Solution for SCERT UP board book कक्षा 6 कृषि विज्ञान पाठ 1 मृदा solution pdf. If you have query regarding Class 6 Krishi Agriculture Chapter 1 Mrida , please drop a comment below.
मृदा
Exercise ( अभ्यास )
प्रश्न ( 1 ) : सही विकल्प पर सही का निशान लगाएं –
( i ) मिट्टी है –
( क ) पृथ्वी की ऊपरी सतह (✓)
( ख ) कच्चे मकान का फर्श
( ग ) नदी का निचला भाग
( घ ) कुएँ का फर्श
( ii ) फसलें खड़ी रहती हैं –
( क ) हवा में ( ख ) पानी में
( ग ) पत्थर पर ( घ ) मिट्टी में (✓)
( iii ) मृदा माध्यम है –
( क ) मनुष्यों के रहने का
( ख ) पशुओं के ठहरने का
( ग ) पौधों के उगने का (✓)
( घ ) यंत्रों के बनने का
( iv ) चट्टानों एवं खनिजों के टूटने से बनती है –
( क ) बालू (✓) ( ख ) सिल्ट
( ग ) मृत्तिका ( घ ) कार्बनिक पदार्थ
( v ) नालों की निचली सतह में जमा होता है –
( क ) चट्टानें
( ख ) बालू
( ग ) सिल्ट (✓)
( घ ) मृत्तिका
( vi ) बालू का आकार होता है –
( क ) 4.00-3.00 मिमी
( ख ) 3.00-2.00 मिमी
( ग ) 2.00-1.00 मिमी (✓)
( घ ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न ( 2 ) : रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
( क ) पृथ्वी के ऊपरी सतह को मृदा कहते हैं |
( ख ) आदि मानव ने मृदा की जानकारी भोजन के अभाव में की |
( ग ) मृदा में मुख्य रूप से चार घटक पाए जाते हैं |
( घ ) बलुई मृदा में बालू अधिक मात्रा में होती है |
( ड.) काली मृदा में मृत्तिका की मात्रा अधिक होती है |
( च ) कृषि के आधार पर मृदा को चार वर्गों में बांटते हैं |
प्रश्न ( 3 ) : निम्नलिखित कथनों में सही और गलत के सामने गलत का निशान लगाएं –
( क ) पशु अपना भोजन प्राय: पेड़-पौधों से लेता है | (✓)
( ख ) दोमट मृदा कृषि के लिए सर्वोत्तम नहीं होती है | (✗)
( ग ) चिकनी मृदा के सूखने पर दरारे नहीं पड़ती हैं | (✗)
( घ ) रेतीली मृदा अधिक उपजाऊ होती है | (✗)
( ड.) उबड़-खाबड़ मृदा कृषि के अयोग्य होती है | (✓)
प्रश्न ( 4 ) : निम्नलिखित में स्तम्भ ‘क’ को स्तम्भ ‘ख’ से सुमेल कीजिए –
स्तम्भ ‘क’ स्तम्भ ‘ख’
क) मृदा घटक खनिज पदार्थ
ख) कणों के आधार पर मृदा वर्गीकरण बलुई दोमट
ग) कृषि के आधार पर वर्गीकरण अधिक उपजाऊ
घ) पेड़-पौधे अपना भोजन लेते हैं मृदा से
ड.) मृत्तिका कण 0.002
च) गाद सिल्ट
प्रश्न 5 ( क ) : मृदा की परिभाषा लिखिए |
उत्तर – पृथ्वी के सबसे ऊपरी भाग जिस पर हम सभी लोग रहते हैं , मिट्टी , भूमि ,माटी , जमीन या मृदा कहते हैं |
( ख ) : मृदा में पाए जाने वाले घटक एवं उनकी प्रतिशत मात्रा लिखिए |
उत्तर – मृदा में पाए जाने वाले घटक निम्न हैं –
- मृदा खनिज – 45%
- मृदा जल – 25%
- मृदा वायु – 25%
- जैविक पदार्थ – 5%
( ग ) : मृदा कणों का आकार तालिका में लिखिए |
क्रम संख्या | मृदा वर्ग कण | आकार ( व्यास मिमी. में ) |
---|---|---|
1. | मोटी बालू | 2.0 – 0.2 |
2. | महीन बालू | 0.2 – 0.002 |
3. | सिल्ट | 0.02 – 0.002 |
4. | मृत्तिका ( क्ले ) | 0.002 से कम |
( घ ) : चिकनी मृदा के प्रमुख गुण लिखिए |
उत्तर – चिकनी मृदा के निम्न गुण हैं –
- चिकनी मृदा में पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों एवं कार्बनिक पदार्थों की अधिक मात्रा पाई जाती है |
- इसमें धान , गन्ना एवं कपास की बहुत अच्छी खेती होती है |
- ऐसी मृदा में रंध्रावकाश की मात्रा अधिक होने के कारण हवा का संचार अच्छा होता है |
( ड.) : उत्तर प्रदेश की प्रमुख मृदाओं के नाम लिखिए |
उत्तर – उत्तर प्रदेश की प्रमुख मृदाएँ निम्नलिखित हैं –
- भाँवर एवं तराई क्षेत्र की मृदाएँ
- मध्य के मैदानी क्षेत्र की मृदाएँ
- दक्षिण के पठारी क्षेत्र की मृदाएँ
प्रश्न 6 (क) : मृदा घटक का वर्णन चित्र सहित कीजिए |
उत्तर – मृदा में पाए जाने वाले विभिन्न पदार्थों को मृदा घटक या अवयव कहते हैं | मृदा में मुख्य रूप से चार घटक विभिन्न मात्रा में पाए जाते हैं , जो नीचे के रेखा – चित्र से स्पष्ट है –
मृदा घटक निम्न हैं –
- मृदा खनिज – 45 %
- जैविक पदार्थ – 5 %
- मृदा जल – 25 %
- मृदा वायु – 25 %
मृदा , चट्टानों एवं खनिजों के टूटने के कारण उनके बड़े , छोटे एवं महीन कणों से बनी है |
( ख ) : कणों के आधार पर मृदा का वर्गीकरण कीजिए |
उत्तर – कणों के आधार पर मृदा को निम्नलिखित भागों में बांटा गया है –
- बलुई मिटटी – जिस मिट्टी में बालू की मात्रा अधिक होती है उसे बलुई मिट्टी कहते हैं | इसमें बालू की मात्रा 80-100 % तक होती है |
- बलुई दोमट मिट्टी – बलुई दोमट मृदा में बालू की मात्रा 50 – 80 % , सिल्ट 0 -50 % एवं मृत्तिका 0 – 20 % होती है |
- दोमट मिट्टी – दोमट मृदा में बालू एवं सिल्ट की मात्रा 30 – 50 % एवं मृत्तिका की मात्रा 0 – 20 % होती है |
- सिल्ट मिट्टी – इसमें बालू की मात्रा बहुत कम होती है और सिल्ट की मात्रा सबसे अधिक 50 – 70 % होती है | इसे महीन कणों वाली मिट्टी या गाद भी कहते हैं |
- चिकनी मिट्टी ( मृत्तिका या क्ले ) – इस प्रक्कर की मृदा में मृत्तिका की मात्रा 30 – 100 % तथा बालू एवं सिल्ट की मात्रा 0 – 50 % होती है |
( ग ) : मुख्य कणाकार गठन के आधार पर मृदा का वर्गीकरण कीजिए एवं उनका वर्णन कीजिए |
प्रश्न संख्या 6 (ख) में इस प्रश्न का उत्तर निहित है |
( घ ) : कृषि के दृष्टिकोण से मृदा का वर्गीकरण कीजिए एवं विभिन्न मृदाओं का वर्णन कीजिए |
उत्तर – कृषि के आधार पर मृदा को चार वर्गों में बांटा गया है –
- अधिक उपजाऊ – इस प्रकार की मृदा काली , काली – भूरी या भूरी होती है |
- सामान्य उपजाऊ मृदा – इस प्रकार की मृदा बलुई , दोमट एवं सिल्टी दोमट होती है |
- कम उपजाऊ मृदा – ये मृदा बलुई , कंकरीली , रेतीली , लाल , पीली रूप में पाई जाती है |
- अनुपजाऊ या कृषि के अयोग्य मृदा – इस वर्ग के अंतर्गत उबड़-खाबड़ , ऊसर , बंजर एवं जलमग्न मृदाएँ आती हैं |
प्रश्न 7 : मृदा में रंध्रावकाश की जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे लिखिए |
उत्तर – विभिन्न शोध के परिणाम बताते हैं की मृदा -जुताई की आवृत्ति कम करने से कुल रंध्रावकाशों में वृद्धि होती है और साथ ही जल धारण क्षमता में भी वृद्धि होती है | जल धारण क्षमता के आधार पर मृदा में रंध्रावाकाश की जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
( क ) : काली मृदा के गुण दोष लिखिए |
उत्तर – काली मृदा के गुण –
- यह मृदा गहरे भूरे , काले रंग की होती है |
- इस मृदा में लोहा , चूना , कैल्सियम , मैग्नीशियम तथा मृत्तिका की प्रचुरता होती है |
- यह मृदा स्वभाव में चिपचिपी एवं सुघट्य होती है |
काली मृदा के दोष –
- इस मृदा में नत्रजन , फास्फोरस तथा कार्बनिक पदार्थ की न्यूनता पाई जाती है |
- इस मृदा में सिकुड़ने एवं फूलने का गुण पाया जाता है तथा सूखने पर दरारें पड़ जाती हैं |
( ख ) : खादर या कछारीय मृदा का वर्णन कीजिए |
उत्तर : खादर मृदा – ये नवीन जलोढ़ मृदाएँ हैं | ये हल्के भूरे रंग की छिद्रयुक्त महीन कणों वाली होती हैं | चूना , पोटाश व मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है |
( ग ) : तराई मृदा के गुण-दोष लिखिए |
उत्तर – तराई मृदा के गुण – दोष :
इस प्रकार की मृदा हिमालयी नदियों से लायी हुई मिटटी से बनी है , इसलिए इसमें कंकड़ , पत्थर एवं बालू की मात्रा अधिक होती है | मृदाएँ उथली तथा इनकी जल धारण क्षमता कम होती है | गन्ना और धान इस मृदा की प्रमुख फसलें हैं |
RELATED POSTS :
MasterJEE Online Solutions for Class 6 Agriculture Chapter 1 . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.