बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नवीन शैक्षिक सत्र से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग आदि के स्थान पर इसको क्रय करने में उपयोग की जाने वाली धनराशि को अब सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जायेगी| इसके लिए बच्चों के अभिभावकों के खाता सत्यापन ( Prerna DBT PFMS Account Verification ) का कार्य किया जाएगा|
इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए प्रेरणा पोर्टल पर एक मॉड्यूल तैयार किया गया है जिसे डी. बी. टी.( Direct Beneficiaries Transfer ) मॉड्यूल के नाम से जाना जाता है | इस पोर्टल पर विद्यालय में पंजीकृत सभी छात्र- छात्राओं का डेटा-बेस तैयार किया जाएगा |
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सभी बच्चों के अभिभावकों का डेटा वेरीफाई करेंगे और उसे खण्ड शिक्षा अधिकारी को फॉरवर्ड करेंगे| खण्ड शिक्षा अधिकारी वेरीफाई करने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फॉरवर्ड करेंगे | अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेरीफाई करने के पश्चात राज्य परियोजना को फॉरवर्ड करेंगे |
इसी के साथ-साथ छात्रों के आधार सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा| अगले अपडेट में इसकी विस्तृत जानकारी आप जान पायेंगे|
Prerna DBT PFMS Account Verification | Prerna up.in bank data upload
कक्षावार सभी बच्चों का मास्टर डाटा फार्मेट कैसे तैयार करें –
इस कार्य को बिना किसी त्रुटि के ससमय पूर्ण करने के लिए कुछ विशेष तैयारी आवश्यक है | जैसे-
- सभी बच्चों के आधार, अभिभावकों ( माता-पिता ) के आधार, अभिभावक के खाते की अद्यतन पासबुक ( जिसमें खाताधारक का नाम अंग्रेजी में छपा हो ) की छायाप्रति और अभिभावक का अद्यतन मोबाइल नं 0 प्राप्त करें |
- बच्चों के मास्टर डाटा फॉर्मेट को Pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- उपरोक्त मास्टर डाटा फॉर्मेट को प्रिंट करके कक्षावार उनका पूर्ण विवरण भरें |
DBT मास्टर डाटा फॉर्मेट को कैसे भरें
- सभी प्रविष्टियाँ अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में ही भरी जायेंगी |
2. कॉलम B में बच्चे का नाम आधार के अनुसार भरें ( प्रवेश पंजिका और आधार के नाम में बहुत अंतर होने की स्थिति में प्रवेश पंजिका वाला ही नाम भरा जाएगा और कॉलम Q में बच्चे का आधार अनुपलब्ध दिखाया जाएगा|)
3. कॉलम C में बच्चे के पिता का नाम प्रवेश पंजिका के अनुसार
4. कॉलम D में बच्चे की माता का नाम प्रवेश पंजिका के अनुसार
5. कॉलम E न भरें|
6. कॉलम F में प्रवेश क्रमांक (S.R. NO.) लिखें|
7. कॉलम G में छात्र की जन्मतिथि भरें
8. कॉलम H में छात्र का आधार नं 0
9. कॉलम I में छात्र के पिता या माता का नाम जो उसके आधार पर अंकित हो
10. कॉलम J पता प्रवेश पंजिका के अनुसार
11. कॉलम K खाताधारक के बैंक का IFSC कोड
12. कॉलम L खाताधारक का नाम
13. कॉलम M खाता संख्या जो पासबुक पर प्रिंट किया गया है ( बैंक का विलय हुआ है तो नवीन खाता संख्या )
14. कॉलम N खाताधारक का मोबाइल नंबर ( हर अभिभावक का मोबाइल नंबर भिन्न होना आवश्यक है अन्यथा DUPLICATE के कारण अपडेट नहीं हो पायेगा |
15. कॉलम O खाताधारक का आधार नंबर
16. कॉलम P यदि अभिभावक के एक से अधिक बच्चे विद्यालय में नामांकित है तो YES अन्यथा NO भरें
17. कॉलम Q केवल छात्र के पास आधार उपलब्ध नहीं है तो 1 , केवल खाताधारक के पास आधार उपलब्ध नहीं है तो 2 , दोनों के पास आधार नहीं है तो 3 , दोनों के पास आधार है तो 4 भरें
18. कॉलम R यदि छात्र/अभिभावक से सम्बंधित विवरण उपलब्ध नहीं है तो NO भरें अन्यथा YES भरें
19. कॉलम S खाताधारक पिता है तो 1 , माता है तो 2 , संरक्षक है तो 3 अन्य है तो 4 भरें
20. कॉलम T कन्वर्जन कास्ट की धनराशि
21. कॉलम U खाद्यान्न – चावल किलोग्राम में
22. कॉलम V खाद्यान्न – गेहूं किलोग्राम में
RELATED POSTS :
Master JEE Online Prerna DBT PFMS Account Verification on Prerna Portal. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH.
textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8.
along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.