प्रारम्भिक वर्षों का महत्त्व: ECCE Nishtha 4.0 Module 1 Answer Key

प्री स्कूल /आंगनवाड़ी केन्द्रों में शिक्षण कार्य कर रहे सभी राज्यों के प्री-स्कूल टीचर/ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों प्राथमिक शिक्षकों के लिए निष्ठा ECCE nishtha 4.0 प्रशिक्षण 2023 प्रशिक्षण गतिमान है | सभी ईसीसीई निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे हैं | इस पोस्ट में आप BH, MP, JH, RJ, CG, GJ, UP, UK, HR, MH, HP, CHD, CBSE, KVS, NVS, DL, AP, KA, MZ, AR, AS, JKFLN, GA, PB ECCE Nishtha 4.0 course 1 प्रारम्भिक वर्षों का महत्त्व ( Prarambhik varshon ka mahttva) quiz question and Answer Key pdf in Hindi and English जान सकेंगे |

यह कोर्स प्रारंभिक वर्षों के महत्‍व का, विशेष रूप से आंगनवाड़ी/प्री-स्‍कूल या अन्‍य ईसीसीई व्‍यवस्‍थाएँ, जो प्रारंभिक बाल्‍यावस्‍था देखभाल प्रोग्राम प्रदान करती हैं का संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत करता है। यह शिक्षार्थियों को यह समझने में मदद करेगा कि गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई प्रोग्राम छोटे बच्‍चों को प्रदान करना क्‍यों आवश्‍यक है।  

ECCE NISHTHA 4.0 Training Course 1 “प्रारम्भिक वर्षों का महत्त्व” प्रश्नोत्तरी Answer Key

यहाँ पर सभी संभावित प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं | निष्ठा 4.0 ई सी सी ई मॉड्यूल 1 प्रारम्भिक वर्षों का महत्त्व प्रश्नोत्तरी हल करने की समस्या होने पर यहाँ पढ़कर समझ सकेंगें | प्रश्नों का क्रम अलग हो सकता है | आप सभी से अनुरोध है कि निष्ठा ECCE 4.0 के सभी प्रशिक्षण मन लगाकर पूरा करें क्योंकि यह आपकी कार्यक्षमता में सुधार लाएगा | यह प्रश्नोत्तरी केवल आपके मार्गदर्शन के लिए है |

Q.1: शरीर का कौन सा अंग कमांड सेंटर समझा जाता है?

i. ह्रदय
ii. पेट
iii. मस्तिक (✓)
iv. गुर्दे

Q.2: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर शिक्षकों में सृजनात्मक अनुकूलता उत्तरदायित्व सूझबूझ और………. होना चाहिए

i. धैर्य (✓)
ii. हेरा फेरी कौशल
iii. नकल करने का कौशल
iv. अच्छा खाना पकाने का कौशल

Q.3: एन ई पी 2020 के अनुसार बुनियादी स्तर के अंतर्गत कौन सा आयु वर्ग प्री स्कूल कार्यक्रम के लिए विचारणीय है?

i. 3-4वर्ष
ii. 3-6वर्ष
iii. 3-5वर्ष (✓)
iv. 2-3वर्ष

Q.4: आंगनबाड़ियों को इस नाम से भी जानते हैं?

i. प्री प्राइमरी स्कूल
ii. प्ले स्कूल
iii. बाल विद्यालय
iv. एकीकृत बाल विकास सेवा केंद्र (✓)

Q.5: बच्चे के जन्म से पहले ही कौन-कौन से मार्ग बनने लगते हैं?

i. सामाजिक
ii. संवेदी (✓)
ii. मनोगत्यात्मक
iv. तंत्रिका

Q.6: ई सी सी ई स्टेज पर खेल किस में एक महत्वपूर्ण शिक्षण के रूप में सहायता करता है?

i. नैतिक विकास
ii. शारीरिक विकास
iii. समग्र विकास (✓)
iv. संज्ञानात्मक विकास

Q.7: प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को शिक्षा की कौन सी अवस्था माना गया है?

i. बुनियादी अवस्था (✓)
ii. सेकेंडरी स्टेज
iii. प्री परेटरी स्टेज
iv. मिडिल स्टेज

Q.8: निम्नलिखित में से कौन-सा विकास के क्षेत्र में नहीं है?

i. सामाजिक- भावात्मक
ii. रटकर याद करना (✓)
iii. संज्ञानात्मक
iv. सृजनात्मक और सौंदर्यानुभूति सराहना

Q.9: आईसीडीएस की फुल फॉर्म क्या है?

i. इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सपोर्ट
ii. इंक्लूडिंग चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज
iii. इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (✓)
iv. इंटीग्रेटेड चाइल्डहुड डेवलपमेंट सर्विसेज

Q.10: तंत्रिका विज्ञान परिप्रेक्ष्य ईसीसीई की वकालत किस विचार के आधार पर करता है?

i. प्रारंभिक वर्ष मानसिक और शारीरिक दोनों विकास के लिए महत्वपूर्ण है
ii. प्रारंभिक वर्ष मस्तिष्क विचार के लिए महत्वपूर्ण है (✓)
iii. प्रारंभिक व शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है
iv. प्रारंभिक वर्ष खेलने के लिए महत्वपूर्ण है

Q.11: प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को शिक्षा की कौन सी अवस्था मानी माना गया है?

i. सेकेंडरी स्टेज
ii. मिडिल स्टेज
iii. बुनियादी अवस्था (✓)
iv. प्री परेटरी स्टेज

Q.12: निम्नलिखित में से बच्चे कैसे सीखते हैं का सही विकल्प चुनिए:

i. बच्चे पाठ पुस्तकों से सीखते हैं
ii. बच्चे कुछ करने और प्रयोगों द्वारा सीखते हैं (✓)
iii. बच्चे ब्लैक बोर्ड से नकल करने के द्वारा सीखते हैं
iv. बच्चे रखने की प्रक्रिया से सीखते हैं

Q.13: 2-3 वर्ष की आयु अवध जब बच्चा स्वतंत्र रूप से कार्य करना और अपना देखभाल करने की ओर बढ़ता है क्या कहलाती है?

i. प्री स्कूल वर्ष
ii. शैशवावस्था
iii. टाडलरहुड (✓)
iv. प्रारंभिक ग्रेड्स

Q.14: एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निम्नलिखित में से किस में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए?

i. आंगनबाड़ी के लिए दैनिक पेपर वर्क पूरा करने
ii. बच्चों को आई और विकासात्मक उपयुक्त खेल अनुभव प्रदान करने (✓)
iii. समुदाय में अपनी अच्छी छवि बनाने
iv. आंगनबाड़ी के लिए वित्त की पहचान और व्यवस्था करने

Q.15: घर के अतिरिक्त बच्चे का सबसे महत्वपूर्ण सूचना निकाय का नाम है:

i. खेल का मैदान
ii. पुस्तकालय
iii. कंप्यूटर कक्ष
iv. आंगनबाड़ी (✓)

Q.16: आईसीडीएस के तहत केंद्रों को किस नाम से जाना जाता है?

i. आंगनबाड़ी
ii. राहत वाड़ी
iii. प्री प्राइमरी स्कूल (✓)
iv. बालवाड़ी

Q.17: निम्नलिखित में से कौन-सा 6 से 8 वर्ष की आयु के संदर्भ में सही नहीं है?

i. आयु उपयुक्त तर्क करने की योग्यता दूसरों को सुनने और सामाजिक लेनदेन का प्रदर्शन
ii. उस आयु के अनुभवों के आधारित अवधारणाओं और समस्या समाधान कौशलों का विकास (✓)
iii. आयु उपयुक्त मौखिक योग्यता और शब्दावली का सक्रिय प्रदर्शन
iv.व्यवहारिक और प्रायोगिक गतिविधियां इस आयु वर्ग के लिए उपयुक्त नहीं 

Q.18: प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को शिक्षा की कौन सी अवस्था माना गया है?

i. सेकेंडरी स्टेज
ii. बुनियादी अवस्था (✓)
iii. मिडिल स्टेज
iv. प्री प्रेटरी स्टेज

Q.19: बच्चे की वृद्धि और विकास में सहायता करने वाला कारक क्या है?

i. नकारात्मक और कमजोर अनुभव
ii. बच्चे को अधिक से अधिक खिलौने देने
iii. सकारात्मक और भावात्मक रूप से सहायक परिवेश (✓)
iv. बच्चे पर दबाव डालना

Q.20: शुरू के कुछ वर्षों में………संयोजन लाखों की संख्या में बनते हैं जो सीखने व्यवहार स्वास्थ्य और विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं

i. व्यवहार संबंधी
ii. भावात्मक
iii. शारीरिक
iv. तंत्रिका (✓)

Q.21: प्रारंभिक अनुभव……….को आकार देने के लिए आवश्यक है

i. युवा मस्तिष्क
ii. प्रबुद्ध स्कूल
iii. स्कूल मे बच्चों (✓)
iv. उपयोगी बच्चों

Q.22: निम्नलिखित में से किसे मानव मस्तिष्क विकास का भाग नहीं माना जाता

i. भाषा
ii. संवेदी मार्ग
iii. संज्ञानात्मक प्रकार्य
iv. सड़क मार्ग (✓)

Q.23: उस अवधि का जब बच्चे का मस्तिष्क शीघ्र ग्रहण करने और सीखने के लिए तैयार होता है सही नाम क्या है?

i. तनाव और दबाव की अवधि
ii. परिपक्वता (✓)
iii. संवेदनशील अवधि
iv. वृद्धावस्था

Q.24: बच्चों के लिए प्रारंभिक प्राथमिक कक्षा प्रारंभ करने हेतु सुझाया गया आयु वर्ग क्या है?

i. 5 से 8 वर्ष
ii. 6 से 8 वर्ष (✓)
iii. 4 से 8 वर्ष
iv. 3 से 8 वर्ष

Q.25: कौन सी आयु में विकास की दर अपेक्षाकृत तेज होती है?

i. प्रथम 2 वर्ष (✓)
ii. प्रथम 3 वर्ष
iii. प्रथम 6 वर्ष
iv. प्रथम 4 वर्ष

Q.26: उस अवधि का जब बच्चे का मस्तिष्क शीघ्र करने और सीखने के लिए तैयार होता है सही नाम क्या है?

i. संवेदनशील अवध
ii. परिपक्वता (✓)
iii. तनाव और दबाव की अवधि
iv. वृद्धावस्था

Q.27: एन ई पी 2020 द्वारा परिकल्पित गुणवत्तापूर्ण सार्वभौमिक ईसीसीई तक पहुंचने के लिए कौन से समूह की सक्रिय भागीदारी सबसे अधिक आवश्यक है?

i. शिक्षकों और बच्चों
ii.शिक्षकों और अभिभावकों
iii. अभिभावकों और बच्चों
iv. शिक्षकों शिक्षक प्रशिक्षकों और अभिभावकों (✓)

Q.28: प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को शिक्षा की कौन सी अवस्था माना गया है?

i. बुनियादी अवस्था (✓)
ii. सेकेंडरी स्टेज
iii. मिडिल स्टेज
iv. प्री प्रेटरी स्टेज

Q.29: बच्चे की वृद्धि और विकास में सहायता करने वाला कारक क्या है?

i. बच्चे को अधिक से अधिक खिलौने देना
ii. सकारात्मक और भावात्मक रूप से सहायक परिवेश (✓)
iii. नकारात्मक और कमजोर अनुभव
iv. बच्चे पर दबाव डाल

Q.30: शरीर का कौन सा अंग कमांड सेंटर समझा जाता है?

i. गुर्दे
ii. मस्तिष्क (✓)
iii. हृदय
iv. पेट

Q.31: निम्नलिखित में से किसे मानव मस्तिष्क विकास का भाग नहीं माना जाता?

i. संज्ञानात्मक प्रकार्य
ii. संवेदी मार्ग
iii. सड़क मार्ग (✓)
iv. भाषा

Q.32: ……… से………. की अवधि प्रारंभिक बाल्यावस्था कहलाती है

i. जन्म से 7 वर्ष
ii. जन्म से 8 वर्ष
iii. जन्म से 5 वर्ष (✓)
iv. जन्म से 6 वर्ष

Q.33: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षकों में सृजनात्मक अनुकूलता उत्तरदायित्व सूझबूझ और….. होना चाहिए

i. धैर्य (✓)
ii. नकल करने का कौशल
iii. हेराफेरी कौशल
iv. अच्छा खाना पकाने का कौशल

तो दोस्तों ! यह थी Nishtha ecce 4.0 course 1 Hindi answer key. इस निष्ठा 4.0 ecce प्रशिक्षण मॉड्यूल 1 आंसर की में कोर्स मूल्यांकन में शामिल सभी तीनो प्रयासों के सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है | आशा है, इस ecce course 1 answer key उत्तरमाला से सभी प्रश्नों के सही उत्तर जानकार ज्ञान में वृद्धि हुई होगी | अगर आपको nishtha ECCE module 1 प्रारम्भिक वर्षों का महत्त्व ( Prarambhik varshon ka mahttva) answer key पसंद आई हो तो अपने अमूल्य सुझाव जरूर भेजें | आपके महत्त्वपूर्ण सुझाव हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं | धन्यवाद

CONTACT US :
error: Content is protected !!