ऐप के द्वारा भी जांच सकेंगे बच्चों के सीखने का स्तर

मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक ब्लॉक घोषित होने से पूर्व 20 विद्यालयों के सभी बच्चों का स्वतन्त्र संस्था द्वारा मूल्यांकन किया जाना प्रस्तावित है| बच्चों के मन से इस मूल्यांकन के भय को दूर करने और पूर्वाभ्यास की दृष्टि से बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है | जिसका नाम प्रेरणा लक्ष्य एप ( Prerna Lakshya App ) है | इस पोस्ट में हम जानेंगे कि प्ले स्टोर से किस प्रकार प्रेरणा लक्ष्य अप्प को डाउनलोड करें और किस प्रकार रीड अलोंग एप से लिंक करें |

Prerna Lakshya App Full Detail in Hindi Updated

बच्चों में पठन कौशल विकास के लिए रीड अलांग एप लांच किया गया था | रीड अलांग एप काफी लोकप्रिय है | बच्चों को काफी लाभ भी हुआ है | मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बहुत सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गयी हैं | लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी ने इस कार्यक्रम की रफ़्तार को रोक रखा है |

जैसा कि आप जानते हैं , प्रेरणा लक्ष्य की दक्षताएं बुनियादी शिक्षण कौशलों पर आधारित हैं | जिसमें धारा प्रवाह पठन और प्रारम्भिक गणितीय कौशल शामिल है| चूंकि इसका मूल्यांकन थर्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा | इसलिए बच्चों को अभ्यास के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरणा लक्ष्य एप को लांच किया गया है |

प्रेरणा लक्ष्य एप विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है | इस एप को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है |

Prerna Lakshya App Download Link

bit.ly/PrernaLakshyaApp

प्रेरणा लक्ष्य एप को कैसे इंस्टाल करें (How to Install App)

Prerna Lakshya App
  • गूगल प्ले स्टोर में जाकर Prerna Lakshya App सर्च करें और Install पर क्लिक करें|
  • Open करें , साथ ही Photos और Media access की परमीशन के लिए allow पर क्लिक करें|
  • अब प्रेरणा लक्ष्य ऐप का मुख्य पेज खुल जाएगा|

प्रेरणा लक्ष्य के नए अपडेट में शिक्षक के रूप में चुनने पर शिक्षक को अपनी मानव संपदा ID भरनी होगी | आई.डी. भरने के बाद ओके करने पर आपके नाम, पद और विद्यालय की जानकारी दिखाई देगी | अगर सब सही है तो सबमिट कर दें | इस प्रकार आपकी मानव सम्पदा आई. डी. प्रेरणा लक्ष्य एप में पंजीकृत है दिखाई देने लगेगा |

Prerna Lakshya App

पार्टनर कोड कैसे सेट करें

इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करने से पूर्व उसी फ़ोन में Read Along App इंस्टाल होना जरूरी है | क्योंकि प्रेरणा लक्ष्य एप्प , रीड अलोंग एप के बगैर काम नहीं करेगा|

इसके साथ ही आपको रीड अलोंग एप्प में कुछ सेटिंग भी करनी पड़ेगी| जो इस प्रकार सेट किया जाएगा –

  • Read Along (Bolo) App ओपन करें मीनू में जाकर पार्टनर कोड पर सेलेक्ट करें|
  • पार्टनर कोड के स्थान पर upprerna डालें और चेक करो पर क्लिक करें|
  • रजिस्टर करने के उपरान्त प्रेरणा लक्ष्य एप पर वापस आएं|
READ ALONG APP के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

प्रेरणा लक्ष्य एप द्वारा बच्चों का मूल्याँकन

इस एप का उद्देश्य बच्चों को मूल्यांकन से पूर्व अभ्यास का अधिक अवसर प्रदान करना है| अतः आपको बहुत ही धैर्यपूर्वक कार्य करने की आवश्यकता होगी| जो बच्चे इस टेस्ट को पास कर लेंगे ,उनकी प्रशंसा करें | लेकिन जो टेस्ट नहीं पास कर पायें हैं, उनको भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है | जिससे अगली बार वे अच्छा परिणाम ला सकें|

Prerna Lakshya App
  • मूल्यांकन शुरू करने के लिए प्रेरणा लक्ष्य एप को open करें|
  • आकलन के लिए कक्षा और विषय का चुनाव करें|
  • आपकी मोबाइल में पहले से ही रीड अलोंग एप्प इंस्टाल है तो आकलन शुरू करें पर क्लिक करें|
  • अगर इंस्टाल नहीं है तो ऊपर दिया गया तरीका अपनाएँ|

यदि आपने विषय हिंदी चुना है तो अगली विंडो रीड अलोंग एप्प में खुलेगी|

उदाहरण के लिए –

कक्षा 5 भाषा चुनने पर भाषा की पुस्तिका खुलेगी | जिसमें हिंदी एक अनुच्छेद दिखाई देगा और उस अनुच्छेद पर आधारित 4 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिखेंगे | चारों प्रश्नों का सही उत्तर चुनने के बाद आगे जाएँ पर क्लिक करें |

अब आप अपना परिणाम देख सकते हैं | इसी प्रकार अन्य कक्षा के विषय चुनकर आकलन किया जा सकता है |

Prerna Lakshya App

इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के लिए अनुच्छेद और उनसे सम्बंधित प्रश्नों को निश्चित अवधि में पूरा करना होगा|

कक्षा 1 गणित विषय चुनने पर Read Along App में पढ़ना रहेगा | 0-100 तक की 10 संख्याओं को सही-सही पढ़ने के लिए मात्र 20 सेकंड मिलेंगे| अर्थात प्रत्येक बच्चे को निश्चित अवधि में धाराप्रवाह पढ़ना होगा |

शेष कक्षाओं के लिए गणित के कुल 4 प्रश्न होंगे| जिनका उत्तर प्रेरणा लक्ष्य एप पर ही निर्धारित अवधि में देना होगा|

RELATED POSTS :

You have just read about प्रेरणा लक्ष्य एप, partner code for प्रेरणा लक्ष्य अप्प . How to link App to Read Along App. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8 . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!