हमारा परिवार – हमारी पहचान कक्षा 4 हमारा परिवेश पाठ 1

Solution for SCERT UP Board Class 4 textbook हमारा परिवेश “पर्यावरण” पाठ 1 हमारा परिवार – हमारी पहचान solution pdf. If you have query regarding Class 4 Hamara Parivesh (Paryavaran) chapter 1 Hamara Parivar Hamari Pahchan, please drop a comment below.

हमारा परिवार – हमारी पहचान (Hamara Parivar Hamari Pahchan)

Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न (1) : नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

(क) : परिवार से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- जिन लोगों के साथ हम रहते हैं , वही हमारा परिवार होता है | कुछ परिवार बड़े होते हैं कुछ छोटे |

(ख) : परिवार हमारे लिए क्यों महत्त्वपूर्ण है ?

उत्तर- परिवार में रहकर हमारी जरूरते पूरी होती हैं और परिवार के सभी लोग एक दूसरे से स्नेह करते हैं | साथ ही परिवार के लोग परेशानी के समय एक-दूसरे की सहायता भी करते हैं |

(ग) : हमें अपने परिवार के लिए क्या-क्या करना चाहिए ?

उत्तर- परिवार में हमें एक-दूसरे का आदर करना चाहिए , सभी की बातें सुननी और समझनी चाहिए | परिवार में किसी के बीमार होने पर उसकी देखभाल करनी चाहिए , एक- दूसरे के साथ विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए और परिवार के लोगों के कामों में सहयोग करना चाहिए |

प्रश्न (2) : अंतर स्पष्ट कीजिए-

(क) : संयुक्त परिवार (ख) एकाकी परिवार

  • संयुक्त परिवार में लोगों की संख्या ज्यादा होती है , ऐसे परिवार में माता-पिता के साथ दादा-दादी , चाचा-चाची, और उनके बच्चे होते हैं | सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं | जबकि एकाकी परिवार में कम लोग रहते हैं, ऐसे परिवार में माता-पिता और उनके बच्चे ही होते हैं |

प्रश्न (3) : सही कथन पर सही ( ✓ ) और गलत पर ( ✗ ) का निशान लगाइए –

(क) अंकिता का परिवार एकाकी परिवार है | ( ✗ )

(ख) सायरा और निगार संयुक्त परिवार में रहते हैं | ( ✗ )

(ग) परिवार के साथ रहते हुए हम सीखते हैं | ( ✓ )

(घ) परिवार हमारी सुरक्षा करता है | ( ✓ )

(ड.) संयुक्त परिवार में माता-पिता , दादा-दादी, चाचा-चाची सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं | ( ✓ )

(च) एकाकी परिवार में माता-पिता उनके बच्चे ही होते हैं | ( ✓ )

(छ) परिवार से हमें पहचान मिलती है | ( ✓ )

प्रश्न (4) : घर के किसी बड़े को उनके बचपन का कोई मजेदार किस्सा बताने को कहिए |

छात्र अपने बड़ों से पूछ कर लिखें |

प्रश्न 5 (क) : आपके परिवार में कौन-कौन हैं ? आपका परिवार संयुक्त परिवार या एकाकी परिवार है ? लिखिए |

अपने परिवार के बारे में लिखिए |

प्रश्न 5 (ख) : पता करके लिखिए आपकी कक्षा में कितने लोग संयुक्त परिवार में और कितने एकाकी परिवार में रहते है ?

कक्षा में अपने साथी बच्चों से पता करके लिखिए |

प्रश्न (6 ) : यदि आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जिसे दिखाई नहीं देता है | उसको आपके साथ खेलना है | आप उसके साथ कौन सा खेल, खेल सकते है , लिखिए |

उत्तर- पहेली पूछने वाला खेल , वस्तुओं को छूकर पहचान करने वाला खेल भी खेल सकते हैं |

प्रश्न (7) : ‘लड़का-लड़की समान है’ पर स्लोगन लिखें और कक्षा में चिपकाएँ |

उत्तर- लड़का-लड़की एक समान , यही संकल्प , यही अभियान |

प्रश्न (8) : आपको कौन सा त्यौहार पसंद है और क्यों ? अपनी पसंद के त्यौहार का चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए |

उत्तर – छात्र अपनी पसंद के बारे में लिखें |

प्रश्न (9) : अंकिता ने अपने परिवार को इस प्रकार चित्र के द्वारा दर्शाया गया है | आप भी अपने परिवार को चित्र द्वारा दर्शाइये –

उत्तर – छात्र स्वयं अपने परिवार को चित्र द्वारा दर्शायें |

MasterJEE Online Solutions For Class 4 EVS Chapter 1. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!