स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर आधारित शिक्षक डायरी कैसे भरें

01 सितम्बर से प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है | इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार लाने हेतु अपनी रणनीतियों में बदलाव किया गया है | इन रणनीतियों में प्रमुख है, बच्चों के उपचारात्मक शिक्षण की कार्ययोजना में बदलाव | नवीन आदेश के अनुसार सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल रेडीनेस पर आधारित गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए उपचारात्मक शिक्षण किया जाएगा | इस पोस्ट में आप जानेंगे कि स्कूल रेडीनेस पर आधारित शिक्षक डायरी कैसे भरें, भरी हुई शिक्षक डायरी का pdf आदि |

भरी हुई शिक्षक डायरी

डायरी प्रत्येक शिक्षक द्वारा किये जाने वाले कार्यों का आइना होती है | इसलिए महत्त्वपूर्ण है कि डायरी भी सही ढंग से भरी जाय | यह निरीक्षणकर्ता के ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालती है | शिक्षक डायरी भरते समय शब्दों का चयन इस प्रकार करें कि कम लिखा होने पर भी देखने वाला पूरी बात समझ जाय |

शिक्षक डायरी : एक नजर

डायरी भरने का सही तरीका सीखने से पहले हम जानेंगे कि शिक्षक डायरी में कितने भाग होते है ?

  1. अध्यापक का संक्षिप्त परिचय
  2. प्रेरणा तालिका
  3. प्रेरणा लक्ष्य
  4. शिक्षण योजनाएक दृष्टि
  5. शिक्षक डायरी का उद्देश्य
  6. शिक्षण योजना का प्रारूप व विवरण
  7. शिक्षण योजना का उदाहरण
  8. शिक्षण योजना
  9. अकादमिक रिसोर्स ग्रुप सदस्यों द्वारा पर्यवेक्षण के दौरान उपयोग हेतु
  10. क्या करें – क्या न करें

शिक्षक डायरी भरने का सही तरीका

कक्षा शिक्षण को सुगम और प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षण से पूर्व कार्ययोजना का निर्माण करना आवश्यक होता है | आइये हम एक-एक करके समझते हैं –

शिक्षण योजनाओं को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका और समृद्ध हस्तपुस्तिका में दी गयी शिक्षण विधा के अनुसार बनाना है| अतः शिक्षण योजना बनाने से पूर्व आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका और समृद्ध हस्तपुस्तिका का गहन अध्ययन करना आवश्यक है |

डायरी का पहला भाग अध्यापक का संक्षिप्त विवरण भरना है | जिसमें शिक्षक का नाम, मानव सम्पदा आई. डी. , पता, मोबाइल नंबर, ईमेल , उच्चतम एवं व्यावसायिक शिक्षा का विवरण, कार्य करने का अनुभव, वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति तिथि और विद्यालय का नाम, ब्लड ग्रुप, रूचि और आकस्मिक स्थिति में संपर्क हेतु दूरभाष नं 0 आदि|

अगला महत्त्वपूर्ण भाग है शिक्षण योजना -एक दृष्टि – इसके अंतर्गत माह में किस सप्ताह में कक्षा के किस विषय का कौन सा पाठ पढ़ाना है , उसकी संक्षिप्त विवरण अंकित करके शिक्षक अपने हस्ताक्षर करेंगे | उसके पश्चात प्र०अ० से भी हस्ताक्षर करायेंगे|

शिक्षण योजना के प्रमुख चरण

शिक्षण योजना प्रत्येक कालांश के लिए अलग भरी जायेगी | यह 4 स्तंभों ( Columns ) में बिभाजित है |

  1. कक्षा – सम्बंधित कक्षा भरें |
  2. विषय – जिस विषय का शिक्षण कार्य करने जा रहे हैं, उसको भरें|
  3. लर्निंग आउटकम व चयनित पाठ जिसपर कार्य करना है – सभी पाठ्यपुस्तकों के प्रारम्भ में लर्निंग आउटकम दिए गए हैं जो प्रत्येक पाठ के लिए निर्धारित हैं , वहां से चुन सकते हैं या प्रेरणा सूची से भी लर्निंग आउटकम चुना जा सकता है|

एक ही लर्निंग आउटकम पर आधारित कई प्रकरण हो सकते हैं | किन्तु यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक प्रकरण के लिए अलग-अलग लर्निंग आउटकम निर्धारित किया गया हो |

4. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया / गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण –

चयनित प्रकरण को किस प्रकार अधिगम प्रभावी बनाया है उसकी कार्ययोजना को बड़े वाक्यों में न लिखकर छोटे-छोटे वाक्यांशों में लिखें| चयनित प्रकरण / लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने में लगने वाले अनुमानित कालांशों की संख्या लिखें |

प्रकरण से सम्बंधित स्कूल रेडीनेस की गतिविधियाँ, दीक्षा QR कोड स्कैन करके विडियो दिखाना, ई-पाठशाला के अंतर्गत प्राप्त सामग्री आदि का सन्दर्भ दें | आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं समृद्ध मॉड्यूल में लर्निंग आउटकम पर आधारित बहुत सी गतिविधियों का वर्णन किया गया है |

जो गृह कार्य / असाइनमेंट दिया जा रहा है , उसे संक्षेप में लिखें | अंत में शिक्षण के पश्चात आप स्वयं का आकलन करें कि आपकी कार्ययोजना कितनी प्रभावी रही और अभी क्या करना पड़ेगा | इसका संक्षिप्त विवरण लिखें |

अकादमिक रिसोर्स ग्रुप सदस्यों द्वारा पर्यवेक्षण के दौरान उपयोग

सभी सपोर्टिव सुपरविजन कर्ता विद्यालय भ्रमण के दौरान शिक्षक डायरी के इस भाग में अपनी टिप्पणी अंकित करेंगे और अपने पदनाम सहित हस्ताक्षर करेंगे |

New Shikshak Diary Pdf Download

अगर आपके पास शिक्षक डायरी उपलब्ध नहीं है या भर चुकी है आप यहाँ शिक्षक डायरी डाउनलोड करें और प्रिंट कराने के पश्चात प्रयोग में ला सकते हैं शिक्षक डायरी pdf यहाँ डाउनलोड करें| यह शिक्षक डायरी भरी नहीं है, भरी हुई डायरी डाउनलोड करने के लिए नीचे जाएँ |

नवीन जानकारियों को तत्काल पाने के लिए मास्टर जी ऑनलाइन के नए टेलीग्राम चैनल से अभी जुड़ें |

स्कूल रेडीनेस आधारित उपचारात्मक शिक्षण के दौरान शिक्षक डायरी कैसे भरें

वर्तमान में स्कूल रेडीनेस पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण किया जा रहा है | तो निश्चित रूप से शिक्षक डायरी भी उसी के अनुरूप भरी जानी चाहिए | शिक्षक डायरी की साप्ताहिक शिक्षण योजना और दैनिक शिक्षण योजना स्कूल रेडीनेस पर आधारित होगी |

प्राथमिक स्तर की कक्षावार दैनिक एवं साप्ताहिक शिक्षण योजना को शिक्षक डायरी में कैसे भरें जानने के लिए देखें :
उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षावार दैनिक एवं साप्ताहिक शिक्षण योजना को शिक्षक डायरी में कैसे भरें जानने के लिए देखें :

आपकी सहायता के लिए हम मॉडल के रूप में कुछ कक्षाओं के लिए शिक्षक डायरी जो कि नियमानुसार भरी हुई है, उपलब्ध करा रहे हैं | जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | आशा है कि आपको पसंद आयेगी |

Teacher’s Diary Pdf download

कक्षा 2 और 3 की भरी हुई शिक्षक डायरीDownload Now

दूसरों को शेयर करें, जिससे उनको भी इसकी जानकारी मिल सके| नीचे दिए गए शेयर बटन से अभी शेयर करें |

Still Updating …….

RELATED POSTS :

You have just read about Shikshak Diary kaise bhare. मिशन प्रेरणा शिक्षक डायरी pdf डाउनलोड, भरी हुई शिक्षक डायरी pdf और शिक्षक डायरी कैसे भरें etc. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH.

Textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6. class 7 and class 8 along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!