SCERT की कक्षा 8 आओ सीखें विज्ञान के पाठ 1 “विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति ” के अभ्यास प्रश्नों का हल | MasterJEE Online Solutions for Class-8 Science Chapter-1 . SCERT up board soutions .
Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती III ) कक्षा 8 पाठ 1 विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति solution pdf. If you have query regarding Class 8 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti III chapter 1 Vigyan evan Takniki ke kshetra mein Naveentam Pragati, please drop a comment below.
विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति
Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न ( 1 ) : सही विकल्प के सामने सही (✓) का चिन्ह अपनी उत्तर पुस्तिका में लगाइए –
( क ) आधुनिक संचार का माध्यम है –
( i) इन्टरनेट ✓ ( ii ) पत्र
( iii ) कबूतर ( iv ) इनमें से कोई नहीं
( ख ) भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक हैं –
( i ) डॉ. हारवर्ड माइकल ( ii ) आर्यभट्ट
( iii ) डॉ. विक्रम साराभाई ✓ ( iv ) इनमें से कोई नहीं
( ग ) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ( ICT ) का आरम्भ हुआ –
( i) वर्ष 2003 में ( ii ) वर्ष 2004 में ✓
( iii ) वर्ष 2005 में ( iv ) वर्ष 2006 में
( घ ) ऊर्जा के नवीकरण स्रोत हैं –
( i) पेट्रोल ( ii ) डीजल
( iii ) एल.पी.जी. ( iv ) सौर ऊर्जा ✓
प्रश्न ( 2 ) : रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
( क ) व्यापार का अर्थ है क्रय और विक्रय |
( ख ) मेट्रो रेल , बुलेट ट्रेन और मोनो रेल परिवहन के नवीन साधन हैं |
( ग ) स्नैपडील , फ्लिपकार्ट आदि ई-कामर्स कम्पनियाँ हैं |
( घ ) आई.सी.टी. योजना का आरम्भ दिसंबर 2004 में हुआ |
( ड ) थ्री-जी और फोर जी संचार तकनीकी के साधन हैं |
प्रश्न ( 3 ) : निम्नलिखित के सही जोड़े बनाइये –
क . विडियो कांफ्रेंसिंग संचार का साधन
ख. आई.सी.टी. शिक्षा के स्तर में सुधार
ग. आई.आर.एस. भारतीय सुदूर संवेदन उपग्रह
घ. रक्षा एवं प्रतिरक्षा डी.आर.डी.ओ.
ड. भूरी क्रांति उर्वरक के क्षेत्र में
प्रश्न ( 4 ) : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिए –
( क ) राष्ट्रीय अनुसंधान समिति का गठन कब हुआ ?
उत्तर : 1962 में
( ख ) प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किसका प्रक्षेपण किया गया ?
उत्तर : बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र , आकाश मिसाइल , ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल
( ग ) बीसवीं सदी के सर्वाधिक सफल ऊर्जा के स्रोत क्या थे ?
उत्तर : अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत
( घ ) व्यापार एवं वाणिज्य की नवीनतम तकनीक कौन सी है ?
उत्तर : ई-कामर्स
( ड ) एन.ई.जी.पी. की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर : 2006 में
( छ ) इसरो ( ISRO ) का गठन कब हुआ था ?
उत्तर : नवम्बर 1969
प्रश्न ( 5 ) विनिर्माण से आप क्या समझते हैं ? सविस्तार समझाइये |
उत्तर : कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को विनिर्माण या वस्तु निर्माण कहते हैं | विनिर्माण से तैयार माल उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है , साथ ही यह किसी भी अर्थव्यवस्था की सम्पन्नता का जनक होता है | इसका विकास हमारे प्राकृतिक और कृषि संसाधनों के मूल्य संवर्धन के लिए भी महत्त्वपूर्ण है |
प्रश्न ( 6 ) शिक्षा के क्षेत्र में आई.सी.टी.की क्या भूमिका है ?
उत्तर : ICT का उद्देश्य युवाओं को इसके प्रयोग द्वारा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा तथा संस्थापन , जीविका और ज्ञान आधारित समाज की बढ़ोत्तरी में सृजनात्मक दृष्टि से तैयार करना है | यह शिक्षा के क्षेत्र में सहायक सामग्री के रूप में एक नयी क्रान्ति है , जो बच्चों को खुशनुमा वातावरण एवं मनोरंजक तरीके से शिक्षा प्राप्त करने एवं विषय के प्रति भय को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रही है |
प्रश्न ( 7 ) ई-गवर्नेंस क्या है ?
उत्तर : सरकार की आम नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को इन्टरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराना ई-गवर्नेंस या ई-शासन कहलाता है , इसके अंतर्गत शासकीय सेवाएं और सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध होती हैं | ई-गवर्नेंस के उपयोग से शासन प्रणाली अधिक पारदर्शी , कुशल तथा जवाबदेह बनायी जा सकती है |
प्रश्न ( 8 ) ई-गवर्नेंस की आम जीवन में क्या उपलब्धियां हैं ?
उत्तर : इसके अंतर्गत साझा सेवा केंद्र (CAC) आम आदमी को सीधे तौर पर लाभान्वित कर सहज ,सुलभ और उनके घर तक सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का अथक प्रयास कर रहे हैं |
प्रश्न ( 9 ) व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में ई-कामर्स की क्या भूमिका रही ?
उत्तर : ई-कामर्स के अंतर्गत न केवल खरीदना और बेचना बल्कि ग्राहकों के लिए सेवाएँ और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग भी शामिल है | इन्टरनेट के माध्यम से व्यापार से सम्बंधित उत्पादों का प्रचार – प्रसार भी किया जाता है | फ्लिपकार्ट , स्नैपडील ,अमेजन , आदि ई-कामर्स कंपनियां हैं जो आम जनजीवन में काफी प्रचलित हैं एवं अच्छा व्यवसाय कर रही हैं |
प्रोजेक्ट कार्य :
छात्र स्वयं करें |
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class-8 Science Chapter-1 “Vigyan ke kshetra mein naveentam pragati” . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.