How to write an essay in Hindi
निबंध किसे कहते हैं , निबंध लिखने का सही तरीका क्या हो और निबंध की रूपरेखा कैसी हो ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें | How to write an essay effectively.
निबंध किसे कहते हैं ?
किसी विषय पर अपने विचारों को क्रमबद्ध एवं प्रभावी तरीके से व्यक्त करना निबंध कहलाता है|यदि पढ़ने वाला निबंध की विषयवस्तु को आसानी से समझ जाए तो यह निबंध अच्छा लिखे होने का द्योतक है |
आचार्य रामचंद्र शुक्ल के शब्दों में – ” यदि गद्य कवियों या लेखकों की कसौटी है तो निबंध गद्य की कसौटी है |”
निबंध लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है ?
एक प्रभावी निबंध लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
- जिस विषय पर आप निबंध लिखने जा रहे हैं | उसकी सही जानकारी होनी चाहिए |
- निबंध की भाषा स्पष्ट और सरल हो , जो आसानी से पढ़ने वाले के समझ में आ जाए |
- अनिवार्य रूप से निबंध लिखते समय क्रमबद्धता का ध्यान रखें | अर्थात घटनाओं को सही क्रम में लिखा जाय | जैसे – बीज से वृक्ष बनने की घटना क्रम से लिखी जायेगी तभी समझ में आयेगी | यदि क्रम का ध्यान न रखा गया तो वह अप्रभावी होगी |
- अनावश्यक विचारों का दोहराव न हो , इस बात का विशेष ध्यान रखें |
- वर्तनी शुद्ध हो और उचित विराम चिन्हों का प्रयोग किया गया हो |
- जितने शब्द सीमा में निबंध लिखने को कहा जाय | ध्यान रखें कि आपके द्वारा लिखा गया निबंध उस शब्द सीमा के निकटतम हो |
- एक अच्छा निबंध लिखने के लिए सही रूपरेखा होनी आवश्यक है |
- रूपरेखा की सहायता से अपने विचारों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है |
निबंध के सोपान (अंग)
मुख्य रूप से निबंध के तीन सोपान हैं –
- प्रस्तावना ( भूमिका )
- विषय – विस्तार ( व्याख्या )
- उपसंहार ( सारांश )
प्रस्तावना
यह निबंध का वह भाग है , जिसको पढ़कर आप जान सकते है कि लेखक किस टॉपिक के बारे में आपको बताने जा रहा है | इसलिए प्रस्तावना छोटा किन्तु सशक्त एवं रोचक होना चाहिए |
निबंध की शुरुआत यदि किसी सूक्ति , किसी के कथन या प्रासंगिक कथा आदि से की जाय ,तो अत्यधिक प्रभावी होगा |
विषय – विस्तार
इस भाग में लेखक विषय वस्तु को बड़ी निपुणता से कई अनुच्छेदों में व्यक्त करता है | एक बात का सदैव ध्यान रखना आवश्यक होता है कि प्रत्येक अनुच्छेद एक दूसरे से सम्बद्ध हों |इस भाग को लिखते समय बहुत सजग रहने की आवश्यकता होती है |
उपसंहार
निबंध का यह भाग उसका सारांश बताता है | इसको इस प्रकार लिखने की आवश्यकता है कि पाठक के मन-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ जाय|
RELATED POSTS :
Master Jee Online NCERT Solutions for Class 1 Rimjhim Ganit Ka Jadoo, Marigold . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH.
textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6,
class 7 and class 8. along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.