मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक ब्लॉक घोषित होने से पूर्व 20 विद्यालयों के सभी बच्चों का स्वतन्त्र संस्था द्वारा मूल्यांकन किया जाना प्रस्तावित है| बच्चों के मन से इस मूल्यांकन के भय को दूर करने और पूर्वाभ्यास की दृष्टि से बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है | जिसका नाम प्रेरणा लक्ष्य एप ( Prerna Lakshya App ) है | इस पोस्ट में हम जानेंगे कि प्ले स्टोर से किस प्रकार प्रेरणा लक्ष्य अप्प को डाउनलोड करें और किस प्रकार रीड अलोंग एप से लिंक करें |
Prerna Lakshya App Full Detail in Hindi Updated
बच्चों में पठन कौशल विकास के लिए रीड अलांग एप लांच किया गया था | रीड अलांग एप काफी लोकप्रिय है | बच्चों को काफी लाभ भी हुआ है | मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बहुत सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गयी हैं | लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी ने इस कार्यक्रम की रफ़्तार को रोक रखा है |
जैसा कि आप जानते हैं , प्रेरणा लक्ष्य की दक्षताएं बुनियादी शिक्षण कौशलों पर आधारित हैं | जिसमें धारा प्रवाह पठन और प्रारम्भिक गणितीय कौशल शामिल है| चूंकि इसका मूल्यांकन थर्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा | इसलिए बच्चों को अभ्यास के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरणा लक्ष्य एप को लांच किया गया है |
प्रेरणा लक्ष्य एप विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है | इस एप को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है |
Prerna Lakshya App Download Link
प्रेरणा लक्ष्य एप को कैसे इंस्टाल करें (How to Install App)
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर Prerna Lakshya App सर्च करें और Install पर क्लिक करें|
- Open करें , साथ ही Photos और Media access की परमीशन के लिए allow पर क्लिक करें|
- अब प्रेरणा लक्ष्य ऐप का मुख्य पेज खुल जाएगा|
प्रेरणा लक्ष्य के नए अपडेट में शिक्षक के रूप में चुनने पर शिक्षक को अपनी मानव संपदा ID भरनी होगी | आई.डी. भरने के बाद ओके करने पर आपके नाम, पद और विद्यालय की जानकारी दिखाई देगी | अगर सब सही है तो सबमिट कर दें | इस प्रकार आपकी मानव सम्पदा आई. डी. प्रेरणा लक्ष्य एप में पंजीकृत है दिखाई देने लगेगा |
पार्टनर कोड कैसे सेट करें
इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करने से पूर्व उसी फ़ोन में Read Along App इंस्टाल होना जरूरी है | क्योंकि प्रेरणा लक्ष्य एप्प , रीड अलोंग एप के बगैर काम नहीं करेगा|
इसके साथ ही आपको रीड अलोंग एप्प में कुछ सेटिंग भी करनी पड़ेगी| जो इस प्रकार सेट किया जाएगा –
- Read Along (Bolo) App ओपन करें मीनू में जाकर पार्टनर कोड पर सेलेक्ट करें|
- पार्टनर कोड के स्थान पर upprerna डालें और चेक करो पर क्लिक करें|
- रजिस्टर करने के उपरान्त प्रेरणा लक्ष्य एप पर वापस आएं|
READ ALONG APP के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
प्रेरणा लक्ष्य एप द्वारा बच्चों का मूल्याँकन
इस एप का उद्देश्य बच्चों को मूल्यांकन से पूर्व अभ्यास का अधिक अवसर प्रदान करना है| अतः आपको बहुत ही धैर्यपूर्वक कार्य करने की आवश्यकता होगी| जो बच्चे इस टेस्ट को पास कर लेंगे ,उनकी प्रशंसा करें | लेकिन जो टेस्ट नहीं पास कर पायें हैं, उनको भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है | जिससे अगली बार वे अच्छा परिणाम ला सकें|
- मूल्यांकन शुरू करने के लिए प्रेरणा लक्ष्य एप को open करें|
- आकलन के लिए कक्षा और विषय का चुनाव करें|
- आपकी मोबाइल में पहले से ही रीड अलोंग एप्प इंस्टाल है तो आकलन शुरू करें पर क्लिक करें|
- अगर इंस्टाल नहीं है तो ऊपर दिया गया तरीका अपनाएँ|
यदि आपने विषय हिंदी चुना है तो अगली विंडो रीड अलोंग एप्प में खुलेगी|
उदाहरण के लिए –
कक्षा 5 भाषा चुनने पर भाषा की पुस्तिका खुलेगी | जिसमें हिंदी एक अनुच्छेद दिखाई देगा और उस अनुच्छेद पर आधारित 4 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिखेंगे | चारों प्रश्नों का सही उत्तर चुनने के बाद आगे जाएँ पर क्लिक करें |
अब आप अपना परिणाम देख सकते हैं | इसी प्रकार अन्य कक्षा के विषय चुनकर आकलन किया जा सकता है |
इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के लिए अनुच्छेद और उनसे सम्बंधित प्रश्नों को निश्चित अवधि में पूरा करना होगा|
कक्षा 1 गणित विषय चुनने पर Read Along App में पढ़ना रहेगा | 0-100 तक की 10 संख्याओं को सही-सही पढ़ने के लिए मात्र 20 सेकंड मिलेंगे| अर्थात प्रत्येक बच्चे को निश्चित अवधि में धाराप्रवाह पढ़ना होगा |
शेष कक्षाओं के लिए गणित के कुल 4 प्रश्न होंगे| जिनका उत्तर प्रेरणा लक्ष्य एप पर ही निर्धारित अवधि में देना होगा|
RELATED POSTS :
You have just read about प्रेरणा लक्ष्य एप, partner code for प्रेरणा लक्ष्य अप्प . How to link App to Read Along App. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8 . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.