हैदर अली : महान व्यक्तित्व पाठ 17

Solution for SCERT UP Board textbook कक्षा 7 महान व्यक्तित्व ( भारत की महान विभूतियाँ ) पाठ 17 हैदर अली solution pdf. If you have query regarding Class 7 Mahan Vyakitva (Bharat ki mahan vibhutiya) chapter 1, please drop a comment below.

हैदर अली

अभ्यास (Exercise)

प्रश्न 1:हैदर अली मैसूर के शासक किस प्रकार बने ?

उत्तर : जब मराठों ने मैसूर पर आक्रमण किया तब मैसूर की रक्षा के लिए हैदर अली अपनी सेना लेकर आ गए | उन्होंने बड़ी बहादुरी से युद्ध किया और शत्रुओं को राज्य की सीमा से बाहर खदेड़ दिया | युद्ध में विजय प्राप्त करके उन्होंने सिद्ध कर दिया कि वे कुशल और योग्य सेना संचालक थे | अब राज्य में उनका प्रभाव बहुत बढ़ गया था | राज्य के मंत्रियों को भी उन्होंने अपने प्रभाव में ले लिया था | राजा के स्वर्गवास हो जाने पर वे स्वयं मैसूर के शासक बन गए |

प्रश्न 2 :अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध करने में हैदर अली को सफलता क्यों नहीं मिली ?

उत्तर : अंग्रेजों ने मराठो के साथ संधि कर ली और हैदर अली को मराठों से सहायता मिलनी बंद हो गई | निजाम ने देखा गया कि हैदर अली का पक्ष कमजोर हो रहा है अतः उसने भी अपना हाथ खींच लिया | हैदर अली अकेले ही अंग्रेजों से जूझते रहे | अंतिम युद्ध शौलीगढ़ नामक स्थान पर हुआ जिसमें हैदर अली की हार हुई और उन्हें अंग्रेजों के साथ संधि करने पड़ी |

प्रश्न 3 : किस आधार पर हम कह सकते हैं कि हैदर अली धर्म निरपेक्ष शासक थे ?

उत्तर : हैदर अली हिंदू और मुसलमानों में वह किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते थे | उनके सिक्के पर एक ओर त्रिशूल लिए शिव और पार्वती की आकृति बनी थी | महानवमी का पर्व वे विशेष उत्साह से मनाते थे | इस अवसर पर राजधानी को बंदनवारो और पताकाओ से सजाया जाता था |

प्रश्न 4:हैदरअली को किन विशेषताओं के कारण जाना जाता है ?

उत्तर : हैदर अली के व्यवहार में किसी प्रकार का छल कपट नहीं था | वे जो कुछ कहते थे वही करते थे | उन्होंने अपने शत्रुओं को भी कभी धोखा नहीं दिया | वह परिश्रमी दर्ढ़प्रतिज्ञ, कुशाग्र बुद्धि, दूरदर्शी और कुशल राजनीतिज्ञ थे |

Master Jee Online Solutions for Mahan Vyaktitva Class 7 Chapter . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!