पौधों में पोषण : कक्षा 7 विज्ञान भारती II पाठ 6

Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती II ) कक्षा 7 पाठ 6 पौधों में पोषण solution pdf. If you have query regarding Class 7 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti II chapter 6, please drop a comment below.

पौधों में पोषण

Exercise ( अभ्यास )

1- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के चार विकल्प दिए हैं सही उत्तर चुनकर लिखिए –

क. परपोषी पौधा है –
अ. अमरबेल √
ब. नीम
स. गुलाब
द. सहजन
ख. कीटभक्षी पौधे सामान्यतः उन स्थानों पर मिलते हैं जहां की भूमि में कमी होती है ।
अ. ऑक्सीजन की
ब. जल की
स. नाइट्रोजन की √
द. कार्बन की

2- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

क. हरे पौधे अपना भोजन स्वयं बनाने के कारण…… स्वपोषी…… कहलाते हैं ।
ख. ……सूर्य ……पृथ्वी पर ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है।
ग. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की प्रक्रिया……… प्रकाश संश्लेषण…… कहलाती है ।
घ. ऐसे पौधे जो सड़े गले पदार्थों से भोजन प्राप्त करते हैं……… मृतोपजीवी…… कहलाते हैं ।
ड. ……ड्रॉसेरा ……एक कीटभक्षी पौधा है ।

3- कॉलम क के शब्दों का मिलान कॉलम ख से कीजिए

 कॉलम (क)       कॉलम (ख)   
  क. पत्ती     –  प्रकाश संश्लेषण
  ख. कुकुरमुत्ता –  मृतजीवी
  ग. लाइकेन   –  सहजीवी
  घ. ड्रॉसेरा    –  कीटभक्षी
  ड. जन्तु     –  विषमपोषी

4- संक्षिप्त उत्तर दीजिए –

प्रश्न क. पत्तियों में पाए जाने वाले हरे वर्णक को क्या कहते हैं ?

उत्तर – पत्तियों में पाए जाने वाले हरे वर्णक को पर्णहरित कहते हैं ।

प्रश्न ख. अपना भोजन स्वयं ना बनाने वाले जीव क्या कहलाते हैं ?

उत्तर – अपना भोजन स्वयं ना बनाने वाले जीव को परपोषी कहते हैं ।

प्रश्न ग. उस संबंध को क्या कहते हैं जिसमें दो जीव आपस में एक दूसरे को सहयोग करते हैं और दोनों लाभान्वित होते हैं ?

उत्तर – सहजीविता ।

प्रश्न घ. पूर्ण परजीवी पौधे अपने किस अंग के द्वारा पोषक से जल तथा खनिज लवण प्राप्त करते हैं ?

उत्तर – पूर्ण परजीवी पौधे अपने चूषकांग के द्वारा पोषक से जल तथा खनिज लवण प्राप्त करते हैं ।

प्रश्न 5. हरे पौधे में प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का वर्णन करो।

उत्तर – पौधों की पत्तियों में पर्णहरित नामक वर्णक पाया जाता है जो सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा को अवशोषित करता है । पर्णहरित की उपस्थिति के कारण पौधों में पत्तियां हरी होती हैं जो मिट्टी से जल को अवशोषित करती हैं । सूर्य का प्रकाश पौधों की पत्तियों पर पड़ता है । तो पर्णहरित नामक वर्णक प्रकाश को अवशोषित करके जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैस से मिलकर ग्लूकोज अपने भोजन का निर्माण करते हैं । पौधों द्वारा भोजन बनाने की यह प्रक्रिया ही प्रकाश संश्लेषण कहलाती है ।

प्रश्न 6. किस प्रयोग द्वारा दिखाएंगे कि प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में सूर्य का प्रकाश आवश्यक है ।

उत्तर – प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में सूर्य का प्रकाश आवश्यक है इसका प्रयोग निम्नवत है

प्रयोग – दो चौड़े मुंह वाले कांच के गिलास लेंगे तथा उसमें हाइड्रिला पौधे की बराबर शाखा डालेंगे | एक गिलास को खुला रखेंगे जिस पर सूर्य का प्रकाश पड़ता रहे तथा दूसरे गिलास को ढक कर रखेंगे जिसपर सूर्य का प्रकाश न पड़ सके | दोनों गिलासों को लगभग 1 घंटे के लिए खुले स्थान पर रखेंगे । लगभग 1 घंटे के निरीक्षण के पश्चात हम देखते हैं कि जिस ग्लास पर सूर्य का प्रकाश पढ़ रहा होता है | उस गिलास में पानी के बुलबुले उठते नजर आते हैं |

जिससे यह प्रतीत होता है कि उस गिलास में हाइड्रिला के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया हो रही है | जबकि दूसरे ग्लास में निरीक्षण करने के उपरांत पता चलता है कि इसमें कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हो रही है क्योंकि इसमें हाइड्रिला की शाखा जो जल में घुली तो है, उसको कार्बन डाइऑक्साइड तो मिल रही है लेकिन प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं हो रही होती है | जिसके कारण बुलबुले नहीं बन पा रहे हैं स्पष्ट है कि प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड के साथ-साथ सूर्य के प्रकाश भी अति आवश्यक है ।

7- किसी कीटभक्षी पौधे का सचित्र वर्णन कीजिए ।

उत्तर – स्वयं करें |

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solutions for Class 7 Science Chapter 6 पौधों में पोषण. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!