ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत : कक्षा 8 विज्ञान पाठ 16

Solution for SCERT UP Board book आओ समझें विज्ञान ( विज्ञान भारती III ) कक्षा 8 पाठ 16 ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत solution pdf. If you have query regarding Class 8 Aao samjhe vigyan Vigyan bharti III chapter 16 Urja ke Vaikalpik Srot, please drop a comment below.

ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत

Exercise ( अभ्यास )

1- निम्नलिखित प्रश्नों में से सही विकल्प छटकर अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –

क. पुनः प्राप्त ना होने वाली (अनवीकरणीय) ऊर्जा का स्रोत है –
अ. पवन ऊर्जा
ब. बहते हुए जल की ऊर्जा
स. सौर ऊर्जा
द. कोयले की ऊर्जा (✔)

ख. पुनः प्राप्त होने वाली ( नवीकरणीय ) ऊर्जा का स्रोत है –
अ. कोयला
ब. पेट्रोलियम
स. ज्वार – भाटा की ऊर्जा (✔)
द. प्राकृतिक गैस

ग. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है –
अ. सौर भट्टी द्वारा
ब. सौर – सेल द्वारा (✔)
स. सोलर कुकर द्वारा
द. सौर – जल ऊष्मक द्वारा

घ. पवन चक्की में प्रयोग होने वाली ऊर्जा है –
अ. सौर ऊर्जा
ब. वायु की ऊर्जा (✔)
स. नाभिकीय ऊर्जा
द. जल ऊर्जा

2- निम्नलिखित कथनों में से सही कथन पर सही (✔) और गलत कथन पर गलत (❌) का चिन्ह लगाइए-

क. सभी प्रकार की ऊर्जा का मुख्य स्रोत सूर्य है l (✔)
ख. मिट्टी का तेल और डीजल पेट्रोलियम से प्राप्त किए जाते हैं l (✔)
ग. सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त नहीं की जा सकती है l (❌)
घ. बांध द्वारा बनाए गए जलाशय के जल में गतिज ऊर्जा होती है l (✔)
ड. विद्युत , ऊर्जा का अच्छा स्रोत है इससे प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है l (✔)
च. नियंत्रित निभाकीय विखंडन द्वारा मुक्त ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है l (✔)

3- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

क. परिवहन हेतु ऊर्जा का प्रमुख स्रोत — – पेट्रोलियम — है l
ख. मुक्त जीवाश्म ईंधन – – मृतक वृक्ष — और — जंतु — है l
ग. सभी प्राणी अपना भोजन — सूर्य — से प्राप्त करते हैं l
घ. बायोगैस मुख़्यत : — मेथेन — और — कार्बन डाइऑक्साइड — का मिश्रण है l
ड. जल विद्युत संयंत्र का मुख्य स्रोत — जल — है l

4- निम्नलिखित प्रश्नों में 4 पद हैं 3 पद किसी न किसी रूप में एक से हैं एक पद अन्य तीनों से भिन्न हैं l पद की पहचान कर कर अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –

क. डीजल, पेट्रोल, सूर्य, मिट्टी का तेल l
उत्तर – सूर्य
ख. वायु , जल , बायोगैस , कोयला l
उत्तर – कोयला
ग. सोलर कुकर , सौर सेल , वायु और जल ऊष्मक l
उत्तर – वायु
घ. ईंधन , अनाज , फल , सब्जियाँ l
उत्तर – ईंधन

प्रश्न-5 . स्तंभ ( क ) और स्तंभ ( ख. ) में दिए गए शब्दों का मिलान कीजिए –

  स्तंभ (क)        स्तंभ ( ख. )

 क.पेट्रोल   -------   य.  स्कूटर
 ख कोयला  ----- -   अ. तापीय विद्युत घर
 ग.जलाशय का बांध --- ब. जल विद्युत संयंत्र
 घ.डीजल     ------  स.  बस
 ड.वायु    --------- द.  पवन चक्की

प्रश्न 6. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

( क ) पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत कौन है ?

उत्तर – पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य है l

( ख.) सोलर सेल का क्या उपयोग होता है ?

उत्तर – सोलर सेल प्रकाश उत्पन्न करने, रेडियो, टीवी, जल पंप, आदि चलाने में प्रयोग किया जाता है l

( ग.) पेट्रोलियम किस प्रकार बनता है ?

उत्तर – लाखों करोड़ों वर्ष में भौगोलिक उथल-पुथल के फल स्वरुप पृथ्वी के अंदर जीव जंतु एवं पौधे दब जाते हैं मृत्य जीव जंतु एवं वनस्पति और ऊष्मा दाब तथा उत्प्रेरक क्रिया के द्वारा अपघटित होने से पेट्रोलियम बन जाते हैं l

( घ.) सौर ऊर्जा के ऊष्मीय प्रभाव का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है ?

उत्तर – सूर्य की उसमें ऊर्जा का उपयोग वायु जल में,जल ऊर्जा में, प्रकाश संश्लेषण क्रिया में, सोलर कुकर, सोलर सेल, सौर जल, ऊष्मक तथा सभी प्रणियों के भोजन में किसी ना किसी रूप में होता है l

(ड.) नाभिकीय ऊर्जा क्या है इसका क्या उपयोग होता हैं ?

उत्तर – नाभिक के विखंडन से प्राप्त उर्जा को नाभिकीय ऊर्जा कहते हैं l इसका उपयोग परमाणु भट्टी द्वारा विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने में किया जाता है l

( च.) वर्तमान में जीवाश्म ईंधन ऊर्जा के प्रमुख स्रोत क्यों हैं ?

उत्तर – वर्तमान में शहरों और कस्बों में भोजन पकाने के लिए ट्रक पेट्रोलियम गैस ( L. P. G.) का उपयोग किया जाता है l इसके अलावा जनरेटर मोटरकार, बस, साइकिल, ट्रंक, रेलगाड़ी, वायुयान चलाने में पेट्रोलियम उत्पादों ( डीजल मिट्टी का तेल ) रेल इंजन में कोयले का उपयोग किया जाता है उपयुक्त ऊर्जा के सभी स्रोत हमें जीवाश्म ईंधन से प्राप्त होते हैं l इसलिए वर्तमान में जीवाश्म ईंधन ऊर्जा के मुख्य स्रोत हैl

( छ.) ऊर्जा संकट क्या है आप उस संकट को दूर करने के क्या उपाय करेंगे ?

उत्तर – जनसंख्या वृद्धि और दैनिक जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऊर्जा की मांग दिनों -दिन बढ़ रही है l वर्तमान में कुल ऊर्जा का 80 % भाग पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्भर है l जीवाश्म ईंधन अनीकरणीय ऊर्जा के स्रोत हैं | यदि हम इसी प्रकार अनीकरणीय ऊर्जा का अंधाधुंध उपयोग करते रहे तो यह स्रोत 1 दिन समाप्त हो जाएगा इस कारण ऊर्जा संकट उत्पन्न हो जाएगा l ऊर्जा संकट को दूर करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे – सूर्य, जलवायु, बायोगैस आदि के प्रयोग पर जोर देंगे तथा निम्नलिखित उपायों पर अमल कराने का प्रयास करेंगे l

  1. घर में विद्युत उपकरण जैसे – पंखे, बल्ब, हीटर आदि को अति आवश्यक पर ही प्रयोग में लाना चाहिए आवश्यकता ना होने पर इनका उपयोग बंद रखना चाहिएl
  2. जहां पर संभव हो भोजन पकाने में,भोज्य पदार्थों के सूखने में, पानी को गर्म करने में , सौर ऊर्जा का ही प्रयोग करना चाहिए l
  3. सोलर कुकर से भोजन पकाने पर आवश्यक तत्व भी सुरक्षित रहते हैं l
  4. व्यक्तिगत वाहनों के प्रयोग से स्थान पर यात्रा रेलगाड़ी / बस जैसे सार्वजनिक वाहनों से करनी चाहिए ऐसा करने पर ईंधन की बचत होगी l
  5. आसपास के स्थानों के आने-जाने के लिए पेट्रोल / डीजल के वाहनों का उपयोग नहीं करना चाहिए l

( ज.) सीमित तथा असीमित ऊर्जा के तीन-तीन उदाहरण लिखिए |

उत्तर – सीमित ऊर्जा – कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि l
असीमित ऊर्जा – जल , वायु, बायोगैस आदि ये ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत कहलाते हैं l

प्रश्न -7 ऊर्जा के कौन-कौन स्रोत वायुमंडल को प्रदूषित नहीं करते हैं ?

उत्तर – ऊर्जा को प्रदूषित नहीं करने वाले स्रोत जल, पवन, जैव गैस तथा सूर्य, ऊर्जा आदि l

प्रश्न – 8 ऊर्जा के उन स्रोतों का नाम लिखिए जिनसे वायुमंडल प्रदूषित होता है l

उत्तर – ऊर्जा को प्रदूषित करने वाले स्त्रोत कोयला, पेट्रोलियम आदि हैं l

प्रश्न – 9 गोबर गैस प्लांट का सचित्र वर्णन कीजिए |

उत्तर – चित्र छात्र स्वयं बनाएं
जीव जंतुओं के मलमूत्र, गोबर, कचरा, कृषि, उत्पादों के अपशिष्ट आदि को जैव मात्रा कहते हैं l इनका विशेष प्रकार के संयंत्र में विघटन कर पूजा के एक स्रोत बायोगैस का उत्पादन किया जाता है l गोबर में संचित रासायनिक ऊर्जा को बायोगैस में बदलने का कार्य गोबर गैस प्लांट में किया जाता है l इसमें मिक्सिंग टैंक में गोबर को जल में मिलाकर पाचक टैंक में डाला जाता है इससे मेथेन और कार्बन डाइऑक्साइड के मिश्रण युक्त गैस उत्पन्न होती है l इस गैस को गोबर गैस या बायोगैस कहते हैं l

प्रश्न-10. सोलर कुकर की संरचना एवं उपयोग लिखिए l

उत्तर – सोलर कुकर द्वारा सौर ऊर्जा को उस्मा के रूप में एकत्रित करके इसे भोजन पकाने में प्रयोग किया जाता है l सूद की प्रकाश किरणे कुकर के कांच के ढक्कन तथा परावर्तक पर पड़ती है कांच के ढक्कन पर तथा परावर्तक से परिवर्तित होकर आने वाली प्रकाश किरणे बाक्स में रखे बर्तन तथा उसकी भीतरी दीवारों पर पड़ती है l बर्तन की बाहरी सतह तथा बाक्स की दीवार वाली सभी काले रंग की होती हैं जिससे सूर्य की किरणों की ऊर्जा को अवशोषित कर लिया जाता है परिणाम स्वरूप बाक्स के अंदर का ताप बढ़ जाता है l दो-तीन घंटो मैं इसके अंदर रखा खाना पक जाता है l सोलर कुकर की सहायता से चपाती बनाने और ट्राई करने के अतिरिक्त सभी प्रकार के भोजन पकाए जा सकते हैं l

प्रश्न -11. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का अधिक उपयोग क्यों करना चाहिए l

उत्तर – नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत जैसे सौर ऊर्जा जल ऊर्जा तथा बायोगैस से प्राप्त ऊर्जा पुनः प्राप्त होने वाले ऊर्जा के स्रोत हैं l विकास के साथ-साथ ऊर्जा की मांग में वृद्धि हुई अतः विभिन्न ऊर्जा स्रोतों का न्यायसंगत उपयोग किया जाना चाहिए | अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत समाप्त होते जा रहे हैं l अतः हमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतो का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए l

प्रश्न -12. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों का संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है l विस्तार से समझाइए |

उत्तर – ऊर्जा संरक्षण – ऊर्जा संरक्षण हेतु निम्नलिखित उपायों को अपनाना चाहिए –
1. ऊर्जा अपव्यय की रोकथाम व ऊर्जा बचत की उचित आदतों का ज्ञान ऊर्जा बचत में सहायक हो सकता है l
2. ऊर्जा संरक्षण के दृष्टिकोण से परंपरागत ( अनवीकरणीय ) ऊर्जा स्रोतों का उपयोग यदा-कदा ही करना उपयुक्त होगा l
3. प्रकाश उत्पन्न करने के लिए ट्यूब, लाइट, सोडियम, वाष्प, लैंप / मरकरी, वाष्प, लैंप का प्रयोग घरों में तथा सड़क पर करना चाहिए l
4. खाना पकाने में मिट्टी के तेल का उपयोग करते समय अच्छे किस्म के स्टोव का उपयोग करना चाहिए l
5. भोजन पकाने के लिए प्रेशर कुकर का प्रयोग करना चाहिए, इससे ऊर्जा की बचत होती हैं l

प्रश्न -13. बायोगैस किसे कहते हैं ?

उत्तर – बायोगैस मेथेन और कार्बन डाइऑक्साइड गैसों का मिश्रण है l यह गैस प्लांट में गोबर और जल के मिश्रण से उत्पन्न की जाती है l इसको बायोगैस कहते हैं l

MasterJEE Online Solutions for Class 8 Science Chapter 16 ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
error: Content is protected !!