पत्र (पत्र-लेखन) : कक्षा 5 हिन्दी पाठ 15

Solution for SCERT up board textbook कक्षा 5 कलरव ( वाटिका ) पाठ 15 पत्र हिन्दी solution hindi pdf. If you have query regarding Class 5 “Vatika” Chapter 15 Patra, please drop a comment below.

पत्र

Exercise ( अभ्यास )

प्रश्न-1. बोध प्रश्न : उत्तर लिखिए –

(क) पत्र किसने लिखा ?

उत्तर- पत्र नरेन्द्रनाथ अर्थात स्वामी विवेकानंद ने लिखा |

(ख) किसको लिखा ?

उत्तर- स्वामी जी ने यह पत्र नित्या को लिखा |

(ग) कब लिखा ?

उत्तर- यह पत्र 20 मार्च 1895 में लिखा गया |

(घ) किस स्थान से लिखा ?

उत्तर- यह पत्र न्यूयार्क से लिखा गया |

प्रश्न-2. पत्र में नरेंद्रनाथ जी ने किस बात पर ध्यान रखने के लिए लिखा है-

प्रतियोगिता में भाग लेते समय- जीत महत्त्वपूर्ण है लेकिन अपनी पूरी क्षमता से प्रतियोगिता में भाग लेना |
बोलते समय– अंग्रेजी लहजे में बोलने का शौक बुरा नहीं, बस एहतियात रखो कि हिन्दी बोलो तो हिन्दी, अंग्रेजी बोलो तो अंग्रेजी |

प्रश्न-3. सोच-विचार : बताइए –

(क) वसंत ऋतु के आने पर वातावरण-में क्या परिवर्तन दिखाई देते हैं ?

उत्तर- वसंत ऋतु के आने पर चारों ओर हरियाली के साथ-साथ फूल ही फूल नजर आने लगते हैं | पहाड़ों पर बर्फ पिघलने लगती है | चारों ओर आनंदमयी वातावरण फ़ैल जाता है |

(ख) आपको कौन सी ऋतु सबसे अच्छी लगती है और क्‍यों ?

उत्तर- छात्र स्वयं लिखें |

(ग) इस ऋतु में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं ?

उत्तर- छात्र स्वयं लिखें |

प्रश्न-4. अब करने की बारी –

(क) चित्र को देखकर उससे सम्बंधित ऋतु पर चार पंक्तियों की कविता लिखिए ।
(ख) अपनी पसंद की ऋतु से संबंधित कोई गीत या कविता सुनाइए।
(ग) अपने जन्मदिन पर दोस्तों को बुलाने के लिए एक निमंत्रण पत्र बनाइए ।
(घ) अपने मित्र को विद्यालय की स्वच्छता या शौचालय के उपयोग पर एक पत्र लिखिए ।

उत्तर- छात्र स्वयं करें |

(ड) इनके बारे में पता करिए और जानिए कि इस प्रकार के पत्र कब और कैसे लिखे जाते हैं-

बधाई पत्र – किसी को बधाई देने के लिए
संवेदना पत्र – दुःख प्रकट करने के
निमंत्रण पत्र – किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए
प्रार्थना पत्र – किसी कार्य को करने के लिए अनुरोध

प्रश्न-5. मेरे दो प्रश्न : पाठ के आधार पर दो सवाल बनाइए –

  1. स्वामी विवेकानंद के बचपन का क्या नाम था ?
  2. इनके कौन से गुण से लोग प्रभावित थे ?

प्रश्न-6. इस पाठ से –
कि) :मैंने; सीखा – स्वयं लिखें |
(ख) मैं करूँगी/ करूँगा -स्वयं लिखें |

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solutions for Class 5 Kalrav chapter 15. SCERT up board textbook Vatika Class 5 solution hindi pdf. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!