दिव्यांगता – कारण एवं बचाव : कक्षा 8 नागरिक जीवन पाठ 5

Solution for SCERT UP Board book कक्षा 8 (हमारा इतिहास और नागरिक जीवन) नागरिक शास्त्र पाठ 5 दिव्यांगता – कारण एवं बचाव solution pdf. If you have query regarding Class 8 Civics chapter 5, please drop a comment below.

नागरिक शास्त्र पाठ 5 – दिव्यांगता – कारण एवं बचाव

Exercise ( अभ्यास )

1- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

प्रश्न-(क) दिव्यांगों के प्रति हमारा क्या दायित्व है?

उत्तर- दिव्यांगों के प्रति हमारा दायित्व है कि उनमें निहित क्षमताओं को पहचान कर उन्हें विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करें |

प्रश्न (ख)- दिव्यांगता के कारणों पर प्रकाश डालिए |

उत्तर- दिव्यांगता के निम्नलिखित कारण हैं-
1- प्राकृतिक आपदाओ (चक्रवात भूस्खलन भूकंप ज्वालामुखी आदि ) के द्वारा बहुत से लोग शारीरिक रूप से अक्षम हो जाते हैं
2- सड़क एवं रेल दुर्घटनाओं के कारण भी तमाम लोग शारीरिक रूप से अक्षम हो जाते हैं
3- सही उपचार ना मिल पाना भी दिव्यांगता का एक प्रमुख कारण है
4- कभी-कभी युद्ध , आतंकवादी घटनाओं तथा आपसी झगड़ों में भी लोगों को अपने हाथ पाव बनाने पड़ते हैं
5- यंत्रों तथा मशीनों के सफल संचालन और प्रयोग ना कर पाने से भी निशक्तता में वृद्धि हो रही है।
6- जन्मजात कारण

प्रश्न (ग ) दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा मिलने वाली प्रमुख सुविधाओं के बारे में लिखिए |

उत्तर- सरकार द्वारा कई क्षेत्रों में दिव्यांग जनों को विविध सुविधाएं दी जा रही हैं-
1- सार्वजनिक भवनों जैसे विद्यालय बैंक पार्क आज में फ्रेंड की व्यवस्था
2-लिफ्ट में ब्रेल संकेतक और श्रव्य सिग्नल की व्यवस्था
3-शिक्षा एवं नौकरी में विशेष सुविधाएं
4-सरकार द्वारा व्हीलचेयर कान की मशीन आदि उपकरणों का मुफ्त वितरण
5- रेलवे बस अड्डा एयरपोर्ट पर विशेष सुविधाएं जैसे रैंप व्हीलचेयर तथा सुगम शौचालय

2- निम्नलिखित प्रश्नो में सही तथा गलत का निशान लगाइए ।

(क) स्टीफन हॉकिंग एक प्रसिद्ध सितार वादक हैं ❎
(ख) दिव्यांग जनों के साथ समानता तथा सम्मान का व्यवहार करना चाहिए ✅
(ग )सुगम भारत अभियान दिव्यांगों के लिए चलाई गई योजना है✅

RELATED POSTS :

MasterJEE Online Solutions for Class 8 Civics Chapter 5 दिव्यांगता – कारण एवं बचाव. If you have any suggestions, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!