Sharda Program in Basic Education
नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको शारदा कार्यक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं | इस आर्टिकल को पढ़कर What is Sharda Program ?, Full form of Sharda , Sharda abhiyan kya hai ? Role of Sharda program in basic education
आदि प्रश्नों के उत्तर जान पायेंगे | अतः आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें |
Full form of SHARDA :
S H A R D A का फुल फॉर्म है – स्कूल हर दिन आएँ
S = School , HAR = Har , D = Din , A = Aaye
शारदा कार्यक्रम ( Sharda Program ) :
01 अप्रैल 2010 से लागू निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम -2009 के अंतर्गत 6-14 आयुवर्ग के सभी बालक-बालिकाओं को निःशुल्क प्रारम्भिक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है |
साथ ही ऐसे बच्चे जिनका नामांकन किसी भी विद्यालय में नहीं है ,
अथवा नामांकन के उपरान्त वे अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी नहीं कर सके |
उनका चिन्हीकरण करते हुए आयुसंगत कक्षा में नामांकन किया जाएगा और अन्य विद्यार्थियों के समकक्ष लाने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा |
RTE act -2009 को प्रभावी बनाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में शारदा कार्यक्रम ( स्कूल हर दिन आयें ) संचालित किया जा रहा है |
SHARDA कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 5-14 वर्ष के निम्न श्रेणी के बच्चे शामिल होंगे –
- ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में कभी नामांकन नहीं किया गया हो |
- ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में कभी नामांकन हुआ था , किन्तु किन्हीं कारणवश अपनी शिक्षा पूरी किये बिना विद्यालय छोड़ गए |
06-14 आयुवर्ग का कोई बच्चा बिना विद्यालय का माना जाएगा , यदि वह किसी प्रारम्भिक विद्यालय में कभी नामांकित न किया गया हो
अथवा
नामांकन के पश्चात बिना पूर्व सूचना के लगातार 45 दिन या उससे अधिक अवधि से अनुपस्थित चल रहा हो |
आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण और अनुश्रवण हेतु यूनिसेफ के सहयोग से शारदा पोर्टल एवं सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है |
इस पोर्टल का समस्त आँकड़ा प्रेरणा पोर्टल में समाहित किया गया है | शारदा कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक सत्र 2019 -20 से हुई है |
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solution of Sharda Program in Basic Education . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1,
class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8,
along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes .
Free downloads and materials related to various competitive exams are available.