NISHTHA Training For Teachers
नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Nishtha full form, What is Nishtha training for teachers ? , Nishtha meaning in hindi आदि प्रश्नों के उत्तर समझ पायेंगे | अतः इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें |
निष्ठा का फुल फॉर्म क्या होता है ?
N I S H T H A = National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement
विद्यालय प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल
NISHTHA Program
निष्ठा प्रशिक्षण एक ऐसा कार्यक्रम है | जिसके अंतर्गत एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की योजना है |
इसका प्रारम्भिक उद्देश्य स्कूल के प्रधानाचार्यों और सभी शिक्षकों की दक्षता में संवर्धन करना है | यह विश्व में इस तरह का पहला एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम है |
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार के सहयोग से NISHTHA नामक एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ सत्र 2019 -20 में किया गया |
निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं –
- यह पूरे देश में लगभग 42 लाख शिक्षकों की क्षमता संवर्धन का कार्यक्रम है |
- यह प्रशिक्षण आनंदपूर्ण एवं करके सीखने ( प्रयोगात्मक ) की वकालत करता है |
- निष्ठा प्रशिक्षण के सभी माड्यूल गतिविधि आधारित हैं |
- केंद्र प्रायोजित योजनाओं और नई पहल के बारे में जागरूकता |
- ऑनलाइन निगरानी और अनुसमर्थन
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solution of NISHTHA Training For Teachers . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1,
class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8,
along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes .
Free downloads and materials related to various competitive exams are available.