Solution for SCERT UP Board textbook कक्षा 7 महान व्यक्तित्व ( भारत की महान विभूतियाँ ) पाठ 34 डॉ राजेंद्र प्रसाद solution pdf. If you have query regarding Class 7 Mahan Vyakitva (Bharat ki mahan vibhutiya) chapter 34 Dr Rajendra Prasad, please drop a comment below.
डॉ राजेंद्र प्रसाद
अभ्यास (Exercise)
प्रश्न 1: डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने वकालत क्यों छोड़ी?
उत्तर : डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने देश की सेवा के लिए वकालत की आमदनी से मुंह मोड़ लिया और स्वदेशी आंदोलन में शामिल हो गए ।
प्रश्न 2: चम्पारन सत्याग्रह कब और क्यों किया गया ?
उत्तर : चम्पारन सत्याग्रह 1917 ईo में अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध नील की खेती करने के लिए किया गया ।
प्रश्न 3: उन घटनाओं का उल्लेख कीजिए जिससे डॉ० राजेंद्र प्रसाद की देश भक्ति व देश सेवा का पता चलता है।
उत्तर : डॉ राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा 1906 में युवा बिहारी छात्रों को संगठित कर उनका नेतृत्व करना , अपनी आमदनी का अधिकांश भाग गरीब विद्यार्थियों की सहायता में खर्च करना , स्वदेशी आंदोलन में शामिल होने के लिए वकालत को छोड़ देना , 1917 में चंपारण सत्याग्रह में भाग लेना और एक बार अत्यंत गर्मी में सोनपुर स्टेशन पर लोगों को दौड़ दौड़ कर पानी पिलाना आदि बहुत सी ऐसी घटनाएं हैं जिनसे डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी की देश भक्ति व देश सेवा का पता चलता है।
प्रश्न 4: डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व के किन गुणों ने आपको सर्वाधिक प्रभावित किया उनकी सूची बनाइए।
उत्तर : डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के वे गुण जिनके लिए भारत की जनता ने उन्हें ‘ देशरत्न ‘ उपाधि दी । वे गुण उनके रोम रोम में बसी सत्यनिष्ठा , ईमानदारी , निर्भीकता , देशभक्ति , सहिष्णुता , अमूल्य त्याग और सच्चाई हैं ।
प्रश्न 5: पेन टूटने वाली घटना क्या थी? इससे डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के किस गुण का पता चलता है ?
उत्तर : जब वह राष्ट्रपति भवन में रहते थे तब एक दिन सफाई करते वक्त उनके सेवक तुलसी से हाथी दांत का बना हुआ पेन नीचे गिर गया और टूट गया जिससे उसकी स्याही कालीन पर फेल गई । गुस्से में उन्होंने तुलसी को डांटा और अपनी निजी सेवा से हटा दिया । लेकिन इस बात के लिए उनके दिल में कांटा sa चुभता रहा फिर उन्होंने तुलसी को बुलाया और सर झुकाकर तुलसी से माफी मांगी । इस से राजेंद्र प्रसाद जी की क्षमाशीलता और उनकी महानता का पता चलता है ।
प्रश्न 6: निम्नलिखित में सही वाक्यों के सामने सही (✓) तथा गलत के सामने गलत (X) का चिन्ह लगाइए –
क) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने वकालत से मुँह मोड़ लिया क्योंकि इसमें आमदनी कम थी। (X)
ख) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद एक सफल किसान थे और अंत में देश के प्रथम राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। (X)
ग) अपने विद्यार्थी जीवन से ही डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया करते थे। (✓)
प्रश्न 7: निम्नलिखित घटनाओं को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
- उन्होंने बिहारी युवा छात्रों को संगठित किया।
- डॉ० राजेन्द्र प्रसाद गांधी जी के अनुयायी बन गए।
- चम्पारन सत्याग्रह ।
- वे अपने हिन्दू और मुसलमान दोस्तों के साथ कबड्डी खेलते थे।
- वे भारत के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए।
उत्तर : i) वे अपने हिन्दू और मुसलमान दोस्तों के साथ कबड्डी खेलते थे।
ii) उन्होंने बिहारी युवा छात्रों को संगठित किया।
iii) चम्पारन सत्याग्रह ।
iv) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद गांधी जी के अनुयायी बन गए।
v) वे भारत के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए।
प्रश्न 8: देश के किसी अन्य राष्ट्रपति के विषय में जानकारी इकट्ठी कीजिए और लिखिए।
उत्तर : डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम –
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में एक मुस्लिम परिवार में हुआ । डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था । यह एक वैज्ञानिक थे जिन्होंने एस एल वी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इनके द्वारा 1998 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण भी किया गया इसलिए इन्हे मिसाइल मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है । इसके बाद ये भारत के 11वें राष्ट्रपति बने और 27 जुलाई 2015 को पढ़ाते समय दिल का दौरा पड़ने से इनकी मृत्यु हो गई ।
RELATED POSTS :
Up Board Solutions for Class 7 Mahan Vyaktitva Chapter 34 डॉ राजेंद्र प्रसाद. If you have any suggestions regarding डॉ राजेंद्र प्रसाद, please send to us as your suggestions are very important to us.
CONTACT US :
IMPORTANT LINKS :
RECENT POSTS :
This section has a detailed solution for all SCERT UTADAR PRADESH textbooks of class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8, along with PDFs of all primary and junior textbooks of classes . Free downloads and materials related to various competitive exams are available.