समग्र शिक्षा अभियान क्या है ?

Samagra Shiksha Abhiyan 2018 in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको समग्र शिक्षा अभियान के बारे में बताने जा रहे है | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप निम्न प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होंगे जैसे – Samagra Shiksha Abhiyan ki shuruvat kab hui ? , Samagra Shiksha kya hai ? , samagra shiksha abhiyan ki visheshtaye आदि | अत: आप इस लेख को पूरा पढ़ें |

समग्र शिक्षा अभियान

जैसा कि आप जानते हैं कि 6 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को 2010 तक प्रारम्भिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2000 – 2001 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की गयी थी |

इसी कार्यक्रम को विस्तार देते हुए बजट सत्र 2018 – 19 के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री स्व० अरुण जेटली द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की घोषणा की गई |

असली जामा पहनाते हुए 24 मई 2018 को समग्र शिक्षा अभियान को लागू कर दिया गया |

समग्र शिक्षा अभियान का उद्देश्य प्री-स्कूल से लेकर 12 वीं तक की शिक्षा व्यवस्था को एकीकृत करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है |

इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए इसके अंतर्गत तीन योजनायें निहित है –

  1. सर्व शिक्षा अभियान
  2. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
  3. शिक्षकों का प्रशिक्षण

समग्र शिक्षा अभियान की विशेषताएं –

  • प्री-प्राइमरी से लेकर 12 वीं कक्षा के लिए एक सामान योजना लागू की जायेगी | इसी अभियान का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में प्री-प्राइमरी विद्यालय संचालित किये जाने की तैयारी चल रही है |
  • समग्र शिक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए केन्द्रीय बजट को बढ़ाया गया है |
  • भावी शिक्षकों उच्च कार्यक्षमता के हों इसके लिए प्रशिक्षण संस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जाएगा |
  • राज्य स्तर पर SCERT और जनपद स्तर पर DIET की प्रमुख भूमिका होगी |
  • विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांट प्रदान की जाएगी , जो नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर आधारित होगी |
  • इसी के साथ विद्यालय में क्रियाशील पुस्तकालय संचालित किये जाने हेतु सरकार द्वारा धनराशि निर्धारित की गयी है |
  • 5 वर्षों में सभी स्कूलों को ICT से जोड़ते हुए स्मार्ट क्लास , डिजिटल बोर्ड आदि की व्यवस्था किये जाने का प्रावधान किया गया है |
  • बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ( KGBV ) 2004 से ही संचालित किये जा रहे हैं |
  • समग्र शिक्षा अभियान के तहत KGBV विद्यालयों को उच्चीकृत करते हुए कक्षा 6 से 8 के स्थान पर कक्षा 6 से 12 तक संचालित किये जाने का पप्रावधान किया गया है |
  • KGBV की बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए इसकी ट्रेनिंग भी दी जायेगी |
  • उच्च प्राथमिक स्तर से छात्रों को व्यावसायिक कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है |
  • सभी स्कूलों को खेल सामग्री क्रय करने हेतु धनराशि मुहैया कराई जायेगी |
  • क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉक , LWE प्रभावित जिलों , सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षात्मक जिलों को विशेष महत्व दिया जाएगा |

Donate to MasterJEE Online Team

हमारी टीम आपको बेहतर सामग्री प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, आप चाहें तो डोनेट करके हमारा सहयोग कर सकते हैं|

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solution of Samagra Shiksha Abhiyan in Hindi . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1,class 2,

class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with

PDFs of all primary and junior textbooks of classes .

Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!