पाषण काल ( आखेटक , संग्राहक एवं उत्पादक मानव )

Solution for SCERT UP board book कक्षा 6 हमारा इतिहास और नागरिक जीवन पाठ 2 पाषण काल ( आखेटक , संग्राहक एवं उत्पादक मानव ) solution pdf. If you have query regarding Class 6 Hamara Itihas aur Nagrik Jivan Chapter 2 Pashan Kaal, please drop a comment below.

पाषण काल ( आखेटक , संग्राहक एवं उत्पादक मानव )

Exercise ( अभ्यास )

प्रश्न ( 1 ) : रिक्त स्थान भरिए –

( क ) आग की खोज पुरापाषाण काल युग में हुई |

( ख ) पुरापाषाण कालीन पत्थर के औजार बेडौल एवं भौड़ी आकृति वाले थे |

( ग ) पहिये का आविष्कार नव पाषाण काल मे हुआ |

प्रश्न ( 2 ) : उत्तर लिखिए –

( क ) पाषाण युग को किसकी विशेषताओं के आधार पर बांटा गया है ?

उत्तर- पत्थर से बने औजारों में समय-समय पर हुए परिवर्तन के आधार पर पाषाण युग को तीन भागों में बांटा गया |

( ख ) मानव ने आग जलाना कैसे सीखा ?

उत्तर- पुरापाषाण काल के लोग औजार बनाने के लिए पत्थरों को एक दूसरे पर मारते थे | पत्थर टकराने पर चिंगारी निकलती थी | इस प्रकार उन्हें आग का ज्ञान हुआ | इससे वह सूखी पत्तियों , लकड़ी की टहनियों आदि को जलाने लगे |

( ग ) पुरातत्वविद् नवपाषाण काल का प्रारम्भ कब से मानते हैं ?

उत्तर- पुरातत्वविद का मानना है कि मानव ने जब से भलीभांति खेती करना प्रारम्भ कर दिया तभी से नव पाषाण काल प्रारम्भ होता है |

( घ ) पाषाण युगीन मानव अपने औजार किन-किन वस्तुओं से बनाते थे ?

उत्तर- पाषाण युगीन मानव मुख्यतः अपने औजार पत्थरों से ही बनाते थे |

( ड.) प्रारम्भिक मानव अपना भोजन किस प्रकार प्राप्त करते थे ?

उत्तर- प्रारम्भिक मानव अपना भोजन कंदमूल , फल और मांस से प्राप्त करते थे |

( च ) मध्यपाषाण काल में हुए प्राकृतिक परिवर्तन का मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा ?

उत्तर- मध्यपाषाण काल में हुए प्राकृतिक परिवर्तन से मानव को खेती का ज्ञान हुआ | उसे ज्ञात हुआ कि अनाज के दानों से बार-बार अनाज उगाया जा सकता है |

प्रश्न ( 3 ) : सही कथन के आगे सही ( ✓ ) का और गलत कथन के आगे गलत ( ✗ ) का निशान लगाएं –

( क ) मानव ने अपनी जरूरतों के लिए पत्थर के औजारों का निर्माण नहीं किया | ( ✗ )

( ख ) पाषाण युग को तीन भागों में बांटा गया है | ( ✓ )

( ग ) मध्यपाषाण कालीन पत्थर के औजार आकार में बड़े थे | ( ✗ )

( घ ) कुत्ता मानव का प्रथम पालतू पशु है | ( ✓ )

( ड.) हत्थेदार कुल्हाड़ी एवं हंसिया नवपाषाण काल के महत्वपूर्ण औजार नहीं थे | ( ✗ )

( च ) मानव ने तांबे व टिन को मिलाकर मिश्रित धातु काँसा बनाना सीख लिया | ( ✓ )

प्रश्न ( 4 ) : मानव ने इधर-उधर घूमने के बजाय एक ही स्थान पर रहना प्रारम्भ कर दिया क्योंकि –

(क) उन्हें एक ही स्थान पर जरूरत भर का पानी उपलब्ध था |

(ख) उनके पशुओं के लिए चारा पर्याप्त था |

(ग) उन्होंने खेती करना शुरू कर दिया था | ( ✓ )

(घ) जंगली जानवर पर्याप्त मात्रा में मिलने लगे |

RELATED POSTS :

 MasterJEE Online Solutions for Class 6 History Chapter 2 पाषण काल . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!