Solution for SCERT UP Board book हमारा इतिहास और नागरिक जीवन कक्षा 8 पाठ 8 भारत में राष्ट्रवाद का उदय एवं विकास solution pdf. If you have query regarding Class 8 Hamara Itihas aur Nagrik Jivan chapter 8 Bharat mein rashtravad ka uday avn vikas, please drop a comment below.
भारत में राष्ट्रवाद का उदय एवं विकास
Exercise ( अभ्यास )
1- बहुविकल्पीय प्रश्न
1- कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन हुआ –
(क) 1885 ई0 में ✅
(ख)1880 ई 0 में
(ग)1886 ई0 में
(घ) 1890 ई0 में
2- वंदे मातरम गीत के रचयिता-
(क) बाल गंगाधर तिलक
(ख) बंकिमचंद्र चटर्जी ✅
(ग) लाला लाजपत राय
(घ) गोपाल कृष्ण गोखले
2- अति लघु उत्तरीय प्रश्न-
प्रश्न-(1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में अग्रणी भूमिका किस अधिकारी की रही?
उत्तर– एलेन ऑक्टेवियन ह्यूम नामक अवकाश प्राप्त अधिकारी की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में अग्रणी भूमिका रही |
प्रश्न (2)- स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे किसका कथन है ?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक जी का |
प्रश्न -2 भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किस सन में हुई ?
उत्तर–1906 ई0 में |
3- लघु उत्तरीय प्रश्न –
प्रश्न 1- कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में घोषित किए गए उद्देश्य लिखिए?
उत्तर- कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन में घोषित किए गए उद्देश्य निम्नलिखित है ।
1- देश के विभिन्न भागों के राजनीतिक व सामाजिक नेताओं को एकजुट करना ।
2 -भारतीयों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करना ।
3- राजनीतिक और सार्वजनिक प्रश्नों पर अपने विचारों को अभिव्यक्त करना ।
प्रश्न-(2) कांग्रेस की दो विचारधाराएं कौन थी उनके बारे में लिखिए?
उत्तर- कांग्रेस की दो विचारधाराएं निम्न थे -1.नरम दल 2.गरम दल
नरम दल –
कांग्रेस के नेता जो शांतिपूर्ण तथा वैधानिक ढंग से देश की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहते थे जैसे दादाभाई नौरोजी, गोपाल कृष्ण गोखले, मदन मोहन मालवीय आदि।
गरम दल -उनकी मान्यता थी कि सरकार उग्र विरोध के बिना हमारी मांगे पूरी नहीं करेंगे इसके समर्थन में बाल गंगाधर तिलक, लाला लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल आदि लोग थे।
प्रश्न -3 होमरूल आंदोलन से आप क्या समझते है?
उत्तर– होमरूल आंदोलन का तात्पर्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्ति के लिए चलाया जाने वाला आंदोलन है ।
4 -दीर्घ उत्तरीय प्रश्न –
प्रश्न 1- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब और क्यों हुई स्पष्ट करिए?
उत्तर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन 1885 ईस्वी में हुई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की गई ।
1- देश के विभिन्न भागों के राजनीतिक व सामाजिक नेताओं को एकजुट करने के लिए ।
2 -भारतीयों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने के लिए ।
3-राजनीतिक व सार्वजनिक प्रश्नों पर विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए।
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class-8 History Chapter 8 भारत में राष्ट्रवाद का उदय एवं विकास. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.