शेरशाह सूरी (1540-1545) : कक्षा 7 इतिहास पाठ 9

Solution for SCERT UP Board book हमारा इतिहास और नागरिक जीवन कक्षा 7 पाठ 9 शेरशाह सूरी solution pdf. If you have query regarding Class 7 Hamara Itihas aur Nagrik Jivan chapter 9 शेरशाह सूरी, please drop a comment below.

शेरशाह सूरी

Exercise ( अभ्यास )

प्रश्न क.- शेरशाह सूरी दिल्ली का शासक कैसे बना ?

उत्तर – चौसा एवं कन्नौज के युद्ध में मुगल शासक हुमायूं को हराकर वह 1540 ई में शेर शाह सूरी के नाम से दिल्ली का सुल्तान बना ।

प्रश्न ख.- शेरशाह सूरी द्वारा किए गए राजस्व संबंधी सुधारों का वर्णन कीजिए ।

उत्तर – शेरशाह सूरी ने राजस्व संबंधी निम्न सुधार किए-

  1. इसने भूमि की विविधता के आधार पर अलग अलग लगान निर्धारित किए ।
  2. इसने राज्य और किसानों के बीच सीधा संबंध स्थापित किया इसे रैयतवाड़ी व्यवस्था कहते थे।
  3. नगद रूप में कर देने का आदेश था ।
  4. उपयोग की किस्मों के आधार पर कर निर्धारण किया जाता था ।

प्रश्न ग.- प्रजा की भलाई के लिए शेरशाह सूरी ने क्या किया ?

उत्तर – प्रजा की भलाई के लिए शेरशाह सूरी ने निम्नवत कार्य किए ।

  1. सोनार गांव (बंगाल) से पेशावर को जोड़ने वाली सड़क बनवाई जिसे ग्रांड ट्रंक रोड कहते हैं ।
  2. बुरहानपुर तथा जौनपुर को दिल्ली से जोड़ दिया व्यापार को बढ़ावा मिला ।
  3. इसने शिक्षा के विकास के लिए कई मदरसे और मकतब खुलवाएं ।
  4. शेरपुर नामक नगर यमुना के किनारे बसाया ।

प्रश्न घ. शेरशाह सूरी की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में आप क्या जानते हैं?

उत्तर शेरशाह सूरी ने 5 वर्ष के लिए शासन किया उसके द्वारा कार्यकाल में किए हुए शासनकाल जो की निम्नवत है –

  1. सैनिक शक्ति बढ़ाने के लिए अपनी सेना का संगठन किया
  2. अधिकारियों के लिए नियमित वेतन की व्यवस्था की
  3. कोई भी व्यक्ति सीधे राजा से उस के दरबार में मिल सकता था |

प्रश्न 2. नीचे कुछ कथन दिए गए हैं जो सही हो उन पर सही (✓) तथा गलत पर (×) का निशान लगाइए ।

क. शेरशाह सूरी ने पत्र ले जाने के लिए डाक चौकियों की स्थापना की थी ( ✓ )
ख. सरकार की तरफ से किसानों को कबूलियत दिया जाता था। (✓ )
ग. परगने का सबसे बड़ा अधिकारी शिकदार ए शिकदारान होता था। ( × )
घ. भूमि के नाप की इकाई मीटर थी । ( × )

प्रश्न 3. निम्नलिखित के बारे में नीचे दिए गए स्थान में एक वाक्य में लिखिए ।

क. चौसा का युद्ध — सन् 1539ई० में हुआ था
ख. शेर ए मंडल — पुस्तकालय का नाम है
ग. सासाराम — शेरशाह सूरी का मकबरा स्थापित है

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solutions for Class 7 Itihas Chapter 9 शेरशाह सूरी. History and Civics . Hamara itihas aur nagrik jeevan Question Answer . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!