स्थानीय पेशे एवं व्यवसाय कक्षा 4 हमारा परिवेश पाठ 2

Solution of SCERT UP Board Class 4 textbook हमारा परिवेश “पर्यावरण” पाठ 2 solution pdf, स्थानीय पेशे एवं व्यवसाय (sthaaneey peshe evan vyavasaay) | If you have query regarding Class 4 Hamara Parivesh ( Paryavaran) chapter 2, please drop a comment below.

स्थानीय पेशे एवं व्यवसाय (sthaaneey peshe evan vyavasaay)

Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न (1) : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(क) : किसान का क्या काम है ?

उत्तर- किसान खेती करने के लिए जमीन तैयार करते हैं | बीज बोने के कुछ दिनों बाद समय-समय पर सिंचाई और निराई-गुड़ाई करते हैं | रोगों से फसल का बचाव एवं देखभाल करते हैं | फसल पक जाने पर लोगों के उपयोग के लिए अनाज और सब्जियाँ उपलब्ध कराते हैं |

(ख) : आप बीमार होने पर किसके पास जाते हैं ?

उत्तर- हम बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाते हैं |

(ग) : सफाईकर्मी क्या-क्या काम करता है ?

उत्तर- सफाईकर्मी हर सुबह गली-मोहल्लों की सफाई करता है | वह साफ़-सफाई के लिए छोटी-बड़ी विविध प्रकार की झाडू का प्रयोग करता है | सफाई के बाद निकलने वाले कूड़े को उचित जगह पर पहुंचाता भी है |

प्रश्न (2) : खाली जगह भरिए –

  • कुल्हड़ , सुराही, मटका, मिटटी के दीपक / दिए बनाने वाला कुम्हार कहलाता है |
  • कुर्सी, मेज, लकड़ी के सामान बनाने वाला बढ़ई कहलाता है |
  • खेत में गेहूं और सब्जी उगाने वाला किसान कहलाता है |
  • बीमार होने पर दवा देने एवं सुई लगाने वाले को डॉक्टर कहते हैं |
  • सीमेंट , बालू, ईंट की सहायता से मकान बनाने वाला राजगीर कहलाता है |

प्रश्न (3) : स्थानीय पेशे से जुड़े व्यक्तियों एवं उनके द्वारा किये गए कार्य एवं बनाई जाने वाली वस्तुओं के नाम तालिका में लिखिए –

क्र.सं.स्थानीय पेशे से जुड़े व्यक्तिउनके द्वारा किये जाने वाले कार्यउनके द्वारा बनाई जाने वाली वस्तुएं
1.लोहारलोहे से विभिन्न वस्तुओं का निर्माणफाटक , ग्रिल , रेलिंग , कुदाल , बर्तन आदि
2.दर्जीकपड़े की सिलाईशर्ट, पैंट, कमीज ,कुर्ता , सलवार , कोट आदि
3.बढ़ईलकड़ी से विभिन्न वस्तुओं का निर्माणकुर्सी, मेज, आलमारी, दरवाजा, खिड़की, सोफा, बेड आदि
4.मोचीचमड़े से नयी वस्तुएं बनाना और उनकी मरम्मतजूते, चप्पल, पर्श, बैग आदि
5.राजगीरमकान बनानाछोटे – बड़े घरों का निर्माण करना
6.कुम्हारमिट्टी की वस्तुएं बनानामटका, कुल्हड़, सुराही , दिया आदि

प्रश्न (4) : अपने आसपास के स्थानीय व्यवसाय से जुड़े किसी भी व्यक्ति के पास जाइए , और उससे इन प्रश्नों पर बातचीत करिए –

  • वे कौन-कौन से औजारों का उपयोग करते हैं ?
  • इन औजारों को कौन और कैसे तैयार करता है ?
  • ये औजार कहाँ से आते हैं ?
  • वे अपने पेशे से जुड़े कार्यों में क्या प्रक्रिया अपनाते हैं ?
  • वे अपने व्यवसाय से निकले उत्पाद को बाजार तक कैसे पहुंचाते हैं ?

छात्र स्थानीय व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों से मिलकर स्वयं लिखें |

MasterJEE online Solutions For Class 4 EVS Chapter 2. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

Contact Us :
Important Links :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!