका ( )
द. उपरोक्त सभी (✔️ ) - कोशिका का ऊर्जा ग्रह कहा जाता है-
क. हरित लवक को ( )
ब. माइट्रोकांड्रिया को ( ✔️).
स. रित्तिका को ( )
द. राइबोसोम को ( ) - ऑक्सिन है –
क. जंतु हार्मोन ( )
ब. औषधि ( )
स. उत्सर्जी पदार्थ ( )
द. पादप हार्मोन (✔️) - फलों को पकाने के लिए कौन सा हार्मोन उपयोग किया जाता है-
क. ऑक्सिन ( )
ब. एबसिसिक अम्ल ( )
स. एथिलीन ( ✔️)
द. साइटोकइनिन ( )
2- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
क. जंतुओं में हार्मोन्स — अन्तःस्रावी ग्रंथियों —- द्वारा स्त्रावित होते हैं
ख. कोशिका सजीवों की– आधारभूत संरचनात्मक — एवं — कार्यात्मक — इकाई है
ग.– जिबरेलिन— उत्तक पौधों की लंबाई में वृद्धि करने में सहायक होता है l
घ. शरीर के बाह्रा सुरक्षात्मक आवरण बनाने में —एपीथिलियम— ऊतक सहायता करते हैं
ड. सामान रचना एवं कार्य करने वाली कोशिकाओं के समूह को– ऊतक — कहते हैं
3- निम्नलिखित के सही जोड़े बनाइए –
क. जड़ों के शीर्ष कलिकाओ में वृद्धि—- प्रविभाजी ऊतक
ख. मक्खी ——- बहुकोशिकीय जीव
ग. तंत्रिका ऊतक — जाइलम
घ. संवहन ऊतक —- संदेशों का संवहन
4- निम्नलिखित कथनों में से सही कथन पर सही (✔️) का और गलत कथन पर गलत (❌️) का चिन्ह लगाइए –
क. ह्रदय की मांसपेशियां निरंतर कार्य करती रहती हैं (✔️)
ख. फ्लोएम ऊतक जंतुओं में पाया जाता है (❌️)
ग. अमीबा बहुकोशिकीय जीव है (❌️)
घ. सजीव कोशिका से बने हैं (✔️)
ड. सभी कोशिकाओं में कोशिका भित्ति पाई जाती है (❌️)
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
प्रश्न 5. – कोशिका के किस भाग में कोशिकांग पाये जाते हैं ?
उत्तर- कोशिकांग, कोशिका के कोशिका द्रव्य में पाये जाते हैं l
प्रश्न 6. प्रविभाजी ऊतक की दो विशेषताएं बताइए ये कहां पाये जाते हैं ?
उत्तर – प्रविभावी ऊतक की विशेषताएं –
1.पौधों में वृद्धि कुछ निश्चित क्षेत्रों में (जल तथा तने ) की कलिकाओं के शीर्ष भाग में होती है ऐसा विभाजन उन भागों में पाए जाने वाले ऊतक के कारण होता हैl
- कोशिका सजीवों की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है प्रविभावी ऊतक पौधों की लंबाई में वृद्धि करने में सहायक होता है l
प्रश्न 7. किन्ही दो अन्त: स्त्रावी ग्रंथियों के नाम तथा उनके कार्य लिखिए l
उत्तर-1. पीयूष ग्रंथि 2. अग्नाशय ग्रंथि
अन्त: स्त्रावी ग्रंथियों के कार्य–
- पीयूष ग्रंथि – शरीर की वृद्धि करता है इसकी कमी से बच्चे की वृद्धि रुक जाती है l
- अग्नाशय ग्रंथि – रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है इसकी कमी से मधुमेह रोग हो जाता है l
प्रश्न 8. पादप तथा जंतु कोशिका में अंतर लिखिए l
उत्तर- पादप कोशिका-
- कोशिका भित्ति पाई जाती है
- हरित लवक पाए जाते हैं
- सेंट्रोसोम अनुपस्थित होते हैं
- रित्तिका बड़ी तथा संख्या में एक होती है
- केंद्रक परिधि की ओर हो सकता है
जंतु कोशिका-
- कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती हैl
- हरित लवक नहीं पाए जाते हैं l
- सेंट्रोसोम उपस्थित होते हैं l
- रित्तिकाये छोटी तथा संख्या में अधिक होती हैं l
- अधिकांश जंतु कोशिका में केंद्रक मध्य में होता है l
प्रश्न 9. केवल चित्रों के माध्यम से रेखित तथा आरेखित पेशी ऊतक में अंतर स्पष्ट कीजिए l
उत्तर – विद्यार्थी स्वयं करें
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class-8 Science Chapter 6 कोशिका से अंग तंत्र तक. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.