ई-पाठशाला फेज 5.0 उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2020 से ही मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला ( Mission Prerna ki E Pathshala Phase 1, 2, 3, 4 and 5) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है | इस कार्यक्रम के माध्यम से पहले,दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में विभिन्न माध्यमों ( जैसे – आकाशवाणी, दूरदर्शन, WhatsApp , प्रेरणा साथी आदि के द्वारा अभिभावकों / बच्चों तक शैक्षणिक सामग्री पहुचायी गयी| विभाग द्वारा सभी बच्चों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 5.0 नयी गतिविधियों के साथ प्रारम्भ किया जा रहा है|

वर्तमान में बच्चों के लिए स्कूल खुल चुके हैं, इस दौरान ई पाठशाला फेज 5 कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है | विभाग द्वारा ई कंटेंट का प्रेषण पूर्ववत जारी रहेगा | प्रेरणा साथी का यथावश्यक सहयोग लिया जाएगा | चूंकि बच्चे विद्यालय आ चुके हैं, इसलिए मोहल्ला कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है |

प्रेरणा साथी की पहचान एवं कार्य

कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा की निरन्तरता को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रेरणा साथी के रूप में स्वैच्छिक सहायता देने के लिए चुना जाना है | ऐसे व्यक्ति बच्चे के निकट रिश्तेदार , पडोसी या स्कूल / समुदाय के 12 वर्ष से अधिक आयु के हो सकते हैं | जिनकी शिक्षा क्षेत्र में रूचि हो तथा जिनके पास स्वयं का स्मार्टफोन एवं इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध हो | ऐसे व्यक्तियों को प्रधानाध्यापक द्वारा प्रेरणा साथी से प्रेरणा लक्ष्य एप, रीड एलोंग एप एवं दीक्षा एप इंस्टाल करने हेतु अनुरोध किया जाएगा|

प्रेरणा साथी द्वारा राज्य स्तर से प्रेषित साप्ताहिक शैक्षणिक सामग्री अपने आस-पास / मोहल्ले के बच्चों को को WhatsApp के माध्यम से बच्चों के साथ साझा करेंगे | विद्यालय के शिक्षक, प्रेरणा साथी से समन्वय बनाते हुए बच्चों की पढ़ाई में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे|

बच्चों द्वारा प्रतिदिन 20 मिनट तक प्रेरणा लक्ष्य एप एवं दीक्षा एप का प्रयोग करते हुए अभ्यास कार्य कराया जाना है | प्रेरणा साथी द्वारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली बच्चों की साप्ताहिक क्विज़ प्रतियोगिता हेतु सहयोग किया जायेगा|

प्रेरणा साथी का पंजीकरण लिंक

प्रेरणा साथी का पंजीकरण करना बहुत ही आसान है| इसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और प्रेरणा साथी से सम्बंधित सूचनाएं भरकर सबमिट करें|

bit.ly/PrernaSaathi

एक प्रेरणा साथी के साथ अधिकतम 10 बच्चों को ही जोड़ा जा सकता है|

बच्चों की सूची संशोधित करने के लिए उसी प्रेरणा साथी का नया नामांकन करें |

Read Along App, Prerna Lakshya App, Diksha App Download Link

रीड अलोंग ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/ReadAlongApp

प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/PrernaLakshyaApp

दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/DIKSHA_App

ऊपर दिए गए लिंक का पयोग करते हुए तीनों बहुपयोगी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें|

Mission Prerna ki E pathshala Phase 5

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला फेज 5.0 के क्रियान्वयन हेतु 03 जुलाई 2021 को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं |

शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण –

ई- पाठशाला के सञ्चालन हेतु राज्य स्तर से कक्षावार एवं विषयवार शैक्षणिक सामग्री प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे WhatsApp ग्रुप के माध्यम से प्रेषित की जायेगी | जिसे शिक्षक अभिभावकों, प्रेरणा साथी और बच्चों के WhatsApp ग्रुप पर साझा की जायेगी|

प्रत्येक शनिवार को Whatsapp के माध्यम से साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता सम्बन्धी सामग्री प्रेषित की जायेगी |

अभिभावक / शिक्षक क्विज के निम्नांकित लिंक्स पर बच्चों का परीक्षण कर सकते हैं –

साप्ताहिक Quiz का लिंक

Updated

1: कक्षा 1 और 2 के लिए Quiz का लिंक

2: कक्षा 3 से 5 के लिए Quiz का लिंक

3: कक्षा 6 से 8 के लिए Quiz का लिंक

विशेष : अगले दो सप्ताह (9 से 22 अक्टूबर ) के लिए यह लिंक उपलब्ध रहेगा | अब क्विज साप्ताहिक रूप से जारी करने के बजाय दो हफ्ते में एक बार जारी होगी |

E Pathshala Phase 5 Register pdf

3 जुलाई 2021 को जारी ई पाठशाला फेज 5 ( epathshala phase 5 ) के नवीन आदेश के अनुसार शिक्षकों को साप्ताहिक कार्ययोजना बनानी है |

ई पाठशाला फेज 5.0 रजिस्टर कैसे भरें

E Pathshala Phase 5 Register के कॉलम में निम्न जानकारियाँ भरनी हैं –

शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण –

इस कॉलम में WhatsApp द्वारा प्रेषित , दूरदर्शन पर प्रसारित और शिक्षक द्वारा स्वयं प्रेषित सामग्री का विवरण भरा जाएगा|

अभ्यास व प्रश्नोत्तरी

  • कितने अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य एप्प, रीड अलोंग एप और दीक्षा एप डाउनलोड कराया गया |
  • कितने बच्चों ने क्विज में प्रतिभाग किया |
  • प्रेरणा लक्ष्य एप की सहायता से कितने बच्चों का ऑन स्पॉट असेसमेंट किया गया |

दीक्षा एप पर उपलब्ध शैक्षिक विडियो का प्रदर्शन, WhatsApp पर उपलब्ध वीडियो का प्रदर्शन आदि|

शिक्षक डायरी को कैसे भरें , यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|

New Update:

सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से बच्चों के लिए स्कूल खुल चुके हैं, नवीन आदेश के अनुसार बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार लाने हेतु उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा | इस दौरान स्कूल रेडीनेस पर आधारित कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे |

स्कूल रेडीनेस आधारित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं की कार्ययोजना जानने के लिए इसे पढ़ें –

Still updating………

RELATED POSTS :

You just read Mission Prerna E Pathshala phase 5. Mohalla classes Prerna Saathi ka chayan. Registration Link for Prerna Saathi Weekly online quiz link in Epathshala, e pathshala register etc. If you have any suggestions, please send them to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH.

textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8.

along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes .

Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!