Solution for SCERT UP board book कक्षा 6 आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती I ) पाठ 2 पदार्थ एवं पदार्थ के समूह solution pdf. If you have query regarding Class 6 Aao Samajhe Vigyan Vigyan Bharti Chapter 2 Padarth evan padarth ke samuh , please drop a comment below.
पदार्थ एवं पदार्थ के समूह
Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न ( 1 ) : सही विकल्प छाँटकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए |
( क ) वर्गीकरण आवश्यक होता है –
( i ) वस्तुओं को व्यवस्थित रखने हेतु
( ii ) वस्तुओं और पदार्थों के गुणों को आसानी से समझने हेतु
( iii ) विद्यालय के पुस्तकालय हेतु
( iv ) सभी हेतु ✓
( ख ) किसी द्रव को गरम करने पर वह बदल जाता है –
( i ) ठोस में ( ii ) गैस में ✓
( iii ) जलवाष्प में ( iv ) अपरिवर्तित रहता है
( ग ) गैस को किसी बर्तन में रखने पर वह –
( i ) उसकी तली में बैठ जाएगी
( ii ) उसमें पूरी तरह से फ़ैल जाएगी ✓
( iii ) उसके केवल ऊपरी हिस्से में फैलेगी
( iv ) उसको खाली कर देगी
( घ ) पदार्थ की निर्माण इकाई है –
( i ) परमाणु ✓ ( ii ) इलेक्ट्रान
( iii ) प्रोटान ( iv ) न्यूट्रान
प्रश्न ( 2 ) : रिक्त स्थानों की पूर्ति कर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –
( क ) ठोस का आकार निश्चित होता है |
( ख ) अगरबत्ती की सुगंध गैसीय गुण के कारण कमरे में फ़ैल जाती है |
( ग ) नमक पानी में घुल जाता है |
( घ ) परमाणु पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण है जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है |
प्रश्न ( 3 ) : अधोलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए |
( क ) पदार्थ की तीन अवस्थाओं के नाम लिखिए |
उत्तर : ठोस , द्रव और गैस |
( ख ) पदार्थ की उस अवस्था का नाम लिखें जिसमें पदार्थ का आयतन और आकृति दोनों निश्चित होते हैं |
उत्तर : ठोस
( ग ) पदार्थों के वर्गीकरण से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर : वस्तुओं को उनके सामान्य लक्षणों के आधार पर अलग-अलग समूह में व्यवस्थित करने की क्रिया को वर्गीकरण कहते हैं |
( घ ) पारभासी किसे कहते हैं ?
उत्तर : वे पदार्थ जिनके द्वारा धुंधला या आंशिक रूप से आर-पार देखा जा सकता है , वे पारभासी कहलाते हैं | जैसे – तेल लगा कागज़ , पेंट लगा कांच आदि |
प्रश्न ( 4 ) : कारण बताइए –
( क ) द्रव पदार्थों की आकृति निश्चित नहीं होती है |
उत्तर : ठोस पदार्थों की तुलना में द्रव के अणु एक-दूसरे से दूर-दूर होते हैं | इनमें आपसी आकर्षण बल ठोस की तुलना में कम होता है जो इन्हें एक साथ बांधे रखता है | इसी कारण द्रव पदार्थो की आकृति निश्चित नहीं होती है |
( ख ) जल से भरा गिलास खाली गिलास की अपेक्षा भारी होता है |
उत्तर : खाली गिलास में वायु भरी होती है वायु के अणु दूर-दूर होने के कारण वायु का भार लगभग नगण्य होता है जबकि जल के अणु पास-पास होने के कारण इसका भार अधिक होता है | यही कारण है कि जल से भरा गिलास खाली गिलास की अपेक्षा भारी होता है |
प्रश्न ( 5 ) : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए –
( क ) एक प्रयोग बताएं जिससे स्पष्ट होता है की पदार्थ स्थान घेरता है |
उत्तर : एक गिलास लें , उसमें एक सूखी रुमाल रखकर उसकी पेंदी में दबा दें | अब गिलास को उल्टा करके पानी की बाल्टी में धीरे-धीरे डुबायें | गिलास को बाहर निकाल लें , आप देखेंगे की रुमाल का कपड़ा बिलकुल सूखा है | कारण यह है की गिलास में वायु भरी होने के कारण जल अन्दर नहीं जा सका | इससे स्पष्ट होता है की पदार्थ ( वायु ) स्थान घेरता है |
( ख ) किसी पदार्थ को ठोस अवस्था से द्रव अवस्था तथा द्रव अवस्था से ठोस अवस्था में कैसे बदला जा सकता है ?
उत्तर : बर्फ ठोस अवस्था में होती है उसे गर्म करने पर पिघलकर द्रव अवस्था (जल) में आ जाती है | पुनः जल को रेफ्रिजरेटर में ठण्डा करने पर बर्फ में ( ठोस अवस्था) में परिवर्तित हो जाता है
( ग ) ठोस , द्रव और गैस में अन्तर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए |
उत्तर : ठोस पदार्थों के कण अपने स्थान पर लगभग स्थिर होते हैं , इसके कारण इनकी आकृति एवं आयतन निश्चित होते हैं |
ठोस पदार्थों की तुलना में द्रव के अणु दूर-दूर होते हैं ,इस कारण इनकी आकृति निश्चित नहीं होती | किन्तु इनके कण एक सीमा में बंधे होने के कारण इनका आयतन निश्चित होता है |
ठोस और द्रव की तुलना में गैस के अणु अपेक्षाकृत बहुत दूर-दूर होते हैं , इसके कारण द्रव पदार्थों की आकृति और आयतन दोनों निश्चित नहीं होते |
प्रश्न ( 6 ) : पारदर्शिता के आधार पर पदार्थ कितने प्रकार के होते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए |
उत्तर : पारदर्शिता के आधार पर पदार्थ तीन प्रकार के होते हैं –
- पारदर्शी पदार्थ – कांच , जल आदि |
- अपारदर्शी पदार्थ – लकड़ी , कागज़ आदि |
- पारभासी पदार्थ – तल लगा कागज़ ,पेंट लगा कांच आदि |
प्रश्न ( 7 ) : परिवेश में पायी जाने वाली तीन-तीन कठोर व मुलायम वस्तुओं के नाम लिखिए |
उत्तर : कठोर वस्तुएं – लोहा , कांच , लकड़ी
मुलायम वस्तुएं – रूई , ऊन, रबर की गेंद |
प्रश्न ( 8 ) : चुम्बक किन-किन पदार्थों से निर्मित वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है ?
उत्तर : चुम्बक लोहे से बनी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है |
प्रश्न ( 9 ) अपने आस-पास दिखाई देने वाली वस्तुओं को पारदर्शी , अपारदर्शी तथा पारभासी में चिन्हित कर उनकी सूची बनाइए |
उत्तर : पारदर्शी वस्तुएं – कांच , जल
अपारदर्शी वस्तुएं – लोहा , पत्थर
पारभासी वस्तुएं – ट्रेसिंग पेपर , तेल लगा कागज़
प्रश्न ( 10 ) पदार्थों का वर्गीकरण क्यों आवश्यक है | इस सम्बन्ध में अपने विचार लिखिए |
उत्तर : जब हम वस्तुओं को उनके विशेष गुणों , उपयोग आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों में रखते हैं तब उनकी पहचान आसानी से की जा सकती है |
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class 6 Science Chapter 2 पदार्थ एवं पदार्थ के समूह . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.