सुब्रह्मण्यम भारती : महान व्यक्तित्व पाठ 31

Solution for SCERT UP Board textbook कक्षा 7 महान व्यक्तित्व ( भारत की महान विभूतियाँ ) पाठ 31 सुब्रह्मण्यम भारती solution pdf. If you have query regarding Class 7 Mahan Vyakitva (Bharat ki mahan vibhutiya) chapter 31 Subramanyam Bharti, please drop a comment below.

सुब्रह्मण्यम भारती

अभ्यास (Exercise)

प्रश्न 1: सुब्रह्मण्यम् भारती ने देश के विकास के लिए किन बातों को आवश्यक माना है ?

उत्तर : सुब्रह्मण्यम् भारती ने देश के विकास के लिए मानवतावादी दृष्टिकोण , सांप्रदायिकता , भेद – भाव का त्याग , मेल जोल की भावना , और राष्ट्रीय भाषा हिंदी को बढ़ावा देना आदि बातों को आवश्यक मानते थे ।

प्रश्न 2: सुब्रह्मण्यम् भारती किस प्रकार राष्ट्रीय एकता स्थापित करना चाहते थे ?

उत्तर : सुब्रह्मण्यम् भारती मानवतावादी दृष्टिकोण बहुत प्रबल था इसलिए वह समानता और सद्भावना पर टिकी राष्ट्रीय एकता स्थापित करना चाहते थे ।

प्रश्न 3: नीचे लिखे वाक्यों के सम्मुख अंकित शब्दों में से सही शब्द छाँटकर वाक्य पूरा कीजिए

क) सुब्रह्मण्यम् को ‘भारती’ की उपाधि से………..में विभूषित किया गया। (वृद्धावस्था, बचपन, युवावस्था, मरणोपरांत)
उत्तर : बचपन
ख) ‘भारती’ ने हिंदी, संस्कृत की शिक्षा…………प्राप्त की थी। (मद्रास (चेन्नई) में, तिरुनेलवेली में, वाराणसी में)
उत्तर : वाराणसी
ग) ‘भारती’ की बहन का नाम………….था। (भागीरथी, सावित्री, चेल्लम्मा)
उत्तर : भागीरथी

प्रश्न 4: ‘भारती’ को किस बात का विशेष शौक था ?

उत्तर : ‘भारती’ प्राचीन साहित्य के बड़े पारखी थे इसलिए उनको विभिन्न भाषाओं के प्राचीन साहित्य को संकलित करने का शौक था ।

प्रश्न 5: ‘भारती’ के जीवन की किन्हीं पाँच विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर : ‘भारती’ के जीवन की पाँच विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
i) ‘ भारती ‘ मानवतावादी दृष्टिकोण के व्यक्ति थे ।
ii) वह समाज की उन्नति के लिए आपसी मेल जोल को आवश्यक मानते थे।
iii) वह शांति और अहिंसा के पुजारी थे ।
iv ) वह राष्ट्रीयता के पोषक थे ।
v) वह स्वभाव से दानी थे ।

Up Board Solutions for Class 7 Mahan Vyaktitva Chapter 31 सुब्रह्मण्यम भारती. If you have any suggestions regarding सुब्रह्मण्यम भारती, please send to us as your suggestions are very important to us.

CONTACT US :
RECENT POSTS :

This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.

error: Content is protected !!