समृद्ध शिक्षक संदर्शिका गणित

मिशन प्रेरणा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से, बच्चों के लिए विद्यालय खुलने के पश्चात 100 दिन का एक विशेष उपचारात्मक शिक्षण अभियान चलाया जाएगा | किस प्रकार गणित विषय का उपचारात्मक शिक्षण किया जाय ? इसकी रूपरेखा समृद्ध माड्यूल Maths Samriddh module की शिक्षक संदर्शिकाओं में विस्तार से दी गयी है | इस पोस्ट में हम गणित समृद्ध मॉड्यूल के विषय में विस्तार से जानेंगे |

Maths Samriddh Module

उपचारात्मक शिक्षण के दौरान कक्षा 1, 2 के लिए गणित के तीन कालांश होंगे | जबकि कक्षा 3, 4 व 5 के लिए गणित के 2 कालांश निर्धारित किये गए हैं |

बेसलाइन आकलन

100 दिन उपचारात्मक शिक्षण प्रारंभ करने से पूर्व कक्षा 1 व 2 को छोड़कर सभी कक्षा के बच्चों का प्रारम्भिक आकलन किया जाएगा |यह कार्य शून्य सप्ताह में किया जाएगा|आकलन हेतु तीनों स्तर के परीक्षण प्रपत्र समृद्ध पुस्तिका (गणित) में दिया गया है |

बेसलाइन आकलन (आरंभिक परीक्षण) कैसे करें ?

  • कक्षा 3 व 4 में स्तर-1 और स्तर-2 के आकलन प्रपत्र (टूल) इस्तेमाल करना है |
  • कक्षा 5 में स्तर-1 , 2 और 3 तीनों का प्रयोग किया जाएगा |
  • आकलन प्रश्नों को ब्लैकबोर्ड पर भी लिखा जा सकता है |
  • बच्चों द्वारा प्रश्नों के दिए गए उत्तर के आधार पर उन्हें समूहों में विभाजित करना है |
  • सभी बच्चों के प्राप्तांक , मॉड्यूल में दिए गए आकलन प्रपत्र में लिखा जाएगा |

नोट : यदि किसी कक्षा के सभी बच्चे एकसमान दक्षता रखते हैं| तो केवल एक समूह में ही आवश्यक स्तर का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा|

समृद्ध मॉड्यूल गणित के तीन प्लान

  1. समृद्ध स्तर- 1
    • संख्या पूर्व ज्ञान
    • गिनती 1 से 50
    • संख्या पैटर्न ( 50 तक )
    • समूहीकरण की अवधारणा
  2. समृद्ध स्तर- 2
    • संख्या ज्ञान
    • संख्या पैटर्न (100 तक)
    • जोड़ व घटाव दो अंकों के साथ
    • एक अंकीय संख्याओं का गुणा
  3. समृद्ध स्तर- 3
    • संख्या ज्ञान (1-999)
    • जोड़ व घटाव तीन अंकों के साथ
    • दो अंकीय संख्या के गुणा और भाग
कक्षा 1 व 2 के लिए

ध्यान देने योग्य बात है कि कक्षा 1 व 2 के बच्चों का कोई प्रारंभिक आकलन नहीं होगा और दोनों कक्षाओं के सभी बच्चे एक ही समूह में रहेंगे |

कक्षा 1 और 2 के लिए समूह निर्धारण

बच्चों की उपलब्धिनिर्धारित समूहक्या पढ़ाया जाएगा
कोई बेसलाइन आकलन नहींकेवल 1 समूहसमृद्ध स्तर-1 में दी गई साप्ताहिक योजना के अनुसार शिक्षण कार्य

कालांश-1 में अवधारणाओं पर समझ विकसित करने का कार्य किया जाएगा| इस कालांश में गणितीय अवधारणा चार्ट (CMC) , गणित किट का बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा|

कालांश-2 और 3 में बच्चों के अभ्यास के अधिकाधिक अवसर प्रदान करेंगे और बीच-बीच में दोहराव भी करते रहेंगे|इस कालांश में अभ्यास कार्यपत्रक और गृहकार्य महत्त्वपूर्ण होंगे|

इस स्तर में मौखिक कार्य, श्यामपट्ट कार्य और कार्य पत्रक द्वारा आकलन करें|

कक्षा 3 व 4 के लिए

इस स्तर पर बेसलाइन असेसमेंट किया जाना है|अतः कक्षा 3 व 4 के सभी बच्चों का आरंभिक परीक्षण किया जाएगा और प्राप्तांकों के आधार पर उन्हें 2 समूहों में विभाजित करके शिक्षण कार्य किया जाएगा |

बेसलाइन आकलन के बाद 2 समूहों में निम्न प्रकार से शिक्षण कार्य किया जाएगा|

कक्षा 3 और 4 के लिए समूह निर्धारण

बच्चों की उपलब्धिनिर्धारित समूहक्या पढ़ाया जाएगा
स्तर-1 के टूल के सभी प्रश्नों को नहीं हल कर पा रहे हैं|समूह 1समृद्ध स्तर-1 में दी गई साप्ताहिक योजना के अनुसार शिक्षण कार्य
स्तर-1 के टूल के सभी प्रश्नों को सही हल कर पा रहे हैं और स्तर-2 के सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पा रहे हैं |समूह 2समृद्ध स्तर-2 में दी गई साप्ताहिक योजना के अनुसार शिक्षण कार्य
केवल कक्षा 5 के लिए

कक्षा 5 के सभी बच्चों का आरंभिक परिक्षण किया जाएगा और प्राप्तांकों के आधार पर उन्हें 3 समूहों में विभाजित करके शिक्षण कार्य किया जाएगा |

कक्षा 5 के लिए समूह निर्धारण

बच्चों की उपलब्धिनिर्धारित समूहक्या पढ़ाया जाएगा
स्तर-1 के टूल के सभी प्रश्नों को नहीं हल कर पा रहे हैं|समूह 1समृद्ध स्तर-1 में दी गई साप्ताहिक योजना के अनुसार शिक्षण कार्य
स्तर-1 के टूल के सभी प्रश्नों को सही हल कर पा रहे हैं और स्तर-2 के सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पा रहे हैं |समूह 2समृद्ध स्तर-2 में दी गई साप्ताहिक योजना के अनुसार शिक्षण कार्य
स्तर-1 के टूल के सभी प्रश्नों को सही हल कर पा रहे हैं ,स्तर-2 के सभी प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं लेकिन स्तर-3 के टूल के सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पा रहे हैं |समूह 3समृद्ध स्तर-3 में दी गई साप्ताहिक योजना के अनुसार शिक्षण कार्य

ध्यान देने योग्य विशेष बातें

कालांश-1 में अवधारणाओं पर समझ विकसित करने का कार्य किया जाएगा| इस कालांश में गणितीय अवधारणा चार्ट (CMC) , गणित किट का बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा|

कालांश-2 और 3 में बच्चों के अभ्यास के अधिकाधिक अवसर प्रदान करेंगे और बीच-बीच में दोहराव भी करते रहेंगे|इस कालांश में अभ्यास कार्यपत्रक और गृहकार्य महत्त्वपूर्ण होंगे|

सभी स्तर में मौखिक कार्य, श्यामपट्ट कार्य और कार्य पत्रक द्वारा आकलन किया जा सकता है|

समृद्ध मॉड्यूल आधारित प्रत्येक 5 दिवस शिक्षण करने के बाद 6 वें दिन आकलन और पुनरावृत्ति कार्य किया जाएगा| सतत आकलन द्वारा हम देखेंगे कि अगर कोई बच्चा अपने स्तर की दक्षता पा लेता है तो उसे अगले समूह में प्रोन्नत कर दिया जाएगा|

सतत आकलन किसी दक्षता का कर पाना संभव नहीं है| इसलिए उस दक्षता पर आधारित उपदक्षता पर आधारित प्रश्न बनाएं|

Endline Assessment में हम देखेंगे कि प्रत्येक दक्षता में बच्चे की प्रगति क्या है| एक बात का ध्यान रखना है कि किसी दक्षता की जांच के लिए अगर 4 प्रश्न दिए गए हैं तो यदि बच्चा सभी प्रश्नों का उत्तर सही देता है | तभी हम मानेंगे कि उसने सम्बंधित दक्षता प्राप्त कर ली है|

Still Updating………

RELATED POSTS :

You have just read Samriddh module of maths for prerna utsav program. If you have any suggestions regarding Samriddh Module Maths, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH.

textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8.

along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!