Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती III ) कक्षा 8 पाठ 3 परमाणु की संरचना solution pdf. If you have query regarding Class 8 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti III chapter 3 Parmanu ki Sanrachana , please drop a comment below.
परमाणु की संरचना
Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न ( 1 ) : सही विकल्प के सामने सही (✓) का चिन्ह अपनी उत्तर पुस्तिका में लगाइए –
( क ) न्यूट्रान की खोज की है –
( अ ) कणाद ( ब ) डाल्टन
( स ) जेम्स चैडविक ✓ ( द ) रदरफोर्ड
( ख ) किसी तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या सामान होती है परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है कहलाती है –
( अ ) प्रोटानों की संख्या ( ब ) द्रव्यमान संख्या
( स ) समस्थानिक ✓ ( द ) परमाणु क्रमांक
( ग ) जल में ऑक्सीजन की संयोजकता होती है –
( अ ) 1 ( ब ) 4
( स ) 3 ( द ) 2 ✓
( घ ) न्यूट्रॉन पर आवेश होता है –
( अ ) धन आवेश ( ब ) ऋण आवेश
( स ) कोई आवेश नहीं ✓ ( द ) कभी धन आवेश कभी ऋण आवेश
प्रश्न ( 2 ) : निम्नलिखित कथनों में सही कथन पर सही (✓) और गलत कथन पर गलत (✗) का चिन्ह लगाइए –
( क ) परमाणु अविभाज्य कण होता है | (✗)
( ख ) किसी परमाणु के नाभिक में उसका द्रव्यमान होता है | (✓)
( ग ) परमाणु से इलेक्ट्रान के निकलने से ऋण आवेशित आयन प्राप्त होता है | (✓)
( घ ) जल में ऑक्सीजन की संयोजकता 3 होती है | (✗)
प्रश्न ( 3 ) : रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
( क ) दो या दो से अधिक परमाणु आपस में मिलकर अणु बनाते है |
( ख ) प्रोटान की खोज गोल्डस्टीन ने की थी |
( ग ) न्यूट्रान का द्रव्यमान , हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के लगभग बराबर होता है |
( घ ) नील्स बोर के अनुसार परमाणु का समस्त द्रव्यमान उसके नाभिक में उपस्थित होता है |
प्रश्न ( 4 ) : स्तम्भ (क) का स्तम्भ (ख) से मिलान कीजिए –
स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
क . चैडविक न्यूट्रॉन
ख. इलेक्ट्रान ऋण आवेशित आयन
ग. कार्बन तत्व
प्रश्न ( 5 ) : किसी परमाणु में पाए जाने वाले कणों के नाम लिखिए |
उत्तर : इलेक्ट्रान ,प्रोटान , न्यूट्रान |
प्रश्न ( 6 ) : इलेक्ट्रान पर किस प्रकार का आवेश होता है ?
उत्तर : ऋण आवेश |
प्रश्न ( 7 ) : हाइड्रोजन के तीन समस्थानिकों के नाम लिखिए |
उत्तर : प्रोटियम , ड्यूटीरियम, ट्राईटियम |
प्रश्न ( 8 ) : निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए –
परमाणु संख्या : किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटानों की संख्या उस तत्व की परमाणु संख्या अथवा परमाणु कमांक कहलाती है |
द्रव्यमान संख्या : किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटानों तथा न्यूट्रानों की संख्या का योग द्रव्यमान संख्या कहलाता है |
संयोजकता : किसी भी तत्व की संयोजकता वह संख्या है जो यह दर्शाती है कि उस तत्व का एक परमाणु हाइड्रोजन के कितने परमाणुओं से संयोग करता है अथवा विस्थापित करता है |
प्रश्न ( 9 ) : जे.जे.थामसन के परमाणु मॉडल की विफलता के क्या कारण थे ?रदरफोर्ड का नाभिकीय मॉडल क्या है ?
उत्तर : जे.जे.थामसन के अनुसार परमाणु को 10‾¹० मीटर व्यास का ठोस गोला माना जा सकता है जो प्रोटानों के कारण धनावेशित होता है तथा जिसमें ऋणावेशित इलेक्ट्रान धंसे हुए रहते हैं | थामसन के परमाणु माडल की पुष्टि किसी प्रयोग से न होने के कारण इसे समर्थन प्राप्त नहीं हो सका |
परमाणु का सम्पूर्ण धनावेश (प्रोटान) केंद्र में उपस्थित होता है जिसे नाभिक कहते हैं | इस नाभिक का आयतन परमाणु की तुलना में बहुत कम होता है और परमाणु का नाभिक ऋणावेशित इलेक्ट्रानों से घिरा रहता है |
प्रश्न ( १० ) : इलेक्ट्रान, प्रोटान एवं न्यूट्रान के गुणों की तुलना कीजिए |
उत्तर : इलेक्ट्रान ऋण आवेशित , प्रोटान धन आवेशित तथा न्यूट्रान आवेश रहित कण है | प्रोटान तथा न्यूट्रान का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के लगभग बराबर होता है जबकि इलेक्ट्रान का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान का लगभग 1/1837 भाग होता है |
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class 8 Science Chapter 3 परमाणु की संरचना . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.