सल्तनत कालीन संस्कृति : कक्षा 7 इतिहास पाठ 6

Solution for SCERT UP Board book हमारा इतिहास और नागरिक जीवन कक्षा 7 पाठ 6 सल्तनत कालीन संस्कृति solution pdf. If you have query regarding Class 7 Hamara Itihas aur Nagrik Jivan chapter 6 Saltnat kalin sanskriti, please drop a comment below.

सल्तनत कालीन संस्कृति

Exercise ( अभ्यास )

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

प्रश्न क – सल्तनत काल के फारसी तथा हिंदी के कवियों और लेखकों के नाम लिखिए।

उत्तर – अलबरौनी, फ़िरदौसी, अमीरखुसरो, नरपति नाल्ह, विद्यापति

प्रश्न ख -सल्तनत काल मे बानी प्रमुख ईमारतो की विशेषताएं लिखिए।

उत्तर – सल्तनत काल मे बनी ईमारतो की तीन खास विशेषताएं थी –
1. मेहराब
2. गुम्बद
3. मीनार
जो उनकी सभी ईमारतो मे देखी जा सकती है | कुछ ईमारतो मे कुरान की आयते लिखी गयी है | मंदिरो मे मेहराब व गुम्बद बनने लगे और कई मस्जिदों मे पत्थर पर पत्थर रख कर तरासे हुए खम्भे बनने लगे |

प्रश्न ग – सूफी मत की शिक्षाओं का वर्णन कीजिये ?

उत्तर – सूफी मत के अनुसार ये धार्मिक कर्म कांडो की अपेक्षा भक्ति भाव से ईश्वर की उपासना को श्रेष्ठ बताया | अतः सामाजिक कुरुतियों को दूर करने और समाज को सुसंगठित करने के लिए कर्म कांडो की अपेक्षा भक्ति भाव पर जोर दिया। ये ऊंच नींच जाति पात के खिलाफ थे | इनका मानना था कि सभी मनुष्य ईश्वर की नजर मे सामान है। ईश्वर को पाने का रास्ता भी समान है |

प्रश्न घ – भक्ति काल के प्रमुख संतो का नाम बताइये।

उत्तर – भक्ति काल के प्रमुख संतो का नाम निम्नवत है –
1. कबीरदास
2. दादूदास
3. चैतन्य महाप्रभु
4. तुकाराम
5. रामानन्द

प्रश्न ङ – सल्तनत काल मे उद्योग एवं व्यापार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

उत्तर – सल्तनत काल मे व्यापार बहुतायत बंगाल और गुजरात से होता था | इनमें चर्म व धातु से बनी वस्तुए तथा डिजाइन आधारित गलिचे प्रमुख थे | बंगाल और गुजरात उत्तम कपड़े और सोने चांदी के लिए प्रसिद्ध थे |

प्रश्न च – सल्तनत काल मे कहाँ की तलवारे प्रसिद्ध थी ?

उत्तर – सल्तनत काल मे सर्वोत्तम तलवारे वाराणसी ( बनारस ) और सौराष्ट्र मे बनती थी यहाँ की तलवारे प्रसिद्ध थी |

प्रश्न छ – सल्तनत कालीन प्रशासन का वर्णन कीजिये।

उत्तर – सल्तनत काल में सुल्तान का स्थान सर्वाधिक महत्वपूर्ण था शादी राजनैतिक कानूनी और सैनिक सकता उसी उसी में नहीं थी वह राज्य की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए जिम्मेदार था इस तरह वह प्रशासन के लिए भी जिम्मेदार था सुल्तान ही सेना का प्रधान होता था कानून और न्याय की व्यवस्था करना भी उसी का दायित्व था इस कार्य के लिए व न्यायाधीशों की नियुक्ति करता था समस्त देश अनेक प्रांतों में विभक्त था पहले इन्हें एकता और बाद में विलायत कहा गया उसे सैन्य एवं प्रशासिंक योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाता था |

प्रश्न ज.संत एवं समाज सुधरकों ने भक्ति आंदोलन क्यों चलाया l

उत्तर -संत एवं समाज सुधारकों ने भक्ति आंदोलन जाति प्रथा की कठोरता, ऊँच-नीचे का भेद भाव तथा बाहरी आडंबर के कारण भारतीय में कुछ दोष आ गए l इसलिए समाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज को व्यवस्थित करने के लिए कुछ समाज सुधरकों ने जनता में परस्पर प्रेम तथा सदभाव को बढ़ाने का प्रयास किया इन्होने धार्मिक कर्मकांडो की अपेक्षा भक्त भाव से ईश्वर की उपासना करने को श्रेष्ट बताया संतो समाज सुधारकों द्वारा चलाया गया इस प्रकार का आंदोलन भक्त आंदोलन के नाम से प्रसिद्ध हुआ l

प्रश्न झ. दिल्ली सल्तनत में सुल्तान का स्थान सवाधिक महत्पूर्ण था l क्यों?

उत्तर – दिल्ली के सल्तनत में सुल्तान का स्थान सर्वाधिक महत्वपूर्ण था | तुर्क और अफगान जो अपने साथ धार्मिक विचार और संस्कृति लाए, उसका भारतीय समाज एवं विचारधारा पर बहुत प्रभाव पड़ा | जाति-पांत की कठोरता ऊंच-नीच का भेदभाव तथा बाहरी आडंबर के कारण भारतीय समाज में कुछ दोष आ गए | अतः सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज को संगठित करने के लिए समाज सुधारकों ने जनता में परस्पर प्रेम तथा सद्भाव को बढ़ाने का प्रयास किया | हिंदी भक्ति संतों की तरह कई मुसलमान संत भी थे जो सूफी संत कहलाए |

इन सूफी संतों में अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया पंजाब के बाबा फरीद बहुत जाने-माने सूफी संत थे | वह अपराधिक मामलों के विवादों में न्यायाधीश का कार्य करता थे |

प्रश्न 2. निम्नलिखित वाक्यों के समक्ष सत्य अथवा असत्य लिखिए –

क. सल्तनत काल में सुल्तान का स्थान सबसे अधिक महत्वपूर्ण था ( ✔️)
ख . युद्ध में सेना और धन की आवश्यकता नहीं होती है ( ❌️)
ग. सुल्तान सेना का सबसे बड़ा अधिकारी होता है ( ❌️)
घ. पद्मावत की रचना मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी ( ✔️)
ङ. सल्तनत काल में किसानों का स्तर बहुत ऊंचा था ( ❌️)

प्रश्न 3. टिप्पणी लिखिए l
क. टंका और जीतल –
टंका
– सल्तनत काल में प्रचलित चांदी के सिक्के को टंका कहा जाता था l
जीतल – सल्तनत काल में प्रचलित तांबे का सिक्का

ख. – इक्तादार– प्रत्येक प्रान्त का अधिकारी गवर्नर जो मुक्ता या वली कहा जाता था अपराधियों के मामले में न्यायाधीश का कार्य करता था l

ग.- मुकद्दम या चौधरी – मुकद्दम चौधरी गांव का मुखिया कहा जाता है l

प्रश्न 4. सही जोड़े मिलाइए –

क. मच्छेन्द —– चिकित्सक
ख. जोग ——– शल्य चिकित्सक
ग. बरनी ——– प्रसिद्ध विद्वान
घ. ख्वाजा मुईनु द्दीन चिश्ती —- सूफी संत l

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solutions for Class 7 Itihas Chapter 6 सल्तनत कालीन संस्कृति. History and Civics . Hamara itihas aur nagrik jeevan Question Answer . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!