प्रेरणा का पूरा नाम क्या है ?

नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको प्रेरणा एप के बारे में बताने जा रहे हैं | इस आर्टिकल को पढ़कर आप प्रेरणा का फुल फॉर्म, Full form of Prerna in hindi, Prerna app kya hai ? , How to download Prerna App ? आदि प्रश्नों के उत्तर जान पायेंगे | अतः इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें |

Full form of Prerna

P R E R N A = Program for Result Enhancement Resource Nurturing and Assessment

परिणाम संवर्धन, संसाधन पोषण और मूल्यांकन के लिए कार्यक्रम

PRERNA App Full Detail in Hindi

प्रेरणा ऐप , उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और पैरा – टीचिंग स्टाफ के लिए बनाई गई है |

इस ऐप के माध्यम से उपस्थिति मानिटरिंग , SMC बैठक, DCF फॉर्म भरना, मिड डे मील मानिटरिंग और ऑपरेशन कायाकल्प मानिटरिंग की जाती है |

प्रेरणा ऐप कैसे डाउनलोड करे ?

  • सबसे पहले Play Store में जाएँ |
  • PRERNA UTTAR PRADESH सर्च करें |
  • Install करने के बाद Open करें |
  • Privacy Policy की सहमति के लिए Accept पर क्लिक करें |
  • पुनः Data Collection और Usage Policy की सहमति के लिए Accept पर क्लिक करें |
  • अब आपको Camera , Location और Access Photos and Media के लिए क्रमशः While using the App पर क्लिक करना है |
PRERNA App Full Detail in Hindi
  • अपनी पसंद की भाषा चुनें |
  • Enter User ID में अपना MDM IVRS सिस्टम में पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें | मोबाइल नं० से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए MDM हेल्पलाइन नं० 18001800666 पर संपर्क कर सकते हैं |
PRERNA App Full Detail in Hindi
  • अगर आपने उसी मोबाइल में सिम लगा रखी है तो स्वतः OTP वेरीफाई हो जाएगा | अब आप कोई चार अंकों का पिन डालें | उस पिन को याद भी रखना है |
  • कन्फर्म पिन बनाएं के स्थान पर उसी पिन को डालें | अब रजिस्टर पर क्लिक करें |
PRERNA App Full Detail in Hindi
  • आपका नं ० रजिस्टर हो चुका है | अपना मोबाइल नं ० और चार अंकों का पिन ( जो आपने अभी भरा था ) डाल कर लाग इन पर क्लिक करें |

प्रेरणा एप को और आसान बनाने के लिए इसको अपग्रेड किया जा रहा है| आने वाले समय में विद्यालय से सम्बंधित सारी सूचनाओं का आदान-प्रदान इसी के माध्यम से किये जायेंगे|

चाहे वह छात्रों की संख्या हो, उनके अभिभावकों के खाते में भेजी जाने वाली धनराशी के लिए DBT मॉड्यूल पर डेटा बेस तैयार करना हो या MDM से सम्बंधित सूचनाएं भेजनी हों , ये सभी प्रेरणा एप के माध्यम से ऑनलाइन भेजी जा सकेंगी|

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solution of PRERNA App full form in Hindi प्रेरणा का फुल फॉर्म क्या है ?. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1,class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!