प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन / प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम क्या है ?

दोस्तों नमस्कार ! आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के बारे में | इस आर्टिकल को पढ़कर आप. What is prerna gyanotsav campaign in hindi ? prerna utsav karykram kya hai?, prerna gyanotsav program kya hai ? आदि प्रश्नों का उत्तर जान पायेंगे | अतः इस लेख को पूरा पढ़ें |

Prerna Gyanotsav Campaign for Primary Schools of UP Govt.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरा विश्व प्रभावित हुआ है | इस महामारी के कारण देश के सभी क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है | शिक्षा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है |

उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है |

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य द्वारा स्कूल खुलने के पश्चात प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के बच्चों में अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त करना है | इस उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित समृद्ध मॉड्यूल पर आधारित 100 दिन उपचारात्मक शिक्षण कार्य किया जाएगा | इसे प्रेरणा उत्सव – 100 दिन का कैम्पेन / प्रेरणा ज्ञानोत्सव नाम से जाना जाएगा |

बच्चों के लिए विद्यालय खुलने बाद सबसे पहले शून्य सप्ताह मनाया जाएगा | अद्यतन समय सारणी के अनुसार मार्च 2021 माह शून्य सप्ताह होगा| इस सप्ताह में समृद्ध हस्तपुस्तिका में वर्णित कार्ययोजना के अनुसार प्राइमरी स्तर के सभी बच्चों का भाषा और गणित का प्रारम्भिक आकलन किया जाएगा |

जिसे प्रेरणा तालिका में दर्ज किया जाएगा | जिसका प्रमाणीकरण समय-समय पर सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान ए०आर०पी० और एस०आर०जी० करेंगे |

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा समृद्ध मॉड्यूल में दी गयी है | इसके लिए भाषा और गणित के लिए अलग-अलग संदर्शिकाएं विकसित की गई हैं | विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

बच्चों को अधिक अभ्यास के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कक्षा 2 और 3 के लिए भाषा विषय की अभ्यास पुस्तिका विकसित की गयी है | इन कार्यपुस्तिकाओं को शीघ्र ही विद्यालयों तक पहुँचाया जाएगा |

समृद्ध हस्तपुस्तिकाओं पर आधारित 100 दिन के उपचारात्मक शिक्षण के पश्चात SAT -3 की परीक्षा आयोजित की जायेगी | इस परीक्षा का परीक्षाफल बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में वितरित किया जाएगा |

प्रेरणा ज्ञानोत्सव के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रमुख गतिविधियाँ

इस कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी –

1. विद्यालयों का पुनः संचालन

मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्णतः पालन करते हुए विद्यालयों का संचालन किया जाएगा | इसके लिए विस्तृत शासनादेश जारी किया जा चुका है |

2. ई-पाठशाला का पुनः संचालन

छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े | इसलिए मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का संचालन यथावत जारी रहेगा –

  • पूर्व की भांति प्रत्येक कक्षा एवं विषय के लिए कक्षावार एवं विषयवार शैक्षणिक सामग्री सप्ताह के प्रत्येक सोमवार , बुद्धवार और शुक्रवार को WhatsApp ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों को साझा की जायेगी |
  • दूरदर्शन पर पाठ्यपुस्तकों पर आधारित विडियो का प्रसारण यथावत जारी रहेगा |
  • विभाग द्वारा समय-समय पर शैक्षणिक सामग्री यथा- गतिविधि आधारित टी.एल.एम. तथा पाठ से सम्बंधित वीडियो पूर्ववत साझा किए जायेंगे |
  • सभी अभिभावकों को ई-पाठशाला से परिचित कराते हुए दीक्षा एप के महत्त्व के विषय में बताया जाएगा |
  • साथ ही उन्हें दीक्षा एप की सहायता से QR स्कैन करके उपलब्ध ऑडियो-विजुअल सामग्री से भी अवगत कराया जाएगा|

3. प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन का आयोजन

विद्यालय खुलने के उपरान्त समृद्ध हस्तपुस्तिका पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण करने से पूर्व मॉड्यूल में दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में समस्त बच्चों का भाषा एवं गणित का प्रारम्भिक आकलन (Formative Assessment) किया जाएगा|

जिसे प्रेरणा तालिका में अंकित किया जाएगा |जिसका समय-समय पर ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० प्रमाणीकरण भी करेंगे| उक्त हस्तपुस्तिकाएं शीघ्र ही सभी स्कूलों तक पहुँचने वाली हैं|

समृद्ध हस्तपुस्तिका के बारे में विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

(i) अंतिम आकलन

समृद्ध हस्तपुस्तिका पर आधारित रेमेडिअल शिक्षण करने के 100 दिन बाद समस्त बच्चों का अंतिम आकलन SAT-3 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा |

(ii) अन्य गतिविधियाँ

  • छात्रों एवं अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्यों से परिचित कराना |
  • समस्त विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन के अंतर्गत 100 दिन का विशेष अभियान |
  • अभियान के प्रारम्भ होने से पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक की जायेगी |
  • इस बैठक में शिक्षा चौपाल आयोजित करने हेतु विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना बनाई जायेगी |
  • इन शिक्षा चौपालों में ARP, SRG और शिक्षक संकुल की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी |
  • विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा SMC की बैठक बुलाई जायेगी |
  • इस बैठक में विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जायेगी तथा शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा |
  • मिशन प्रेरणा , बुनियादी शिक्षा समझाने के लिए प्रति सप्ताह ‘शिक्षा चौपालों’ का आयोजन करना |
  • शिक्षा चौपालों में जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स के अधिकारीगण भी प्रतिभाग करेंगे |

(iii) शिक्षा चौपाल में चर्चा के बिंदु

  • कोविड प्रोटोकाल के सम्बन्ध में बच्चों एवं अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान करना एवं जागरूक करना |
  • अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने के लिए प्रेरित करना| शैक्षणिक गृह कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रेरित करना |
  • साथ ही बच्चों को लिखित कार्य के माध्यम से अभ्यास कराने पर चर्चा करना |
  • बच्चों को दीक्षा एप के प्रयोग द्वारा पढ़ने के लिए प्रेरित करना |

उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए ध्यानाकर्षण कार्यक्रम New

ध्यानाकर्षण हस्तपुस्तिका में दिए गए आकलन प्रपत्र का प्रयोग करेंगे| या ठीक उसी प्रकार का प्रपत्र विद्यालय स्तर पर विकसित कर कक्षा 6-8 के बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, व विज्ञान विषयों का बेसलाइन आकलन किया जायेगा| बेसलाइन आकलन से पूर्व शिक्षक डायरी में आकलन के प्रकार और टूल्स का उल्लेख किया जाएगा|उक्त आकलन 25 मार्च से पूर्व करना आवश्यक है| उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न विषयों के मुख्य लर्निंग आउटकम को चिन्हित कर प्रेरणा तालिका बना कर उसे भरना है |बेसलाइन आकलन की कापियों तथा समस्त रिकॉर्ड विद्यालय स्तर पर कम से कम एक वर्ष के लिए सुरक्षित रखें जायेंगे | जिससे सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान दिखाया जा सके|

RELATED POSTS :

You have just read Prerna Gyanotsav Campaign / prerna utsav प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान . If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH.

textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8.

along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes .

Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!