स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम 2023-24

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय को सत्र 2025-26 तक निपुण बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया | प्रदेश को निपुण बनाने के लिए निपुण भारत मिशन से सम्बंधित सभी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं | पिछले वर्ष की भांति इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 1 के बच्चों के लिए प्रवेश के बाद 12 सप्ताह का विद्या प्रवेश अर्थात स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (School Readiness Program 2023) संचालित किया जाएगा | इस कार्यक्रम का कैलंडर देखने से स्पष्ट है कि 12 सप्ताह के शुरुआती 8 सप्ताह का स्कूल रेडीनेस गतिविधियाँ और उसके पश्चात 4 सप्ताह की संदर्शिका के अनुसार शिक्षण किया जाएगा |

School Readiness Program 2023-24 कैलंडर

स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से कुछ निर्देश दिए गये हैं , जो निम्नवत हैं –

  1. कक्षा । में नव प्रवेशी बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिमुखीकरण बैठक।
  2. स्कूल रेडीनेस कार्यकम की उपलब्धि का प्रस्तुतीकरण- कक्षा-2 में प्रोन्‍नत छात्र जिनके द्वारा गतवर्ष स्कूल रेडीनेस कार्यकम में नियमित उपस्थिति प्रदान की गयी एवं उनमें हुये सकारात्मक बदलाव का प्रस्तुतीकरण।
  3. कक्षा-। के स्कूल रेडीनेस प्रथम सप्ताह जिसका संचालन 17 अप्रैल 2023 से किया जायेगा, इससे संबंधित शिक्षण सहयोगी सामग्री का निर्माण नोडल अध्यापक द्वारा पूर्ण किया जाये।
  4. दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किये गये स्कूल रेडीनेस संबंधित वीडियोज का अवलोकन करते हुए आगामी सप्ताह हेतु तैयारी पूर्ण की जाये।
  5. प्रधानाध्यापक द्वारा नोडल शिक्षक को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
  6. नवप्रवेशी कक्षा- के बच्चों के साथ 40 अप्रैल से 45 अप्रैल के मध्य नोडल अध्यापक द्वारा कला संबंधित, आउटडोर प्ले संबंधित, कहानी, वाचन आदि गतिविधियां पूर्ण की जायें। उक्त से संबंधित विस्तृत विवरण संलग्न किया जा रहा है।
  7. नोडल अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक का यह उत्तरदायित्व होगा कि नामांकित बच्चों को कक्षा में गतिविधि आधारित एवं खेल विधियों का प्रयोग करते हुए आकर्षक वातावरण उपलब्ध कराया जाये, जिससे बच्चे विद्यालय नियमित आने हेतु प्रेरित हो सकें।
school readiness program 2023
school readiness program 2023
school readiness program 2023
school readiness program 2023

School Reediness Calendar pdf

School Readiness Program 2023 Module Pdf

If you have any suggestions regarding school readiness program 2023, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
error: Content is protected !!