Solution for SCERT UP Board textbook कृषि विज्ञान कक्षा 8 पाठ 2 जलवायु solution pdf. If you have query regarding Class 8 Krishi Vigyan Agriculture chapter 2 Jalvaayu, please drop a comment below.
जलवायु
Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न ( 1 ) : सही उत्तर पर सही (✓) का निशान लगाइए –
( क ) जलवायु किसे कहते हैं ?
i) तापमान को
ii) वर्षा को
iii) सर्दी एवं गर्मी को
iv) मौसम की दशाओं के औसत को (✓)
( ख ) निम्नलिखित में से कौन जलवायु का कारक है –
i) तापमान
ii) वर्षा
iii) पवन
iv) उक्त सभी (✓)
( ग ) जलवायु का अध्ययन किस विज्ञान के अंतर्गत आता है ?
i) जीव विज्ञान
ii) मत्स्य विज्ञान
iii) जलवायु विज्ञान (✓)
iv) वनस्पति विज्ञान
( घ ) तापमान मापते हैं –
i) वर्षामापी से
ii) वायुदाबमापी से
iii) तापमापी से (✓)
iv) उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न ( 2 ) : रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
i) तापमान मापने के लिए तापमापी का प्रयोग करते हैं |
ii) वर्षा मापने के लिए वर्षामापी का प्रयोग करते हैं |
iii) वायुदाब मापने के लिए वायुदाबमापी का प्रयोग करते हैं |
iv) जलवायु के कारकों के क्रमबद्ध अध्ययन को जलवायु विज्ञान कहते हैं |
प्रश्न ( 3 ) : निम्नलिखित कथनों में सही के सामने (✓) तथा गलत के सामने (✗) का चिन्ह लगाइए –
i) जलवायु के कारकों के क्रमबद्ध अध्ययन को जलवायु विज्ञान कहते हैं | (✓)
ii) जिन स्थानों पर वर्षा अधिक होती है वहां की जलवायु नम व आर्द्र होती है | (✓)
iii) तापमान वायुदाबमापी से मापा जाता है | (✗)
iv) वर्षा मापने के यंत्र को तापमापी कहते हैं | (✗)
v) किसी निश्चित क्षेत्र में वहां जलवायु के अनुसार फसल उगाई जाती है | (✓)
प्रश्न ( 4 ) : मौसम के आधार पर फसलें कितनी प्रकार की होती है ?
उत्तर – मौसम के अनुसार फसलें तीन प्रकार की होती हैं -खरीफ , रबी , जायद |
प्रश्न ( 5 ) : जलवायु को प्रभावित करने वाले कौन – कौन से कारक हैं ?
उत्तर – तापमान , वर्षा और हवा ये तीन कारक जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक हैं |
प्रश्न ( 6 ) वायुदाब मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग करते हैं ?
उत्तर – वायुदाब मापने के लिए वायुदाबमापी ( बैरोमीटर ) का प्रयोग करते हैं |
प्रश्न ( 7 ) : वर्षा मापने वाले यन्त्र का सचित्र वर्णन कीजिए |
वर्षामापी यंत्र ( रेन गेज )
इस यंत्र की सहायता से किसी स्थान की निश्चित समय में होने वाली वर्षा की माप की जाती है | चित्रानुसार बोतल में कीप से होकर वर्षा का पानी एकत्र होता है | उसे नाप लिया जाता है | जिससे वर्षा की मात्रा ज्ञात हो जाती है |
प्रश्न ( 8 ) : जलवायु के आधार पर उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्रों का वर्णन कीजिए |
उत्तर – जलवायु के आधार पर उत्तर प्रदेश को निम्न 8 भागों में बांटा गया है –
- भावर या तराई क्षेत्र
- पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
- मध्यम पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
- दक्षिण -पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
- मध्य मैदानी क्षेत्र
- बुंदेलखंड क्षेत्र
- उत्तरी – पूर्वी मैदानी क्षेत्र
- पूर्वी मैदानी क्षेत्र
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class 8 Agriculture Chapter 2 जलवायु,. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.